सच्ची घटना- जरूरत मंद की मदत करे हिंदी कहानी|
अगर मुसीबत मे मदद चाहते हैं तो दुसरो की मुसीबत मे मदद करना पड़ेगा|
दोस्तो मैं एक दीन दोस्त के यहा गया हुआ था , और शाम को वापस लौट रहा था, मैने अपना मोबाइल फोन और पर्स वही भूल गया और अपने रूम वापस जा रहा था मैं bike मे था! और मैं लगभग दस किलोमीटर दूर आ गया तब मुझे याद आया तो मैं वापस नही गया सोचा कल कॉलेज मे ले लूँगा|
मैं बाइक चलाता रहा मैं अपने घर से 5 km.की दूरी पे था लगभग अचानक से मेरी bike बंद हू गयी, और मैने चेक किया तू पता चला की bike मे पेट्रोल खत्म हो गया था और 6 pm का समय था, जैसे की मैने कहा की मेरा पर्स और मोबाइल मेरे पास नही था , और पेट्रोल पम्प कुछ ही दूर पर था, लगभग 50 मीटर लेकिन मेरे पास पैसे नही थे, और मोबाइल भी नही था की भइया को बुला सकु तो मैने सोचा किसी से मोबाइल लेकर मैं call कर लूँगा और जैसे ही एक लड़का वाह से गुजरा मैने उससे कहा भाई मुझे एक कॉल करना हैं हेल्प कर दिजिये.... उसने बोला मैं नही कर सकता ....मैने सोचा जल्दी मे होगा..... और मेरी एक बात ये भी हैं की मैं जल्दी किसी से मदद नही माग पाता.... मैं बाइक मे बैठ कर देख रहा था कोई पैदल आये तो मैं उससे मदद मागु और रात भी हो रही थी और मैं सिटी मे नया था ! मुझे एक लड़का दिखा जो मोबाइल पे बात करते हुए जा रहा था मैने उससे अपनी परेशानी बताइ उसने कहा बॅलेन्स नही हैं ....और वो चला गया! मैने यही सोचा की इस शहर के लोग कैसे हैं !
कुछ देर बाद एक लड़का मोबाइल पे बात करते हुए जा रहा था मैने उसे रोका और problem बताइ उसने अपनी कॉल कॅट किया और मुझे दिया मैने भैया को कॉल किया उन्होने कहा आता हु, ...... मैने उस लड़के से पुछा याहा तो भाई कोई मदद नही करता उसने बोला...... मैं अपनी घटना बताता हु, last week मुझे एक आदमी मिला आप की ही तरह समस्या बताइ तो मैने उसे मदद करने की सोची जैसे ही मैने उसे अपना मोबाइल दिया वो बाइक मे था, स्टार्ट किया और भाग गया मैं कुछ नही कर पाया! और ये कहानी मैने सबको बताइ दोस्तो को और परिवार मे जिससे धीरे-धीरे लोग मदद करना ही भूल गए और मैं सतर्क हुआ.... कयूंकि मुझे पता हैं की सब लोग एक तरह के नही होते और मुझे पता हैं की आज मैं किसी की मदद नही करूँगा तो कल को मुझे भी कोई मदद नही करेगा! और वो चला गया...!
Must be read
http://hintsforlifeinhindi.blogspot.in/2017/06/story-on-faith.html?m=1
http://hintsforlifeinhindi.blogspot.in/2017/04/blog-post.html?m=1
आर्टिकल अछा लगा हो तो शेयर करे और हमें कमेंट करके बताये|
दोस्तो ये एक मेरे साथ हुई सच्ची घटना हैं, जो मैं आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हु |
दोस्तो मैं एक दीन दोस्त के यहा गया हुआ था , और शाम को वापस लौट रहा था, मैने अपना मोबाइल फोन और पर्स वही भूल गया और अपने रूम वापस जा रहा था मैं bike मे था! और मैं लगभग दस किलोमीटर दूर आ गया तब मुझे याद आया तो मैं वापस नही गया सोचा कल कॉलेज मे ले लूँगा|
मैं बाइक चलाता रहा मैं अपने घर से 5 km.की दूरी पे था लगभग अचानक से मेरी bike बंद हू गयी, और मैने चेक किया तू पता चला की bike मे पेट्रोल खत्म हो गया था और 6 pm का समय था, जैसे की मैने कहा की मेरा पर्स और मोबाइल मेरे पास नही था , और पेट्रोल पम्प कुछ ही दूर पर था, लगभग 50 मीटर लेकिन मेरे पास पैसे नही थे, और मोबाइल भी नही था की भइया को बुला सकु तो मैने सोचा किसी से मोबाइल लेकर मैं call कर लूँगा और जैसे ही एक लड़का वाह से गुजरा मैने उससे कहा भाई मुझे एक कॉल करना हैं हेल्प कर दिजिये.... उसने बोला मैं नही कर सकता ....मैने सोचा जल्दी मे होगा..... और मेरी एक बात ये भी हैं की मैं जल्दी किसी से मदद नही माग पाता.... मैं बाइक मे बैठ कर देख रहा था कोई पैदल आये तो मैं उससे मदद मागु और रात भी हो रही थी और मैं सिटी मे नया था ! मुझे एक लड़का दिखा जो मोबाइल पे बात करते हुए जा रहा था मैने उससे अपनी परेशानी बताइ उसने कहा बॅलेन्स नही हैं ....और वो चला गया! मैने यही सोचा की इस शहर के लोग कैसे हैं !
कुछ देर बाद एक लड़का मोबाइल पे बात करते हुए जा रहा था मैने उसे रोका और problem बताइ उसने अपनी कॉल कॅट किया और मुझे दिया मैने भैया को कॉल किया उन्होने कहा आता हु, ...... मैने उस लड़के से पुछा याहा तो भाई कोई मदद नही करता उसने बोला...... मैं अपनी घटना बताता हु, last week मुझे एक आदमी मिला आप की ही तरह समस्या बताइ तो मैने उसे मदद करने की सोची जैसे ही मैने उसे अपना मोबाइल दिया वो बाइक मे था, स्टार्ट किया और भाग गया मैं कुछ नही कर पाया! और ये कहानी मैने सबको बताइ दोस्तो को और परिवार मे जिससे धीरे-धीरे लोग मदद करना ही भूल गए और मैं सतर्क हुआ.... कयूंकि मुझे पता हैं की सब लोग एक तरह के नही होते और मुझे पता हैं की आज मैं किसी की मदद नही करूँगा तो कल को मुझे भी कोई मदद नही करेगा! और वो चला गया...!
Must be read
http://hintsforlifeinhindi.blogspot.in/2017/06/story-on-faith.html?m=1
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment