Phir Se milna, Ek nayi suruaat.
Story by- jai chaurasiya
सात साल हो गए, जब मैने उसे आखिरी बार देखा था, सात साल, जो मेरे लिए नए अनुभव और बदलाव लेकर आए थे, और जो मुझे वो इंसान बन चुके थे, जो मैं आज हूं, लेकिन जितना वक्त गुजरता गया यादों ने अपनी जगह दिल में बनाए रखी, वो बातें, वो हंसी, वो पल जो हम दोनों ने साथ में बिताए थे कभी भी पूरी तरह मेरे दिल से नहीं गए थी।
एक दिन जब मैं अपनी पुरानी चीजों को सहेज रहा था, मेरा ध्यान मेरी पुरानी किताबों पर गया जो कि मुझे बेहद पसंद थी, जैसे ही मैने किताब खोली एक पुरानी तस्वीर नीचे गिरी, वो तस्वीर हमारी थी, जब हम NSS के कैंप गए थे हम दोनों आमने सामने खड़े थे, और मुस्कुरा रहे थे जैसे हम दोनों के बीच एक ही दुनिया थी, ये तस्वीर हमारे दोस्ती का सबसे खूबसूरत पल था, वो पल जब हम दोनों की दुनिया एक ही थी, और हम साथ में बहुत खुश थे।
जैसे ही मैं आगे बढ़ा एक दूसरी किताब जिससे एक सूखा गुलाब गिरा जो शायद तुमने मुझे प्रपोज करते समय दिया था, तुमने कैफे में सबके सामने अपने घुटनों पे आकर मुझे गुलाब देकर प्रपोज किया था। वो दिन 25 मई आज भी याद है मुझे, कैसे तुमने मुझे सरप्राइज़ किया। और ऐसी कई तस्वीर और मैने सहेज कर रखी थी। फिर वक्त ने अपना काम किया और हम अलग हो गए। खैर मैं तुम्हे कभी खोना नहीं चाहता था लेकिन पता नहीं क्यों मैं तुमसे कभी कारण पूछ नहीं पाया और तुमने भी नहीं बताया।
मेरी जिंदगी काफी बदल गई थी, पर वो यादें कभी पुरानी नहीं हुई, मैने अपनी जिंदगी में नए रिश्ते बनाए, नए दोस्त बनाए, लेकिन कुछ चीजें हमेशा मेरे साथ थी - और उनमें जो सबसे ज्यादा था वो थी हमारे बीच की वो समस्याएं जिसका हमेशा से कोई हल नहीं निकला। मेरा गुस्सा मेरे तौर तरीके शायद तुम चाहती तो इन्हें बदला जा सकता था, मै आज भी सोचता हु क्या हमारे बीच सब कुछ ठीक हो सकता था या क्या हम पुराने दर्द भूलकर फिर एक नई शुरुआत कर सकते थे??
सब कुछ तब बदला जब एक दिन मुझे अपने कॉलेज की रियूनियन का आमंत्रण मिला, मैने पता किया तुम्हे भी बुलाया गया है, मैने इन सात सालों में कभी भी तुमसे मिलने की कोशिश नहीं की लेकिन अचानक से तुमसे मिलने की ललक हुई। पहली बार था जब मुझे लग रहा था कि मैं उसे देख पाऊंगा, दिल थोड़ा घबरा रहा था, लेकिन एक उम्मीद भी थी कि शायद ये वक्त हम दोनों के लिए दूसरा मौका हो।
रियूनियन के दिन जब मैं स्थान पर पहुंचा, मेरी आंखों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया क्योंकि मैं तो केवल उसे देखने ही गया था। कई पुराने दोस्त मिले कई लोगों का तो नाम तक याद नहीं था मुझे फिर वो पल आया वो अपनी आसमानी सलवार - कमीज में बिल्कुल वैसे ही जैसे मैं उसे पहले देखता था। उसकी आंखों में कुछ था जो मैने पहले कभी नहीं देखा, पुरानी पहचान थी पर वो कुछ नयी थी।
हम दोनों ने एक दूसरे की तरफ देखा और फिर छोटी सी मुस्कान दी। जैसे वक्त रुक गया हो। मै उससे छिपने की कोशिश करने लगा, "Hii" उसने कहा और मेरी दुनिया फिर उसके इर्द गिर्द घूमने लगी।
वो पल जब हम दोनों बात कर रहे थे, कुछ पुरानी बातें खुल रही थी। हम दोनों ने अपने बीच के दर्द, अपनी कभी पूरी न हुई बातें सामने रखी। "तुमने कभी मुझे बताया नहीं कि तुमने किस वजह से हमारा रिश्ता खत्म किया था" मैने कहा। "और तुमने भी कभी मुझसे पूछा नहीं" उसने जवाब दिया। हम दोनों के बीच एक खामोशी थी, जो पुरानी यादों को जगा रही थी।
फिर धीरे धीरे हम दोनों ने अपने पुराने जज्बात, अपनी कभी न समझी गई बातें एक दूसरे के साथ साझा की। हमने समझा कैसे हम दोनों अपनी - अपनी बाते गलतफहमी लेकर जी रहे थे। और एक दूसरे से दूर हो गए बिना पूरी बात जाने और शायद हमारे प्यार में ही कमी थी नहीं तो क्या इतना आसान होता है बिछड़ जाना। लेकिन इन सात सालों में हम दोनों की जिंदगी में कोई शख्स नहीं आया था, शायद दोनों को ही इंतेज़ार था एक दूसरे का और हमें पुरानी सारी बातें, तारीख, और जगह याद थी।
लेकिन हमारे बात करने से अब सब कुछ बदल चुका था। हम दोनों काफी बदल गए थे हमे शायद हमारी गलतियों का एहसास हो गया था, हमने सीखा रिश्ते में समझने से ज्यादा समझाने की जरूरत है। आज हम दोनों एक नए नजरिए से एक दूसरे को देख रहे थे।
लेकिन शायद हमारा एक दूसरे से दूर होना भी जरूरी था, ताकि हम जिंदगी के उतार चढ़ाव को समझ सके "उसने कहा", "और शायद हम दोनों को एक दूसरे की जरूरत अब है, लेकिन नए तरीके से," मैने जवाब दिया।
और फिर हम दोनों ने ये निश्चित किया कि अब हम अपने बीच की गलतियां और गलतफहमी मिटाकर, एक नए अध्याय की शुरुआत करेंगे। हम एक दूसरे को एक दूसरे के जज्बात समझने का वक्त दिया, अपनी पिछली गलतियों को पीछे छोड़ दिया। हमने निश्चय किया कि हम अपने रिश्ते को एक नई उम्मीद के साथ जिएंगे।
जिंदगी कभी भी परफेक्ट नहीं होती, पर एक दूसरे के साथ अपनी गलतियां समझकर और अपनी बेचैनियों को दूर करके, हम दोनों अपनी पुरानी मोहब्बत को दोबारा से जीने का मौका पा चुके थे।
“
"फिर से कभी भी आसान नहीं होता" उसने कहा "लेकिन जब हमारे पास किसी का प्यार हो तो सब मुमकिन है।"
और हम दोनों के बीच एक नई शुरुआत हुई एक दूसरे के साथ, पुरानी मोहब्बत को एक नई रोशनी में जीने के लिए।
दोस्तो, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app हमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे।
Hints for love & life ko like 👍 jaroor kare.
Nice story 🌹
ReplyDeleteThnq
DeleteThis is first story jiseme apne last me Mila diya🥰
ReplyDeleteNice 👍
ReplyDelete👍👍
ReplyDelete