Posts

Showing posts from 2025

Conversation between he & she.

Image
Story by- jai chaurasiya She - क्या सोचा फिर...??? He - सोचना क्या है... मै तुम्हे प्रेम करता हूं और मैं इसमें कोई समझौता नहीं करना चाहता। She - तो क्या करने का सोचा है..??? He - अभी फिलहाल ऐसा कुछ सोचा नहीं है...         लेकिन यदि तुम भी चाहो तो कोई हमे अलग नहीं कर सकता। She - मुझे नहीं लगता कि कुछ हो पाएगा सब कुछ खत्म हो चुका है।  और पा लेना ही प्रेम नहीं होता...!! अमर प्रेमी वही हुए जिनका अंत वियोग था मिलन नहीं।  राधा - कृष्ण को ही देख लो....!! He - मैं प्रेम में असफल होकर कोई अमर कहानी या कविता नहीं बनना चाहता... बल्कि मुझे प्रेम में सफल होकर उम्मीद भरा उदाहरण बनना है। अब तुम मुझे पागल समझो या स्वार्थी मेरी चाहत तो बस यही है कि मैं तुम मेरी हो जाओ  और हमारे प्रेम का अंत न हो..!!  She - तुम्हें दुनिया की तरह महान नहीं बनना क्या..?? He - वो कैसे...?? She - अपने इक्षाओं की कुर्बानी देकर...!! He - मुझे कोई महानता का उदाहरण नहीं बनना, मुझे सिर्फ तुमसे मतलब है लोग मेरे बारे में क्या सोचते है फर्क नहीं पड़ता। She - क्या चाहते हो...?? He - सिर्फ तुम्ह...

Take some time to understand yourself.

Image
Story by- jai chaurasiya जब मन उलझन में होता है, तो हम बाहरी दुनिया से अलग होने लगते है, हम लोगों से कटने लगते है हमे अकेलापन पसंद आता है। क्योंकि लोगों की उपस्थिति हमारी सोच में व्यवधान डालती है हमारा मन चाहता है नितांत एकांत जहां हमारा मन केवल स्वयं की सुने और हम बस शांति से सोचना चाहते है। हम सही गलत कुछ भी सोच रहे हो, उस पल बस वही चलता रहता है हमारा मन गहन चिंतन में डूबा होता है और घंटों तक ये सवाल जवाब मन में चलता रहता हम खुद को ही गलत या सही साबित कर रहे होते है। अपने मन में चल रही इस प्रक्रिया में अभिभाषक भी हम है और आंकना भी हमे स्वयं को ही है । हम खुद को एक निष्कर्ष तक पहुंचाना चाहते है और शायद बाद में वही हमे अच्छा महसूस कराता है।  कभी हम खुद को चोट पहुंचाते  तो अगले पल मरहम लगाते प्रतीत होते है। कभी हम स्वयं को ही गुनहगार बताते है तो अगले पल खुद के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते है। ये मन एक उधेड़बुन में रहता है लेकिन ये मात्र स्वयं की सुनना चाहता है। हम खुद के साथ रहना चाहते है खुद से ढेरों बाते करना चाहते है, जिसमें सवाल और जवाब दोनों ही अपने हो। खुद को सम्हालना हो या ...

Kya Mujhe bhi Tumse Sacha pyar nahi tha.

Image
Story by- jai chaurasiya हमे अलग हुए एक अर्शा हो गया... तुमने मुझसे बेहतर को पा लिया... शायद इसलिए मुझे छोड़ दिया... तुम्हे मुझसे सच्चा प्यार नहीं था..।। लेकिन आज मैं सोचता हूं कि... क्या मुझे तुमसे सच्चा प्यार था...?? सोचा था तुम्हारे अलावा किसी से बात तक नहीं करूंगा... मगर वक्त बीता किसी और से बात करनी पड़ी ... उसके साथ रहना पड़ा... और शायद अंत में उसका होना पड़ेगा... क्या मुझे भी सच्चा प्यार नहीं था..??? तुम्हारे बाद कई लोग मेरी जिंदगी में आए मैने कई बार चाहा कि मैं उनका हो जाऊं लेकिन इस दिल ने मुझे इजाजत नहीं दी ये मेरे पास रहकर भी सदैव तुम्हारे पक्ष में रहा। लेकिन मैने कई लड़कियों से बात की... उनमें भी मैने तुम्हे ही ढूंढा... क्या मेरे किसी और के हो जाने से ये मेरा प्यार जो तुम्हारे लिए था झूठा हो जाएगा..?? ये जिंदगी काफी लंबी है मै चिंतित हूं कि कही ऐसा न हो कि मैं किसी और का हो जाऊं...!! और शायद मैं चाहता हूं किसी और का होना या किसी को अपना हमसफर बना लेना... कब तक ये बोझ (शायद इसे बोझ कहना सही नहीं होगा) को लेकर चलूंगा...! क्योंकि जब तुमको ही मैं याद नहीं तो मै क्यों इन यादों को...

The promise.

Image
Story by- jai chaurasiya मुझे आज भी वह रात याद है जब मेरी ज़िंदगी ने एक अलग मोड़ लिया था। उस रात भारी बारिश हो रही थी। लोग अपने घरों की ओर भाग रहे थे। मैं किसी कैफ़े की मेज़ पर बैठा किसी का इंतज़ार कर रहा था। अचानक, बारिश में भीगी हुई एक लड़की अंदर आई, हालाँकि उसकी आँखों में आँसू थे, लेकिन वह ठीक दिख रही थी। वह मेरे सामने आकर बैठ गई। मैंने उसे टिश्यू देते हुए पूछा, “तुम कब जा रही हो?” “फ़्लाइट चार घंटे बाद है”, उसने धीमे स्वर में जवाब दिया। “बस अपने पिता से पूछो या... या यूँ कहें कि उन्हें मनाओ कि क्या तुम यहाँ रह सकती हो?”, मैंने जवाब दिया । “मेरा पूरा परिवार शिफ्ट हो रहा है। मेरे लिए यहाँ रहना संभव नहीं है।” उसने जवाब दिया। “तो हमें इसे यहीं खत्म करना होगा। हमारे जो सपने थे, जो योजनाएँ हमने साथ मिलकर बनाई थीं, उन सभी चीजों को भूल जाना होगा जैसे कि वे कभी अस्तित्व में ही न हों, है न?”, मैंने पूछा। उसकी खामोशी ने मुझे उसका जवाब बता दिया। वह अचानक खड़ी हो गई और मेरे हाथों को कस कर पकड़ते हुए बोली, "मुझसे वादा करो कि हम जहाँ भी होंगे, एक दूसरे को कभी नहीं भूलेंगे। मुझसे वादा करो कि...

Aadat pad gayi hai.

Image
Story by- jai chaurasiya इस समय अक्सर जब मैं अपना काम खत्म करके रात को बिस्तर में जाता हु, तो अचानक से बहुत से ख्याल दिमाग में आ जाते है, और मैं एक अजीब सी उधेड़बुन में फंस जाता हु, और चाहकर भी कई घंटों तक सो नहीं पता हूं ख्याल सोने नहीं देते। जिंदगी के सवालों में मेरा मन उलझ जाता है, और इसी उलझन में सारी रात नींद नहीं आती  मन में हजारों सवाल उठते है ये सवाल खुद से है कि  जिंदगी हमे जहां ले जा रही है, क्या सच में मुझे वह जाना था। ये सब जो हो रहा है मेरे जीवन में  शायद मैने तो ऐसा नहीं सोचा था  फिर भी मैं बहाव में बहता जा रहा हूं क्या मेरा कोई सपना नहीं था  था तो मैं क्यों कोशिश नहीं कर रहा हूं। सच तो है कि खुश नहीं हूं मैं, ये बेचैनी बताती है कि शायद मैं सही जगह पर नहीं हूं मुझे कही और होना था ऐसा महसूस होता है। एक अजीब उलझन रहती है कि क्या मुझे जो होना था उसके लिए मैने पूरी कोशिश की थी या कमी है प्रयास में और ऐसे ही उधेड़बुन में लगा रहता है मन मेरा। मन में हजारों विचार आते है.. अपने अंदर हे जंग चल रही होती है क्या ये सब कभी बदलेगा या जिंदगी यूं ही चलती रहेगी बस...

Phir Se milna, Ek nayi suruaat.

Image
Story by- jai chaurasiya सात साल हो गए, जब मैने उसे आखिरी बार देखा था, सात साल, जो मेरे लिए नए अनुभव और बदलाव लेकर आए थे, और जो मुझे वो इंसान बन चुके थे, जो मैं आज हूं, लेकिन जितना वक्त गुजरता गया यादों ने अपनी जगह दिल में बनाए रखी, वो बातें, वो हंसी, वो पल जो हम दोनों ने साथ में बिताए थे कभी भी पूरी तरह मेरे दिल से नहीं गए थी। एक दिन जब मैं अपनी पुरानी चीजों को सहेज रहा था, मेरा ध्यान मेरी पुरानी किताबों पर गया जो कि मुझे बेहद पसंद थी, जैसे ही मैने किताब खोली एक पुरानी तस्वीर नीचे गिरी, वो तस्वीर हमारी थी, जब हम NSS के कैंप गए थे हम दोनों आमने सामने खड़े थे, और मुस्कुरा रहे थे जैसे हम दोनों के बीच एक ही दुनिया थी, ये तस्वीर हमारे दोस्ती का सबसे खूबसूरत पल था, वो पल जब हम दोनों की दुनिया एक ही थी, और हम साथ में बहुत खुश थे।  जैसे ही मैं आगे बढ़ा एक दूसरी किताब जिससे एक सूखा गुलाब गिरा जो शायद तुमने मुझे प्रपोज करते समय दिया था, तुमने कैफे में सबके सामने अपने घुटनों पे आकर मुझे गुलाब देकर प्रपोज किया था। वो दिन 25 मई आज भी याद है मुझे, कैसे तुमने मुझे सरप्राइज़ किया। और ऐसी कई तस्वी...

जो तुम न मिलती।

Image
Story by- jai chaurasiya कभी कभी मैं सोचता हु  तुम जो न मिली होती तो क्या होता...?? ? नहीं समझ पाता मै प्रेम का अर्थ सही मायनों में...!! ना ही जान पाता मैं स्वयं को  इतने सलीके से...!! नहीं लिख पाता मै पन्ने भर भर कर प्रेम पर, तुम न मिलती तो न समझ पाता, न जान पाता  न कह पाता इस प्रेम को..!! मुझे लगता है मै जो हूं  तुम्हारे प्रेम का ही असर है शायद तुमने मुझे बदल दिया। तुमसे मिलने से पहले मुझे धैर्य का एक काम न आया -  मैंने कभी अच्छी चाय नहीं बनाई न ही मेरी मैगी में कभी स्वाद आया.... मैने कभी धीमी गति से गाड़ी नहीं चलाई मुझसे कभी नहीं हुआ कि मैं सब्जी चुनूं... फर्क कर पाऊं अच्छी और खराब भिंडी में। तुमसे मिलने के बाद ही... मैने सब्र करना सीखा क्योंकि... प्रेम में धीरज का होना ज़रूरी है...! मैंने इंतजार करना सीखा  कैसे किसी का घंटों इंतेज़ार करना भी सुखद अनुभव हो सकता है..!! तुमसे सीखा की दूसरे का खुश रहना  कैसे हमे खुशी देता है...!! मैने ख्याल रखना सिखा  कैसे प्रेम हमे बदल देता है..!! अगर तुम न मिली होती तो.. शायद मैं ये भी नहीं लिखता.. मेरी लिखावट ह...

Love and emotions

Image
Story by- jai chaurasiya हम जिससे प्यार करते है, या जिसे पसंद करते है उससे भी हम अपनी सारी भावनाएं, डर और दुःख साझा नहीं कर पाते। नहीं बता पाते हम उन्हें जब हमे उनकी बहुत ज्यादा याद आती है, बस उन्हें बेवजह संदेश भेजकर परेशान करते है उनसे बेफिजूल की बाते करते है, यूं ही बाते दोहराते रहते है। वो कुछ पल के लिए भी ओझल हो जाए तो मन व्यथित हो जाता है बेकार की आशंका में डूब जाता है, यदि सपने में भी कुछ गलत दिख जाए तो उससे रात भर नींद नहीं आती सारी रात बस उन्हीं के बारे में सोचते हुए कटती है कब सुबह हो और सुप्रभात का संदेश आए। हमे खुद से ज्यादा उनकी फिक्र रहती है, हम खुद से ज्यादा उनकी सलामती और खुशी की प्रार्थना करते है । उनकी चेहरे की खुशी हमारे दिल को सुकून पहुंचती है। और यदि वो परेशानी में हो तो मन बेचैन हो जाता है लगता है कि कैसे सब ठीक कर दिया जाए, काश ये परेशानी मेरे हिस्से आती या फिर मै क्यों वहां नहीं हूं। उनको परेशान जानकर हम बेवजह परेशान हो जाते है, हमारी नींद और भूख दोनों खत्म हो जाती है हम केवल उनकी खैरियत सुनना चाहते है। और जब पाते है असमर्थ खुद को उनकी मदद कर पाने में तब हमें ख...

