खूबी तुम्हारी...!!
Story by- jai chaurasiya
खूबी तुम्हारी, तुम्हे कितना गिनवाउंगा..
मुझे यकीन है , मैं थक जाऊंगा।।
तुम्हे देख मेरे मन में एक ख्याल आता है
रब किसीको बनाने में इतनी मासूमियत कहा से लाता है।।
तारीफ में तुम्हारी एक दिन, आसमान से फरिश्ते बुलाऊंगी
तुम्हारी खूबसूरती के किसी, तुम्हे उन्हीं से सुनवाऊंगा।।
हर एक के दिल में तुम्हे पाने की तमन्ना होगी
तुम्हे मुझपे यकीन न हो तो उनकी आंखों में दिखाऊंगा।।
मासूमियत, इंसानियत और मोहब्बत, इन सबका भी एक चेहरा होता है..
तुम फुर्सत से आईने के सामने आओ , तुम्हे उस शख्स से मिलवाऊंगा।।
तुम्हे सटीक से बयान करे , ऐसे और शब्द कहा से लाऊंगा..
मुझे यकीन है मैं थक जाऊंगा।।
दोस्तो, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app हमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे।

Lovely😍
ReplyDelete