Love vs Career
Story by- jai chaurasiya
"प्यार vs करियर - जब प्यार व्याकुलता (Distraction) बन जाए"
शायद तुमने भी यही सोचा था "सच्चा प्यार कभी धोखा नहीं देगा।" वो मेरे साथ जिंदगीभर रहेगी, और तुमने भी कई ख्याली पुलाव पकाए होगे शायद, लेकिन सच्चाई ये है मेरे दोस्त की कभी - कभी प्यार ही सबसे बड़ा रोड़ा (Distraction) बन जाता है जो हमें लाइफ में आगे बढ़ने से रोकता है।
तुमने करियर को छोड़कर प्यार को चुना, अब तेरा प्यार ही तुझे कमजोर बना रहा है।
अब तुम्हे मैं आगे की पूरी सच्चाई बताता हु....!!!
जब तुम्हे प्यार होगा हर चीज अच्छी लगेगी सुबह शाम मैसेज, कॉल और छोटी छोटी बात भी स्पेशल लगेगी।
तुम पढ़ाई करने बैठे की अचानक से नोटिफिकेशन आ गया, अब तेरे किताब के पन्ने कम और व्हाट्सएप चैट ज्यादा स्क्रॉल हो रही है।
तुमने गूगल खोला MCQs सर्च करने थे पर तुम best love quotes सर्च कर रहे हो।
सब सही चल रहा होता है.... फिर धीरे - धीरे रियलिटी तुम्हारे सामने आएगी। शुरुआत में सब परफेक्ट लगता है। "हमेशा साथ रहेंगे" कभी एक दूसरे को हर्ट नहीं करेंगे।
लेकिन जैसे हे करियर की बात आती है "सवाल बदल जाते है।"
तुम मुझसे ज्यादा पढ़ाई को Importance देते हो?
तुमने मेरा मैसेज देखा Reply नहीं किया?
तुम्हारे पास सबके लिए समय है, बस मेरे लिए हे नहीं है?
और फिर.. तेरा दिमाग पढ़ी से हटकर Guilt में चला जाएगा कि क्या मैं सच में उसे ignore कर रहा हु...!!
अब बता प्यार तुझे सच में आगे बढ़ा रहा है या पीछे धकेल रहा है??
अगर कोई सच में तुझे प्यार करेगा तो वो तुझे तेरे पढ़ाई और करियर से भटकाएगा नहीं।
पर अब सच्चाई देख -
पहले वो कहती थी मै हमेशा तुम्हारे साथ हु, और अब कहती है "तुमने मेरी Importance कम कर दी।"
पहले तेरी मोटिवेशन बनती थी, अब "तेरा Attention टेस्ट करने लगी है।"
पहले कहती थी तू अपने पढ़ाई पे फोकस कर, अब कहती है कि "तू मुझसे पहले अपने सपनो को रखता है।"
क्या यही सच्चा प्यार था..??
पहले बाते होती थी हमेशा साथ रहेंगे, और अब बोलती है कि "अगर तुमने मेरी feeling समझी होती तो ऐसे Behave नहीं करते।
अब ये रिश्ता तेरे मानसिक शांति को भंग कर देगा तू खुद एक लड़ाई में फंस गया जो तेरे अंदर चल रही है।
तू खुद से पूछ "क्या तू सच में खुश है या फिर guilt में जी रहा है।"
असली सच्चाई दिखती है ब्रेकअप के बाद।
तब तुझे ध्यान आयेगा कि तूने कितने साल/महीने guilt में निकाल दिए। अपना कितना समय इस रिश्ते में लगाया जिसमे कुछ हासिल न हुआ तनाव के सिवा।
तब तुझे एहसास होगा कि काश तूने ये वक्त अपने पढ़ाई और अपने करियर को दिया होता तो सीन कुछ और होता।
हमेशा साथ रहेंगे - "ये सिर्फ फिल्मों में होता है असल जिंदगी में ऐसा कुछ भी नहीं होता कोई किसी के लिए नहीं रुकता।"
तू कितना भी loyel रह अगर तेरा future secure नहीं है तो लोग तुझसे बेहतर तलाश लेंगे।
तू खुद निर्णय ले खुद को किस श्रेणी में रखेगा -
जो Brave है और अपने करियर पे फोकस करते है और अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर लेते हैं।
या फिर weak जो कि प्यार के चक्कर में अपना करियर बर्बाद कर लेते है और आखिरी में उन्हें प्यार भी नहीं मिलता।
अगर करियर नहीं बना तो तेरा सालों पुराना प्यार भी तुझे छोड़ देगा, और यदि तेरा करियर सिक्योर रहा तो प्यार तुझे खुद ढूंढ लेगा।
तो अगर तू समझ गया है तो खुद से वादा कर - प्यार के चक्कर में करियर खराब नहीं करना, प्यार और करियर में करियर पहले प्यार बाद में।
ये पोस्ट किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है ये एक सच्चाई है जिससे लगभग सब कभी न कभी गुजरते हैं।
ये बात लड़का या लडकी किसी के लिए भी हो सकती है बस हालात अलग हो सकते है।
अगर तुझे लगता है कि तेरा इससे कोई वास्ता नहीं तो खुद के अंदर झांक शायद कहीं न कहीं तू भी इसमें शामिल है।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's appमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
That's true'
ReplyDeleteJo pyar krega wo guilt nhi dega
ReplyDelete