क्या मिला लाइफ में??
Story by- jai chaurasiya
अगर मैं पूछूं आपसे की क्या चाहिए था आपको लाइफ में या क्या मिला.....???
और जो चाहिए था क्या इसके लिए भरसक प्रयास किया या किस्मत में छोड़कर जाने दिया, आपने अपने प्यार को पाने के लिए उतनी ही कोशिश की जितनी कैरियर के लिए, या करियर के लिए उतनी कोशिश की जितनी प्यार के लिए...
क्या आपके पास इसका जवाब है और क्या आप ईमानदारी से बोल सकते है की ये चाहिए था या ये मिला, और जो मिला क्या उससे खुश हो या कुछ मनपसंद चीजों को पाने की कोशिश न करने का मलाल(अफ़सोस) है।
जिंदगी में कोई कितना भी सफल हो जाए हर व्यक्ति को कुछ न कुछ मलाल(अफसोस) रह जाता है...
हा जिसने जिंदगी मौज में गुजारी उसे कैरियर न बनने का मलाल जो सफल हो गया उसको भी जिंदगी में कई चीजे पीछे छूट जाने का मलाल।।
अगर आज मुझसे कोई पूछे की मुझे क्या चाहिए अपनी जिंदगी में। मेरा एक ही जवाब रहेगा...
"मुझे बस अफसोस नहीं करना किसी भी चीज का"
मुझे कोई अफसोस नहीं चाहिए कोई काश नही चाहिए ये नही चाहिए की मैने ऐसा क्यों नही किया या काश ऐसे करता तो ऐसा हो सकता था।
पढ़ाई करनी थी कर ली मनपसंद स्कूल छूट गया ठीक है, मनपसंद कॉलेज में जाने का प्रयास किया नही मिला ठीक है।
प्यार करना था कर लिया,
इस बीच दिल टूट भी गया तो ठीक है।
जो लड़की पसंद थी, आखिरी तक उसको जीवन में लाने का प्रयास किया
इस बीच थोड़ा जलील हुए ठीक है।
सपने जीना था जी लिया,
इस बीच थोड़ा मरना भी पड़ा तो ठीक है।
जिंदगी में कुछ सपने थे कुछ अपने कुछ परिवार के,
पूरा करने की कोशिश की, बाद में नाकामयाब रहे ठीक है।
दोस्त बनाने थे, बना लिया
नाम कमाना था कमा भी लिया
इसी बीच खुद को थोड़ा खोना पड़ा तो ठीक है।
जो चाहिए था वो नही मिला
न प्यार मिला
न व्यापार जमा
न ढंग की नौकरी मिली अभी तक
पर जो भी है ठीक है...।।
लेकिन कोशिश जारी है और ये कोशिश मरते दम तक चलती रहेगी जब तक सब कुछ ठीक नही...
अच्छा नहीं हो जाता....
बस सिकवे नही चाहिए जिंदगी में
कोई अफसोस नहीं चाहिए..
कोई काश नही चाहिए..
आखिरी में जब पीछे मुड़कर देखू तो कोशिश न करने का मलाल नहीं चाहिए....
और जब भी मैं अपनी जिंदगी के पन्ने पलटाऊ तो कह सकूं....
"कमाल की तो थी यार ये जिंदगी"
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Life is unforgettable
ReplyDeleteMeri jindagi to bekar hai
ReplyDelete