Hindi love story -2
Story by- jai chaurasiya
जब हम अलग हुए मुझे अपना पूरा अतीत मेरे सामने दिखा और शायद उसे भी वो पहली मुलाकात याद आई होगी, वो बाते याद आई होगी जो हमने इतने दिनो में की थी। या फिर उसे वो वादे तो याद आए ही होगे जो उसने मुझसे किया था। या फिर ये भी हो सकता है उसे कुछ याद ही न रहा हो। इतना पुराना रिश्ता था हमारा शायद गहरा नहीं था। काश उसे वो लम्हा याद होता की उसने कहा था हमे केवल मौत ही जुदा करेगी पर उसे कुछ याद नही था।
मैने सोचा क्या ऐसा हो सकता है कि 5 साल पुराना रिश्ता एक पल में खत्म हो जाए।
मैने उससे इसका कारण नहीं पूछा क्योंकि कारण मुझे पता था और मैं उससे कारण जानकर और शर्मिंदा नहीं करना चाहता था।
हम दोनों ने साथ में कॉलेज में थे, दो साल कॉलेज में साथ रहे, उसके साथ मुझे ज़िंदगी आसान लगने लगी, मुझे उसी समय से लगने लगा था कि वो ही मेरी हमसफर है। फिर कॉलेज खत्म होने के बाद मैं शहर लौटा और नौकरी की तैयारी शुरू की उसने उसी शहर में रहकर तैयारी शुरू की।
शुरुआत में हमारी रोज घंटों बाते होती, मै उससे मिलने भी जाता... कुछ दिनों बाद बातों का सिलसिला अचानक से कम हुआ, और मिलना तो न के बराबर हो गया मुझे लगा पढ़ाई को लेकर व्यस्तता बढ़ गई।
उसके बैंक के एग्जाम क्लियर हुए, उसने मुझे बताया मै बहुत खुश था, मैं उससे मिलने उसके शहर गया लेकिन हमारी मुलाकात न हो पायी।
मुझे अच्छा नहीं लगा मै उस रात वही रुका और सवेरे उसके हॉस्टल गया तो पता चला वो घर निकल गई, अब मेरे अंदर एक अजीब सी बेचैनी ने घर कर लिया। मुझे लगा शायद कोई जरूरी चीज छूट रही है, मै बस रोया हे नहीं।
उससे फोन में बात हुई तो उसने बताया कि पापा ने घर बुला लिया था....
कोई परेशानी हो तो बताओ...??? मैने पूछा
उसने कहा तुम पढ़ाई पे ध्यान दो और मैं तुमसे मिलने आऊंगी।
एक रोज सुबह उसका फोन आया कि वो मेरे शहर में है और उसे मुझसे मिलना है, मै तो समय से एक घंटे पहले जगह में पहुंच गया। उसके आते हे मुझे लगा मै उसे गले से लगा लू लेकिन उसके हाव भाव देखकर हिम्मत न हो पाई। उसने बोला तुम्हे कुछ बताना है।
क्या तुमने हमारे बारे में घर में बात की..?? मैने पूछा।
तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ..?? उसने पूछा
इस बार भी कुछ नंबर से रह गया पर मैं कोशिश तो कर हे रहा हु....!!
खैर तुम कुछ बता रही थी...!!
मेरे पापा से मेरी शादी पहले से तय कर दी थी उनके दोस्त का लड़का है वो भी मेरे साथ ही काम करता है....!!
तुमने हां कर दी...??? मैने पूछा
मैं कुछ बोल नहीं पाई, तुम्हारे बारे में भी बता नहीं पाई। मुझे लगता है हमारा साथ यही तक था।
जैसा तुम्हे ठीक लगे...! मैने कहा
और हमारा साथ खत्म हो गया, मैने कभी कोशिश न की उसके बारे में जानने की लेकिन भुला आज भी नहीं जा सका।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Why ur always sad
ReplyDeleteLadkiya hamesa behtar ki talash me rahti hai
ReplyDeleteLadka piche rah gya
ReplyDeleteAlways focus on your career
ReplyDelete