तुम मुझे पढ़ती होगी।

Image
Story by- jai chaurasiya दुःख सोचता हूं दिन रात इसलिए दुःख को आकर्षित करता हु - अपनी ओर  सुख का सभी पर्याय दूर रहता है मुझसे... जैसे कि प्रेम और प्रेम की कल्पना...!! मुझे पता है तुम आज भी मेरे बारे में सोचती होगी.. सोचती होगी और ढूंढती होगी मुझे मेरे... कहानियों में मेरी लिखावट में....!! मैं जनता हूं कि जब भी "तुम मुझे पढ़ती होगी" ये जानने की कोशिश करती होगी कि... हर दिन कैसा महसूस करता हूं कैसे जी रहा हूं मैं?? मुझे पता है तुम्हारा सबसे बड़ा डर ये होगा की कही मै तुम्हारे दायरे से बाहर तो नहीं आ गया..?? या फिर तुम्हे भूल तो नहीं गया..?? तुम मुझे शायद इसलिए भी पढ़ती होगी कि  ये दर्द जो मैं लिखता हु ये तुम्हारे दिए हुए है जबतक मैं दर्द लिखता रहूंगा तुम्हारी हमदर्दी रहेगी मुझसे  और घमंड रहेगा खुद पर और बेपरवाह रहोगी तुम और जिस दिन मैं तुम्हारे दायरे से बाहर आ जाऊंगा.. उस दिन कुछ तो टूटता हुआ महसूस करोगी तुम.... और तुम्हे मेरा लिखना अप्रत्याशित चोट पहुंचाएगा। तुम्हारे अंदर एक खींझ उठेगी जिसे तुम बयां नहीं कर पाओगी और तुम एक अनचाही चिंता में डूब जाओगी की क्या तुमने पूरी तरह से...

खोता हुआ मैं।

Image
Story by- jai chaurasiya धीरे धीरे वो इंसान बनता जा रहा हूँ... जो मैं कभी बनना ही नहीं चाहता था। "खोता हुआ मैं" मैं धीरे धीरे वो इंसान बनता जा रहा हूँ, जो शायद मैं कभी बनना ही नहीं चाहता था। आज मैं आईना देखता हूं और खुद से ही नज़र चुराता हूं, खुद की परछाई को पहचान नहीं पता हूं। पहले सपनो के पीछे भागने वाला मैं, आज हकीकत से भागता जा रहा हूँ। कभी जो सवाल मुझे जागते थे, अब उनपर खामोश होता जा रहा हूँ। पहले जज्बातों से भरा दिल मेरा  अब कठोर होता जा रहा हूं। पहले खुश था, इसलिए हस्ता था अब हंसी भी बनावटी हैँ। पहले मेरे दोस्त हुआ करते थे  अब मैं खुद दोस्ती के लायक नहीं जो दोस्ती मे जान देने को तैयार रहता था वो केवल नाम की दोस्ती बची हैँ। मैं जो पहले गलत को गलत और सही को सही कहने की ताकत रखता था आज कुछ लोगो को खुश रखने के लिए  बदल गया हूँ मैं। किसी के बातो से दिल ना दुखे इसलिए मैंने खुद को बदल लिया दुनिया के रंग मे न रंग जाऊ इस डर से  चेहरे पे एक मुखौटा पहन लिया। मैं जिसने कभी किसी से कोई ईर्ष्या नहीं रखी आज अपने ही प्यार को बर्बाद करने पे तुला हु मैने अपना चरित्र खो दिया है श...

देर हो जाती है।

Image
Story by- jai chaurasiya हम कुछ ही लोगों के बारे में लिखते है जिसने हमें बहुत ज्यादा प्रभावित किया हो या की असीमित प्यार किया हो, या की दुःख दिया हो, जिंदगी में बहुत से लोग आते है और चले जाते है पर कुछ लोग कभी नहीं जाते वो बस जाते है, हमारे दिल के एक कोने में घरौंदा बनाकर।  वो दिन मुझे आज भी याद है.. मैने उसे बस स्टॉप पे ड्रॉप किया  और वापस मुड़कर भी न देखा  मुझे जल्दी थी जाने की शायद..!! मै समझ नहीं पाता क्यों मैं हमेशा जल्दी में रहता हु..?? जल्दी में अक्सर छूट जाती है चीज़ें  छूट जाते है लोग.... और हो जाती है देरी..!!! उसकी मेरी हाल ही में दोस्ती हुई  हमने साथ में एक लंबा सफर तय किया हमने काफी बातें की या बहुत कुछ था उसके पास जिसे उसने मुझसे साझा किया.... मैने भी उससे बात करना नहीं बंद किया  मुझे उसकी बातें अच्छी लग रही थी कैसे उसने मुझ पर भरोसा करके सारी बातें साझा की मुझे भी सुनने में बहुत अच्छा लग रहा था मैने उसके आधे दुःख को जान कर अपनी आधी समस्या को भूल दिया...!!! वो इतनी मासूम सी लड़की कितनी मासूमियत से हर बात मुझसे सांझा कर रही थी... और मैं भी उतनी...

प्रेमिका...!!!

Image
Story by- jai chaurasiya तुम कैसे हो...?? तुमने सुबह से कुछ खाया भी या नहीं...?? तुम्हारा एग्जाम कैसा गया...?? कुछ पैसे चाहिए हो तो बताना...?? तुम ठीक तो हो...?? ये सब सवाल केवल प्रेमिकाओं ने पूछो। तुम्हारे संघर्ष की साथी रही प्रेमिकाएं और तुम्हारे सुख दुख में साथ दिया। उन्होंने तुम्हारी कामयाबी के सपने देखे  और सदैव तुम्हारे संघर्ष में साथ रही तुम्हारे सपनो को पूरा करने के तुम्हारे साथ खड़ी रही  उन्होंने कभी तुमसे कुछ न चाहा उन्होंने न तुम्हारे नाम का सिंदूर मांगा  और न ही मांगी तुम्हारे कमाने की गारंटी... केवल ये जानना चाहा कि तुम ठीक हो  क्या तुमने समय से खाया  तुम्हारे रिजल्ट खराब आया  तो उसने तने नहीं मारा.... तुम्हारी हिम्मत बनी और तुम्हे दोबारा कोशिश करने के लिए प्रोत्साहित किया। बस बोला - चलो अगली बार और मेहनत करना मै हम न तुम्हारे साथ। न ही उसने शादी के सपने देखे  और न ही कोई वादा लिया... पर उसने हर बार तुम्हारी हार को  अपनी हार मानी और तुम्हे सहारा दिया। वो तुम्हारे साथ चलती रही बिना हक जताए  रस्ते कैसे भी हो तुम्हे हिम्मत नहीं हारन...

कैसे!

Image
Story by- jai chaurasiya कैसे"....??  कैसे लोग धोखा देते है..., कैसे लोग गलत कार्य करते है, कैसे लोग थोड़ी सी बीमारी में बिस्तर पकड़ लेते है, या कैसे लोग छोड़ जाते है...?? ये शब्द "कैसे" अमीन की तरह या खे की भगवान द्वारा तथास्तु की भांति कार्य करते है। जिस भी प्रश्न के आगे आपने "कैसे" लगा दिया वो आपके जीवन का सत्य बनकर सामने आएगा। जैसे हे कोई आपको धोखा देगा... या कोई छोड़कर जाएगा आप स्वयं बीमार होने से डरने लगोगे...?? क्योंकि कुदरत से आपने हे सवाल किया था "कैसे" कुदरत हर प्रश्न का उत्तर देना जानती है वो आपको उसी परिस्थिति में डाल देगी और आपको आपके "कैसे" का जवाब मिल जाएगा। अगर आपको "कैसे" पूछना ही है तो किसकी सफलता, विवेक ,किसी का संतुष्ट स्वभाव या अच्छे कार्य में बारे के बारे में पूछो। की कैसे उसने इतनी सफलता हासिल कर ली , उसका स्वभाव इतना अच्छा कैसे है, या की उसने समाज के लिए इतना कुछ कैसे किया..?? और उसके बाद अगर कोशिश भी शुरू कर दी जाए तो जरूर इस "कैसे" का जवाब भी कुदरत आपको देगी और फिर आपको एक के बाद एक "कैसे...

प्रेम कभी समाप्त नहीं होगा।

Image
Story by- jai chaurasiya क्या हुआ इतनी बेचैन क्यों हो...?? मुझे एक अजीब सा डर लग रहा है। कैसा डर..?? मै तो अभी तुम्हारे साथ हूं और तुमने भोर में यहां क्यों बुलाया  हम कही कैफे में भी मिल सकते थे। मैं तुमसे अकेले मिलना चाहती थी  जहां हमारी खामोशी भी बात करे.. इस झील का ठहराव और शीतलता ये मेरी पसंदीदा जगह है..... तुम मुझे पहले कभी यहां नहीं लाई... कोशिश की थी पर तुम रास्ते से लौट गए। ये वही जगह है जहां मैने तुम्हे  पिछले जन्मदिन में बुलाया था...!! क्या हुआ बताओगी...??? आज फिर से मेरे मन में वही सवाल है क्या हम मिल पाएंगे कभी...??? "हाँ.. बिल्कुल"। एक दिन अवश्य..!! बस तुम्हारा ये कहना मुझे विश्वास दे जाता है या शायद यही सुनने के लिए मैं सवाल करती हूं!  ये सुनकर मेरा मन विश्वास से भर जाता है.. थोड़ी प्रतीक्षा और सही... विश्वास और गहरा होता है.. और प्रेम तो है ही!! पर तुम इतनी चिंतित क्यों हो..?? इतने दूर रहते हो तुम मुझसे  कभी कभी तो दिन भर बात नहीं होती सुबह के मैसेज का उत्तर शाम को देते हो और इस समय आभाव से थोड़ी कटुता आती तो है। लेकिन मेरा तुम्हारे मैसेज का समय प...

A Love story in hindi.

Image
Story by- jai chaurasiya   मेरी कहानी नहीं है, वैसे, यह एक कहानी भी नहीं है (लेकिन चलिए इसे कहानी कहते हैं)। ये वे शब्द हैं जो मैंने बहुत पहले अपनी डायरी में अपने लैपटॉप में टाइप किए थे। मैं बस यही चाहता हूं कि आप लोग इसे पढ़ें और यदि आपको यह कहानी पसंद आए तो इसे आगे बढ़ाएं। एक ऐसी कहानी जिसका कोई सुखद अंत नहीं है, लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं है कि हर कहानी का सुखद अंत हो। हम अपने अनुभव से बहुत कुछ सीखते हैं। तो, मुझे आशा है कि आप लोगों को यह पसंद आएगा। मैं और मेरी दोस्त अंकिता बालकनी में कुर्सी पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे। मई के, गर्मियों के उस दिन साफ़ रात थी। हम बस सामान्य बातचीत कर रहे थे। मैंने अचानक ही एक बेतरतीब सवाल पूछ दिया। 'क्या तुम्हें कोई पसंद है?' मैंने पूछा। किसी चीज़ ने उसे बुरा महसूस कराया। मैं उसका चेहरा देख सकता था, वह उदास थी, वह कोल्ड ड्रिंक निगल नहीं पा रही थी। हो सकता है कि उसे पहले कुछ भावनात्मक उतार-चढ़ाव वाला अनुभव हुआ हो (मैंने खुद सोचा)। मैं उससे अनुरोध करता हूं कि अगर उसे यह पसंद है तो वह मुझे अपने क्रश के बारे में बताए। वह इस विषय को छ...

फिर मिलने आओगी न..

Image
Story by- jai chaurasiya "कुछ बोलोगे"...?? या यूं हे बैठे रहोगे "क्या बोलूं यार", तुम्हारा मूड ठीक नहीं लग रहा... तुम बस बाते बनाओ... "तुम्हे बता दूं कि" लड़के ने मुझे पसंद कर लिया है... और और क्या...?? घर में भी लड़का सबको पसंद है..! मुझे लगा तुम्हे भी पसंद आ गया.. मेरी तो प्रॉब्लम ही सॉल्व हो जाती😋 तुम ऐसे है करोगे तो किसी बार सच में किसी को हां करके चली जाऊंगी...?? "तुम मेरे लिए सीरियस भी हो या केवल मैं हे अकेले कोशिश करती रहूं"... मैने बहुत मुश्किल से मना किया है... अब तो मेरे पास बहाने भी नहीं बचे है..!! तुम्हे कितना भी समझाओ तुम हर वक्त मजाक के मूड में ही रहते हो..! "क्या करूं मैं"..... तुम मेरे साथ चलोगी नहीं.... और तुम्हारे घरवाले मुझे अपनाएंगे नहीं...! मनाओगे तब तो, बोलने बस से कुछ नहीं होता... गुंडे है यार तुम्हारे घर वाले पहले ही मुश्किल से बच पाया हु...!! तो क्या डरकर छोड़ दोगे मुझे...?? अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है...!! क्या सच में भागने के सिवा कोई रास्ता नहीं है...?? शायद नहीं...!! मुझे तो रोना आ रहा... तुम्हारी फिक्र ह...

क्या सही क्या गलत!

