क्या सही क्या गलत!
Story by- jai chaurasiya
क्या पता क्या सही है क्या गलत है।
अब जब उसको तुमसे इश्क ही नहीं है तो उसे क्यों रोक रहे हो..??
जायज़ है क्या ये जो तुम कर रहे हो..??
तुम खुद को तो तकलीफ दे ही रहे हो,
और उसे भी तकलीफ पहुंचा रहे हो।
मैं जनता हूं कि थोड़ा मुश्किल होता है इन हालातों से बाहर निकलना
लेकिन क्या सही होगा एक ही जगह पर अटक के रहना।
आज नहीं तो कल
ये सब खत्म हो जाएगा
ये सारे लम्हे राख हो जायेगे , सब खाक हो जाएगा
धूल खा कर सब मिट्टी में मिल जाएंगे।
तुम पछताओगे, उसको भी अपराध बोध कराओगे...
तुम कुछ भी करो उसके दिल में जगह नहीं बना पाओगे।
न चाहते हुए भी तुम हद से आगे गुजरते जाओगे
पर क्या मतलब जब कुछ नहीं पाओगे
जबरदस्ती ये रिश्ता निभाओगे
और अंत में मर जाओगे।
उसे भी , खुद को भी
सब खो दोगे,
कुछ नहीं पाओगे
मर जाओगे...
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
😯😯
ReplyDelete😯😯
ReplyDelete