Posts

Showing posts from 2025

याद है...

Image
Story by- jai chaurasiya पहली बार जो कि थी वो बात याद है, तुमसे की गई वो पहली मुलाकात याद है। याद है तुम्हारे साथ गुजरे गए हर लम्हे, तुम्हारी याद में बीती वो हर रात याद है। याद है मुझे तेरी वो झील सी आंखे  फूल से भी नाजुक तेरे होठ याद है। याद है मुझे वो तुझसे बात करते हुए सो जाना, याद है दोनों का बात करते हुए एक दूजे में खो जाना। याद है मुझे आज भी तेरे सभी नखरे, बात न होने पे तेरा खाना न खाना। कैसे किया था मैने प्यार का इज़हार याद है, मैने जो किया वो तेरा इंतेज़ार याद है। हां तुम मुझे भूल गए हो शायद, लेकिन मुझे वो हमारा प्यार याद है।। दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  whatsapp number  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|

फिर यूं हुआ...

Image
Story by- jai chaurasiya फिर यूं ही एक रोज वो मिली मुझको फिर यूं हुआ कि एक शख्स से मोहब्बत हो गई मुझको फिर यूं हुआ कि उसकी आदत हो गई मुझको फिर यूं हुआ कि उससे बात की मैने फिर यूं हुआ कि मेरी बात असर करने लगी उस पर फिर यूं हुआ कि उसने दोस्त बना लिया मुझको फिर यूं हुआ कि बातें हजार की हमने फिर यूं हुआ कि उसे जिंदगी मान ली मैने फिर यूं हुआ कि इजहार - ए - मोहब्बत किया मैने फिर यूं हुआ कि ठुकरा दिया उसने फिर यूं हुआ कि वो छोड़ गई मुझको फिर यूं हुआ कि अकेला रहना पड़ा मुझको फिर यूं हुआ कि नींद हराम हो गई मेरी फिर यूं हुआ कि उसको मांगना पड़ा रब से फिर यूं हुआ कि वो आदत बन गई मेरी फिर यूं हुआ कि रब ने ना सुनी मेरी फिर यूं हुआ कि उसके लिए आंसू बहाने पड़े मुझको फिर यूं हुआ कि जिंदा रहकर भी मारना पड़ा मुझको फिर यूं हुआ कि मन का छोड़ दिया मैने।। दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  WhatsApp Link  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|