Image
Story by- jai chaurasiya क्या पता क्या सही है क्या गलत है। अब जब उसको तुमसे इश्क ही नहीं है तो उसे क्यों रोक रहे हो..?? जायज़ है क्या ये जो तुम कर रहे हो..??  तुम खुद को तो तकलीफ दे ही रहे हो, और उसे भी तकलीफ पहुंचा रहे हो। मैं जनता हूं कि थोड़ा मुश्किल होता है इन हालातों से बाहर निकलना लेकिन क्या सही होगा एक ही जगह पर अटक के रहना। आज नहीं तो कल  ये सब खत्म हो जाएगा ये सारे लम्हे राख हो जायेगे , सब खाक हो जाएगा धूल खा कर सब मिट्टी में मिल जाएंगे। तुम पछताओगे, उसको भी अपराध बोध कराओगे... तुम कुछ भी करो उसके दिल में जगह नहीं बना पाओगे। न चाहते हुए भी तुम हद से आगे गुजरते जाओगे पर क्या मतलब जब कुछ नहीं पाओगे जबरदस्ती ये रिश्ता निभाओगे और अंत में मर जाओगे। उसे भी , खुद को भी  सब खो दोगे, कुछ नहीं पाओगे मर जाओगे... दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  What's app  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|

Hindi love story -2

Image
Story by- jai chaurasiya जब हम अलग हुए मुझे अपना पूरा अतीत मेरे सामने दिखा और शायद उसे भी वो पहली मुलाकात याद आई होगी, वो बाते याद आई होगी जो हमने इतने दिनो में की थी। या फिर उसे वो वादे तो याद आए ही होगे जो उसने मुझसे किया था। या फिर ये भी हो सकता है उसे कुछ याद ही न रहा हो। इतना पुराना रिश्ता था हमारा शायद गहरा नहीं था। काश उसे वो लम्हा याद होता की उसने कहा था हमे केवल मौत ही जुदा करेगी पर उसे कुछ याद नही था। मैने सोचा क्या ऐसा हो सकता है कि 5 साल पुराना रिश्ता एक पल में खत्म हो जाए। मैने उससे इसका कारण नहीं पूछा क्योंकि कारण मुझे पता था और मैं उससे कारण जानकर और शर्मिंदा नहीं करना चाहता था। हम दोनों ने साथ में कॉलेज में थे, दो साल कॉलेज में साथ रहे, उसके साथ मुझे ज़िंदगी आसान लगने लगी, मुझे उसी समय से लगने लगा था कि वो ही मेरी हमसफर है। फिर कॉलेज खत्म होने के बाद मैं शहर लौटा और नौकरी की तैयारी शुरू की उसने उसी शहर में रहकर तैयारी शुरू की। शुरुआत में हमारी रोज घंटों बाते होती, मै उससे मिलने भी जाता... कुछ दिनों बाद बातों का सिलसिला अचानक से कम हुआ, और मिलना तो न के बराबर हो गया मुझे...

क्या करते हो..??

Image
Story by- jai chaurasiya हम कहीं भी जाए लोग हमसे पूछते है क्या करते हो...?? ये इसलिए नहीं को सचमुच जानना चाहते है आपके बारे में.. वो केवल आपको परखना चाहते है। ना ही इसलिए कि वो आपकी परवाह करते है, बल्कि वो आपकी औकात देखना चाहते है। वो जानना चाहते है कि  तुम नौकरी करते हो तो कैसी है सरकारी है तो, ओहदा क्या है, निजी है तो, वेतन कितना है। किसान है तो जमीन कितनी है, और व्यापार है तो कितना फैला है। केवल ये पूछकर वो तुम्हे परखते है कि तुम कितने सम्मान के पात्र हो। अगर ये सब नहीं, तो वो ये भी पूछेंगे कि पढ़ाई कितनी की तैयारी कर रहे हो तो कब से  और पूछेंगे कब तक उम्मीद है... वो इसलिए नहीं कि वो सचमुच तुम्हारी फिक्र करते है, वो इसलिए कि वो तुम्हारी छवि बना पाए और समाज में तुम्हारी व्याख्या अपने शब्दों में कर पाए। यदि तुमने इन सब का उत्तर सटीक दे दिया, यदि उन्हें तुम्हारी औकात ज्यादा लगी  तो वो ज्यादा बात न करते हुए चुपचाप निकल जाएंगे अपने रस्ते.... लेकिन जब उन्हें तुम्हारी औकात कम लगेगी या की तू कुछ नहीं करता तेरे पास आय का साधन नहीं है.. तो वो तुझे झूठी तसल्ली देगे  और मन ही...

Love vs Career

Image
Story by- jai chaurasiya "प्यार vs करियर - जब प्यार व्याकुलता (Distraction) बन जाए" शायद तुमने भी यही सोचा था "सच्चा प्यार कभी धोखा नहीं देगा।" वो मेरे साथ जिंदगीभर रहेगी, और तुमने भी कई ख्याली पुलाव पकाए होगे शायद, लेकिन सच्चाई ये है मेरे दोस्त की कभी - कभी प्यार ही सबसे बड़ा रोड़ा (Distraction) बन जाता है जो हमें लाइफ में आगे बढ़ने से रोकता है। तुमने करियर को छोड़कर प्यार को चुना, अब तेरा प्यार ही तुझे कमजोर बना रहा है। अब तुम्हे मैं आगे की पूरी सच्चाई बताता हु....!!! जब तुम्हे प्यार होगा हर चीज अच्छी लगेगी सुबह शाम मैसेज, कॉल और छोटी छोटी बात भी स्पेशल लगेगी। तुम पढ़ाई करने बैठे की अचानक से नोटिफिकेशन आ गया, अब तेरे किताब के पन्ने कम और व्हाट्सएप चैट ज्यादा स्क्रॉल हो रही है। तुमने गूगल खोला MCQs सर्च करने थे पर तुम best love quotes सर्च कर रहे हो। सब सही चल रहा होता है.... फिर धीरे - धीरे रियलिटी तुम्हारे सामने आएगी। शुरुआत में सब परफेक्ट लगता है। "हमेशा साथ रहेंगे" कभी एक दूसरे को हर्ट नहीं करेंगे। लेकिन जैसे हे करियर की बात आती है "सवाल बदल जाते...

तुम बहुत प्यारी हो..??

Image
Story by- jai chaurasiya "तुम बहुत प्यारी हो"🥰 आज अचानक क्यों बोल रहे हो? बस मुझे लगा तुम सुनना चाहती हो तुम हमेशा सही कैसे होते हो क्योंकि मैं तुम्हे समझता हु पर मैं तुम्हे उस नजरिए से नहीं देख पाती मैं ये भी जानता हूं और क्या जानते हो तुम  यही की तुम फिर भी मुझसे सुनना चाहती हो क्या...?? की तुम बहुत प्यारी🥰 हो अब बस भी करो मुझे तुम्हे कुछ बताना है चुप... मुझे वो भी पता है... क्या...?? तुम्हारे घर वाले नहीं माने... तुम्हे कैसे पता..?? तुम्हारे आते ही पता चल गया था... अब क्या करेंगे😐..?? तुम बताओ, मुझे तुम्हारा जानना है... मैं तुम्हे नहीं भूल पाऊंगी😔... मुझे एक और बात पता है.. वो तुम्हारे पापा के दोस्त का लड़का है... मेरे घर वाले कभी नहीं मानते... तुमने कोशिश भी नहीं की...?? 😭😭😭😭 एक बात बताऊं... 😭😭😭😥 तुम रोते हुए और भी प्यारी लगती हो! तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो..?? मैं तो तुमसे प्यार करता हूं..!! चलो चलते है यहां से.. कहा...?? तुम्हे आखिरी बार घर छोड़ देता हूं.. हूं... ⛪- ठीक है तुम अपना ख्याल रखना! एक आखिरी बात बोलूं... हूं... तुम मुझे भूल जाना, और  और क्या.... मै ...

क्या मिला लाइफ में??

Image
Story by- jai chaurasiya अगर मैं पूछूं आपसे की क्या चाहिए था आपको लाइफ में या क्या मिला.....??? और जो चाहिए था क्या इसके लिए भरसक प्रयास किया या किस्मत में छोड़कर जाने दिया, आपने अपने प्यार को पाने के लिए उतनी ही कोशिश की जितनी कैरियर के लिए, या करियर के लिए उतनी कोशिश की जितनी प्यार के लिए... क्या आपके पास इसका जवाब है और क्या आप ईमानदारी से बोल सकते है की ये चाहिए था या ये मिला, और जो मिला क्या उससे खुश हो या कुछ मनपसंद चीजों को पाने की कोशिश न करने का मलाल(अफ़सोस) है। जिंदगी में कोई कितना भी सफल हो जाए हर व्यक्ति को कुछ न कुछ मलाल(अफसोस) रह जाता है... हा जिसने जिंदगी मौज में गुजारी उसे कैरियर न बनने का मलाल जो सफल हो गया उसको भी जिंदगी में कई चीजे पीछे छूट जाने का मलाल।।  अगर आज मुझसे कोई पूछे की मुझे क्या चाहिए अपनी जिंदगी में। मेरा एक ही जवाब रहेगा... "मुझे बस अफसोस नहीं करना किसी भी चीज का" मुझे कोई अफसोस नहीं चाहिए कोई काश नही चाहिए ये नही चाहिए की मैने ऐसा क्यों नही किया या काश ऐसे करता तो ऐसा हो सकता था। पढ़ाई करनी थी कर ली मनपसंद स्कूल छूट गया ठीक है, मनपसंद कॉलेज म...