फिर मिलने आओगी न..
Story by- jai chaurasiya
"कुछ बोलोगे"...?? या यूं हे बैठे रहोगे
"क्या बोलूं यार", तुम्हारा मूड ठीक नहीं लग रहा...
तुम बस बाते बनाओ...
"तुम्हे बता दूं कि" लड़के ने मुझे पसंद कर लिया है... और
और क्या...??
घर में भी लड़का सबको पसंद है..!
मुझे लगा तुम्हे भी पसंद आ गया..
मेरी तो प्रॉब्लम ही सॉल्व हो जाती😋
तुम ऐसे है करोगे तो किसी बार सच में किसी को हां करके चली जाऊंगी...??
"तुम मेरे लिए सीरियस भी हो या केवल मैं हे अकेले कोशिश करती रहूं"...
मैने बहुत मुश्किल से मना किया है...
अब तो मेरे पास बहाने भी नहीं बचे है..!!
तुम्हे कितना भी समझाओ
तुम हर वक्त मजाक के मूड में ही रहते हो..!
"क्या करूं मैं".....
तुम मेरे साथ चलोगी नहीं....
और तुम्हारे घरवाले मुझे अपनाएंगे नहीं...!
मनाओगे तब तो, बोलने बस से कुछ नहीं होता...
गुंडे है यार तुम्हारे घर वाले पहले ही मुश्किल से बच पाया हु...!!
तो क्या डरकर छोड़ दोगे मुझे...??
अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है...!!
क्या सच में भागने के सिवा कोई रास्ता नहीं है...??
शायद नहीं...!!
मुझे तो रोना आ रहा...
तुम्हारी फिक्र है नहीं तो कब की भाग चलती तुम्हारे साथ...!!
यही आखिरी रास्ता है
तुम सोच लो.....??
"अब मुझे जाना होगा..!!"
"फिर मिलने आओगी न"..??
"शायद हां"..!!
"शायद" कहोगी तो उम्मीद दे जाओगी
हो सकता है मै वही चाहती हूं
यार तुम इतना "उलझाती" क्यूं हो
तुम पहले से हे "उलझे" हुए हो
तो "सुलझा" दो
"कोशिश" तो की थी
एक आखिरी बार फिर सही
"आज वक्त नहीं है"
"तभी तो पूछा"
क्या...??
"तुम फिर से मिलने आओगी न"
वो फिर नहीं आई, शायद मेरे भले के लिए वो डरती थी केवल मेरे लिए शायद उसे डर था मेरे साथ कुछ बुरा न हो।
मैने कुछ सालों बाद देखा एक मॉल के बाहर बड़ी गाड़ी से उतरते हुए, दोनों काफी खुश थे। उसने मुझे नहीं देखा लेकिन मैने उसे देखा और देखता ही रहा, तब मुझे एहसास हुआ कि उसके घरवाले मुझे क्यूं नहीं पसंद करते थे। यदि मेरे पास भी बड़ी गाड़ी होती तो शायद वो पसंद करते लेकिन मैं खुश था उसके लिए की अच्छा ही हुआ वो "फिर से मिलने नहीं आई"।
मंजिल उसकी थी रास्ता भी उसका था
मैं अकेला, सारा काफिला उसका था..।
साथ में चलने की सोच भी उसकी थी..
और बाद में रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था....!
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Sahi bat hai bhai
ReplyDeleteIsiliye kamane pe dhyan do ladki khud aa jayegi
ReplyDeleteJai ji kitni bar dil toda apne
ReplyDeleteKitna pyara likhate ho yaar
ReplyDeleteI want to meet you...
ReplyDelete