कैसे!
Story by- jai chaurasiya
कैसे"....??
कैसे लोग धोखा देते है..., कैसे लोग गलत कार्य करते है,
कैसे लोग थोड़ी सी बीमारी में बिस्तर पकड़ लेते है, या कैसे लोग छोड़ जाते है...??
ये शब्द "कैसे" अमीन की तरह या खे की भगवान द्वारा तथास्तु की भांति कार्य करते है।
जिस भी प्रश्न के आगे आपने "कैसे" लगा दिया वो आपके जीवन का सत्य बनकर सामने आएगा।
जैसे हे कोई आपको धोखा देगा... या कोई छोड़कर जाएगा आप स्वयं बीमार होने से डरने लगोगे...?? क्योंकि कुदरत से आपने हे सवाल किया था "कैसे" कुदरत हर प्रश्न का उत्तर देना जानती है वो आपको उसी परिस्थिति में डाल देगी और आपको आपके "कैसे" का जवाब मिल जाएगा।
अगर आपको "कैसे" पूछना ही है तो किसकी सफलता, विवेक ,किसी का संतुष्ट स्वभाव या अच्छे कार्य में बारे के बारे में पूछो। की कैसे उसने इतनी सफलता हासिल कर ली , उसका स्वभाव इतना अच्छा कैसे है, या की उसने समाज के लिए इतना कुछ कैसे किया..?? और उसके बाद अगर कोशिश भी शुरू कर दी जाए तो जरूर इस "कैसे" का जवाब भी कुदरत आपको देगी और फिर आपको एक के बाद एक "कैसे" का उत्तर मिलता चला जाएगा।
ऊर्जा सब तरफ बराबर है चुनाव आपको करना है कि आपको अपनी ऊर्जा कहा लगानी है...!
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Yes always think positive
ReplyDelete