Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya
Story by- jai chaurasiya
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं बन सकते ..
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं कर सकते ..
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं पा सकते ..
Motivational & Inspirational Article
भगवान् की बनाई हुई सबसे सुन्दर, सबसे यूनिक, सबसे अद्भुत क्रिएशन हैं आप,
पर आप नहीं जानते की आप कौन हैं..
आप सोचते हैं की आपके बस में कुछ नहीं,
आप सोचते है की आपकी किस्मत तय करती है की आप क्या बनेंगे,
आप सोचते हैं की आप केवल एक कमजोर और दुखी इंसान हैं,
जो सपने तो देखता है, लेकिन बेरहम वक्त और हालात उसके सपनो को तोड़ देते हैं .. और आप कुछ नहीं कर पाते,
What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya
लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहूँगा की आप
जी हाँ आप
वो हैं जो अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अपने नियम खुद बनाता है,
अपनी लिमिट्स खुद सेट करता है,
अपनी उड़ान की ऊंचाई खुद तय करता है,
ये कहानी आपके जीने का तरीका बदल देगी! must be read...
आप सबसे अलग हैं..
आपके पास सबसे ज्यादा पॉवर हैं,
आप सोच सकते हैं
आप प्लान बना सकते हैं,
आप एक्शन ले सकते हैं .
आप आजाद हैं, अपना रास्ता चुनने के लिए,
आप आजाद हैं खुद को साबित करने के लिए
ऐसी आजादी भगवान् ने और किसी जीव को नहीं दी
शेर शिकार करता है, और हिरन शिकार बनता है,
भगवान् ने इन्हें ऐसा ही बनाया है
लेकिन आप
मूर्ख से दोस्ती जानलेवा है। बंदर और मछली की कहानी
आप शेर भी बन सकते हैं और हिरन भी बन सकते हैं
क्यूंकि आपको भगवान् ने पॉवर दी है,
अपना रास्ता चुनने की पॉवर
अपनी औकात चुनने की पॉवर
शेर बनने की पॉवर
यां शिकार बनने की पॉवर
अंतिम फैंसला आपका होगा
गलत हैं वो लोग जो कहते हैं की
किस्मत हाथों की लकीरों में होती है
किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं होती
किस्मत तो आपकी सोच में होती है
आपकी सोच ये तय करती है की आपकी किस्मत कैसे होगी,
आप शेर की तरह इस जंगल के राजा बनेंगे या
हिरन की तरह केवल एक शिकार बन कर रह जायेंगे,
इसलिए खुद को पहचानो
अपनी ताकत को पहचानो
तुम किसी से कम नहीं हो
तुम किसी से कमजोर नहीं हो
तुम किसी से पीछे नहीं हो
तुम अगर हारे हो तो केवल खुद से हारे हो वरना
इस जमाने में इतना दम नहीं की वो तुम्हे हरा सके
जाते जाते एक आखिरी बात याद कर लो …
Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya
Motivational & Inspirational Article For All
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं बन सकते ..
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं कर सकते ..
दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं पा सकते ..
Motivational & Inspirational Article
भगवान् की बनाई हुई सबसे सुन्दर, सबसे यूनिक, सबसे अद्भुत क्रिएशन हैं आप,
पर आप नहीं जानते की आप कौन हैं..
आप सोचते हैं की आपके बस में कुछ नहीं,
आप सोचते है की आपकी किस्मत तय करती है की आप क्या बनेंगे,
आप सोचते हैं की आप केवल एक कमजोर और दुखी इंसान हैं,
जो सपने तो देखता है, लेकिन बेरहम वक्त और हालात उसके सपनो को तोड़ देते हैं .. और आप कुछ नहीं कर पाते,
What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya
लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहूँगा की आप
जी हाँ आप
वो हैं जो अपनी किस्मत खुद लिखता है,
अपने नियम खुद बनाता है,
अपनी लिमिट्स खुद सेट करता है,
अपनी उड़ान की ऊंचाई खुद तय करता है,
ये कहानी आपके जीने का तरीका बदल देगी! must be read...
आप सबसे अलग हैं..
आपके पास सबसे ज्यादा पॉवर हैं,
आप सोच सकते हैं
आप प्लान बना सकते हैं,
आप एक्शन ले सकते हैं .
आप आजाद हैं, अपना रास्ता चुनने के लिए,
आप आजाद हैं खुद को साबित करने के लिए
ऐसी आजादी भगवान् ने और किसी जीव को नहीं दी
शेर शिकार करता है, और हिरन शिकार बनता है,
भगवान् ने इन्हें ऐसा ही बनाया है
लेकिन आप
मूर्ख से दोस्ती जानलेवा है। बंदर और मछली की कहानी
आप शेर भी बन सकते हैं और हिरन भी बन सकते हैं
क्यूंकि आपको भगवान् ने पॉवर दी है,
अपना रास्ता चुनने की पॉवर
अपनी औकात चुनने की पॉवर
शेर बनने की पॉवर
यां शिकार बनने की पॉवर
अंतिम फैंसला आपका होगा
गलत हैं वो लोग जो कहते हैं की
किस्मत हाथों की लकीरों में होती है
किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं होती
किस्मत तो आपकी सोच में होती है
आपकी सोच ये तय करती है की आपकी किस्मत कैसे होगी,
आप शेर की तरह इस जंगल के राजा बनेंगे या
हिरन की तरह केवल एक शिकार बन कर रह जायेंगे,
इसलिए खुद को पहचानो
अपनी ताकत को पहचानो
तुम किसी से कम नहीं हो
तुम किसी से कमजोर नहीं हो
तुम किसी से पीछे नहीं हो
तुम अगर हारे हो तो केवल खुद से हारे हो वरना
इस जमाने में इतना दम नहीं की वो तुम्हे हरा सके
जाते जाते एक आखिरी बात याद कर लो …
“सफ़र में मुश्किलें आयें – तो हिम्मत और बढती है
कोई अगर रास्ता रोके तो जुर्रत और बढती है,
अगर बिकने पे आ जायो – तो घट जाते हैं दाम अक्सर
न बिकने का इरादा हो तो कीमत और बढती है,,,”
अगर आपको यह article उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। आप अपनी राय, सुझाव या विचार हमे comments के माध्यम से जरूर भेजे। और अपने दोस्तों को भी हमारा ब्लॉग Hints for life & love पढ़ने के लिए प्रेरित करे। और इसी प्रकार के life changing artical को पड़ने के लिए हमें follow (subscribe) जरुर करे !
हमारे Facebook पेज से जुड़ने के लिए -Facebook
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment