तुम बहुत प्यारी हो..??
Story by- jai chaurasiya
"तुम बहुत प्यारी हो"🥰
आज अचानक क्यों बोल रहे हो?
बस मुझे लगा तुम सुनना चाहती हो
तुम हमेशा सही कैसे होते हो
क्योंकि मैं तुम्हे समझता हु
पर मैं तुम्हे उस नजरिए से नहीं देख पाती
मैं ये भी जानता हूं
और क्या जानते हो तुम
यही की तुम फिर भी मुझसे सुनना चाहती हो
क्या...??
की तुम बहुत प्यारी🥰 हो
अब बस भी करो मुझे तुम्हे कुछ बताना है
चुप...
मुझे वो भी पता है...
क्या...??
तुम्हारे घर वाले नहीं माने...
तुम्हे कैसे पता..??
तुम्हारे आते ही पता चल गया था...
अब क्या करेंगे😐..??
तुम बताओ, मुझे तुम्हारा जानना है...
मैं तुम्हे नहीं भूल पाऊंगी😔...
मुझे एक और बात पता है..
वो तुम्हारे पापा के दोस्त का लड़का है...
मेरे घर वाले कभी नहीं मानते...
तुमने कोशिश भी नहीं की...??
😭😭😭😭
एक बात बताऊं...
😭😭😭😥
तुम रोते हुए और भी प्यारी लगती हो!
तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो..??
मैं तो तुमसे प्यार करता हूं..!!
चलो चलते है यहां से..
कहा...??
तुम्हे आखिरी बार घर छोड़ देता हूं..
हूं...
⛪- ठीक है तुम अपना ख्याल रखना!
एक आखिरी बात बोलूं...
हूं...
तुम मुझे भूल जाना, और
और क्या....
मै तुम्हारे घर में सबको पसंद आया काश तुम भी मुझे पसंद कर लेती...!!
मतलब...???
तुमने मुझे न पसंद करके भी मुझे ही पसंद किया...!!
तुमने मुझे इस काबिल तो समझा होता
मुझपे इतना भी भरोसा नहीं था..!!
वो बात नहीं है....
अगर तुमने मुझसे सच बोला होता तो,
तो शायद वो बात न थी
तुमने मुझसे झूठ बोलकर
मेरे इश्क का भ्रम तोड़ दिया।।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Sort and sweet
ReplyDeleteGirls are cheater
ReplyDeleteSab ek jaise nhi hoti
Delete😑😐😐😐
ReplyDeleteGirls apne pyar ke liye stand nahi leti
ReplyDelete