क्या करते हो..??
Story by- jai chaurasiya
हम कहीं भी जाए लोग हमसे पूछते है
क्या करते हो...??
ये इसलिए नहीं को सचमुच जानना चाहते है आपके बारे में..
वो केवल आपको परखना चाहते है।
ना ही इसलिए कि वो आपकी परवाह करते है,
बल्कि वो आपकी औकात देखना चाहते है।
वो जानना चाहते है कि
तुम नौकरी करते हो तो कैसी है
सरकारी है तो, ओहदा क्या है,
निजी है तो, वेतन कितना है।
किसान है तो जमीन कितनी है,
और व्यापार है तो कितना फैला है।
केवल ये पूछकर वो तुम्हे परखते है कि तुम कितने सम्मान के पात्र हो।
अगर ये सब नहीं,
तो वो ये भी पूछेंगे कि पढ़ाई कितनी की
तैयारी कर रहे हो तो कब से
और पूछेंगे कब तक उम्मीद है...
वो इसलिए नहीं कि वो सचमुच तुम्हारी फिक्र करते है, वो इसलिए कि वो तुम्हारी छवि बना पाए और समाज में तुम्हारी व्याख्या अपने शब्दों में कर पाए।
यदि तुमने इन सब का उत्तर सटीक दे दिया,
यदि उन्हें तुम्हारी औकात ज्यादा लगी
तो वो ज्यादा बात न करते हुए चुपचाप निकल जाएंगे अपने रस्ते....
लेकिन जब उन्हें तुम्हारी औकात कम लगेगी या की तू कुछ नहीं करता तेरे पास आय का साधन नहीं है..
तो वो तुझे झूठी तसल्ली देगे
और मन ही मन खुश होंगे, और आगे चल देंगे।
अरे वो तुझे अपने सामने नीचा दिखाना चाहते है, तुम इस चीज को समझ बिंदास बोल जवाब दे हर प्रश्न का वो तुझे कुछ देकर नहीं जायेंगे न हे तेरा कुछ बिगड़ पाएंगे बस तेरी परिस्थिति जो कभी भी बदल सकती है का मजाक उड़ाएंगे।
तुम्हे खुद को खुश रखना है, यदि समाज के चक्कर में पड़े तो तुम फिर उस भागदौड़ में शामिल हो जाएगा जो तुम्हे नहीं चाहिए थी। यदि तुम्हे लगता है कि तुम थोड़े में खुश रह सकता है, तो किसी को दिखाने के लिए बस तुम्हे अपने आराम को हराम नहीं करना है।
इसलिए समाज और वो लोग जो तुम्हे केवल परखना चाहते है तुम्हारी औकात जानना चाहते है तुम्हे उससे परेशान नहीं होना है, तुम्हे ऐसे लोगो से फर्क नहीं पड़ना चाहिए। अपने हालातों से डरना नहीं है बस कोशिश करना है कि ये बेहतर हो, और अपनी परिस्थितियों को बदलने के लिए जान लगा देनी है लेकिन तब तक, जब तक कि तुम्हे ये न लगने लगे कि तुम अब सही जगह में हो।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Baat to sahi hai
ReplyDeleteRelative mc puchte hai
ReplyDelete