Take some time to understand yourself.

Story by- jai chaurasiya




जब मन उलझन में होता है, तो हम बाहरी दुनिया से अलग होने लगते है, हम लोगों से कटने लगते है हमे अकेलापन पसंद आता है। क्योंकि लोगों की उपस्थिति हमारी सोच में व्यवधान डालती है हमारा मन चाहता है नितांत एकांत जहां हमारा मन केवल स्वयं की सुने और हम बस शांति से सोचना चाहते है।

हम सही गलत कुछ भी सोच रहे हो, उस पल बस वही चलता रहता है हमारा मन गहन चिंतन में डूबा होता है और घंटों तक ये सवाल जवाब मन में चलता रहता हम खुद को ही गलत या सही साबित कर रहे होते है। अपने मन में चल रही इस प्रक्रिया में अभिभाषक भी हम है और आंकना भी हमे स्वयं को ही है। हम खुद को एक निष्कर्ष तक पहुंचाना चाहते है और शायद बाद में वही हमे अच्छा महसूस कराता है। 

कभी हम खुद को चोट पहुंचाते  तो अगले पल मरहम लगाते प्रतीत होते है। कभी हम स्वयं को ही गुनहगार बताते है तो अगले पल खुद के लिए ढाल बनकर खड़े हो जाते है। ये मन एक उधेड़बुन में रहता है लेकिन ये मात्र स्वयं की सुनना चाहता है।

हम खुद के साथ रहना चाहते है खुद से ढेरों बाते करना चाहते है, जिसमें सवाल और जवाब दोनों ही अपने हो। खुद को सम्हालना हो या गिराना, समझाना हो या डांटना या फिर खुद को निखारना ये सब हम खुद करना चाहते है।

हाँ, लोग जरूरी है हमारे लिए लेकिन जब उलझन में होते है तो उनसे दूरी बना लेते है, क्योंकि उस समय हमारा मन किसी की बात सुनने और समझने के लिए तैयार नहीं होता। इसलिए हम नहीं चाहते कि हमारे कारण किसी को तकलीफ हो, या फिर चिढ़ कर हम किसी को कुछ गलत बोल दे।

हमारी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रहता हम अपनी ही लड़ाई में व्यस्त रहते है। और अंततः हम खुद से हे लड़ाई लड़कर थक चुके होते है। और हमें जरूरत होती है एक गहरी नींद की जो एक नई शुरुआत करती है।

दोस्तो, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app हमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे।

Comments

Popular posts-

Late night love conversation between gf and bf in Hindi

 Hindi Story of A Mother and Son Very Touching Stories in Hindi

प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके |

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........

प्यार की कहानी एक सच्ची प्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।

A Sweet late night conversation of bf and gf in hindi

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya