ये कहानी आपके जीने का तरीका बदल देगी! must be read...

Story by- jai chaurasiya


▪▪▪▪ *ब्लैक_स्पाट* ▪▪▪




एक दिन एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोला, “चलिए, *surprise test* के लिए तैयार हो जाइये ।

सभी स्टूडेंट्स घबरा गए…  कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ सर के दिए नोट्स जल्दी-जल्दी पढने लगे ।

“ये सब कुछ काम नहीं आएगा….”, प्रोफेसर मुस्कुराते हुए बोले, *“मैं Question paper आप सबके सामने रख रहा हूँ, जब सारे पेपर बट जाएं तभी आप उसे पलट कर देखिएगा”*  पेपर बाँट दिए गए ।

“ठीक है ! अब आप पेपर देख सकते हैं, प्रोफेसर ने निर्देश दिया ।

अगले ही क्षण सभी Question paper को निहार रहे थे, *पर ये क्या* ?  इसमें तो कोई प्रश्न ही नहीं था !  *था तो सिर्फ वाइट पेपर पर एक ब्लैक स्पॉट*!

*ये क्या सर* ?  इसमें तो कोई question ही नहीं है,  एक छात्र खड़ा होकर बोला ।

प्रोफ़ेसर बोले, “जो कुछ भी है आपके सामने है ।  आपको बस इसी को एक्सप्लेन करना है… और *इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं…चलिए शुरू हो जाइए…”*

स्टूडेंट्स के पास कोई चारा नहीं था…वे अपने-अपने answer लिखने लगे ।

समय ख़त्म हुआ, प्रोफेसर ने answer sheets collect की और बारी-बारी से उन्हें पढने लगे ।

लगभग सभी ने *ब्लैक स्पॉट* को अपनी-अपनी तरह से समझाने की कोशिश की थी, लेकिन किसी ने भी उस स्पॉट के चारों ओर मौजूद white space के बारे में बात नहीं की थी ।

प्रोफ़ेसर गंभीर होते हुए बोले, *“इस टेस्ट का आपके academics से कोई लेना-देना नहीं है और ना ही मैं इसके कोई मार्क्स देने वाला हूँ….*   इस टेस्ट के पीछे मेरा एक ही मकसद है ।  *मैं आपको जीवन की एक अद्भुत सच्चाई बताना चाहता हूँ…*

देखिये… *इस पूरे पेपर का 99% हिस्सा सफ़ेद है…लेकिन आप में से किसी ने भी इसके बारे में नहीं लिखा और अपना 100% answer सिर्फ उस एक चीज को explain करने में लगा दिया जो मात्र 1% है… और बात हमारे life में भी देखने को मिलती है…* 

समस्याएं हमारे जीवन का एक छोटा सा हिस्सा होती हैं, लेकिन हम अपना पूरा ध्यान इन्ही पर लगा देते हैं… *कोई दिन रात अपने looks को लेकर परेशान रहता है तो कोई अपने करियर को लेकर चिंता में डूबा रहता है, तो कोई और बस पैसों का रोना रोता रहता है ।*


क्यों नहीं *हम अपनी blessings को count करके खुश होते हैं…* क्यों नहीं *हम पेट भर खाने के लिए भगवान को थैंक्स कहते हैं…* क्यों नहीं *हम अपनी प्यारी सी फैमिली के लिए शुक्रगुजार होते हैं….* क्यों नहीं *हम लाइफ की उन 99% चीजों की तरफ ध्यान देते हैं जो सचमुच हमारे जीवन को अच्छा बनाती हैं ।*


तो चलिए *आज से हम life की problems को ज़रुरत से ज्यादा seriously लेना छोडें और जीवन की छोटी-छोटी खुशियों को ENJOY करना सीखें ….*
*तभी हम ज़िन्दगी को सही मायने में जी पायेंगे..*
🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏�🙏


दोस्तो आपको हमारी ये कहानी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरुर बताये! और अपने दोस्तो को भी हमारा ब्लॉग पड़ने के लिए प्रेरित करे हम आपके लिए ऐसी ही कहानी लाते रहेंगे ........धन्यवाद दोस्तो 

दोस्तो यदि आपके पास कोई ऐसी मोटिवेशनल कहानी हैं तो हमें हमारे e-mail id jaiprakashc16@gmail.com, मे नाम के साथ भेजे हम उसे अपने ब्लॉग मे पोस्ट करेंगे! हमारा what's app no. हैं-: 8770433019

मूर्ख से दोस्ती जानलेवा है। बंदर और मछली की कहानी.



ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी…!!!

Comments

Popular posts-

Late night love conversation between gf and bf in Hindi

 Hindi Story of A Mother and Son Very Touching Stories in Hindi

प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके |

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

प्यार की कहानी एक सच्ची प्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।

माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........

A Sweet late night conversation of bf and gf in hindi

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya