तुझे इश्क हो...!!
Story by- jai chaurasiya
तुझे इश्क हो खुदा करे,
तुझे उस से कोई जुदा करे..
तेरे होंठ हंसना भूल जाए,
तेरी आंख नम रहा करे..
तू उसकी बाते किया करे,
तू उसकी बातें सुना करे...
तुझे दोस्ती भी न रास आए,
तू तन्हा तन्हा फिरा करे...
उसे देख कर तू रुक जाए,
वो नजर झुका कर मिला करे...
तेरे ख्वाब बिखरें टूट कर,
तू टुकड़ों को चुना करे...
तुझे हिज़्र की वो झरी लगे,
तू मिलन की बस दुआ करे...
तुझे इश्क पर फिर यकीन हो,
तुझे हिज़्र की वो झरी लगे...
तुझे हिज़्र की वो झरी लगे,
तू मिलन की हर पल दुआ करे...
तुझे इश्क पर फिर यकीन हो,
उसे तस्बियों (माला) पर गिना करे...
तू गली - गली सदा करे,
तू शहर - शहर फिरा करे...
फिर मैं कहूं इश्क ढोंग है,
तू नहीं - नहीं किया करे...
दोस्तो, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's appहमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे।

😯
ReplyDelete