दिल को छूँ लेनेवाली कहानी…

Story by- jai chaurasiya


दिल को छूँ लेनेवाली कहानी…



उस दिन सबेरे 7:00 बजे मैं अपने शहर से दूसरे शहर जाने के लिए निकला, मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा, पर देरी से पहुचने कारण मेरी ट्रेन निकल चुकी थी, मेरे पास 9.30 की ट्रेन के आलावा कोई चारा नही था। मैंने सोचा कही नाश्ता कर लिया जाए, बहुत जोर की भूख लगी थी मैं होटल की ओर जा रहा था।

अचानक रास्ते में मेरी नजर फुटपाथ पर बैठे दो बच्चों पर पड़ी, दोनों लगभग 8-10 साल के रहे होंगे बच्चों की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। कमजोरी के कारण हद्दिया(अश्थीपंजर ) दिख रही थी वे भूखे लग रहे थे। छोटा बच्चा बड़े को खाने के बारे में कह रहा था, बड़ा उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा था, मैं अचानक रुक गया मेरे पैर ठहर से गए।

जीवन को देख मेरा मन भर आया सोचा इन्हें कुछ पैसे दे दिए जाए, मैंने उन्हें 5 रु देकर आगे बढ़ गया। तुरंत मेरे मन में एक विचार आया कितना कंजूस हुँ मैं, 5 रु क्या मिलेगा, चाय तक ढंग से न मिलेगी, स्वयं पर शर्म आयी फिर वापस लौटा।


मैंने बच्चों से कहा: कुछ खाओगे ? बच्चे थोड़े असमंजस में पड़े मैंने कहा बेटा मैं नाश्ता करने जा रहा हुँ, तुम भी कर लो, वे दोनों भूख के कारण तैयार हो गए। उनके कपड़े गंदे होने से होटल वाले ने डाट दिया और भगाने लगा, मैंने कहा भाई साहब उन्हें जो खाना है वो उन्हें दो पैसे मैं दूंगा।

होटल वाले ने आश्चर्य से मेरी ओर देखा…
उसकी आँखों में उसके बर्ताव के लिए शर्म साफ दिखाई दी। बच्चों ने नाश्ता मिठाई व लस्सी मांगी। सेल्फ सर्विस के कारण मैंने नाश्ता बच्चों को लेकर दिया बच्चे जब खाने लगे, उनके चेहरे की ख़ुशी कुछ निराली ही थी  मेरी भूख मिट सी गई|

मैंने बच्चों को कहा अब जो मैंने तुम्हे पैसे दिए है उसमे 1 रु का शैम्पू ले कर हैण्ड पम्प के पास नहा लेना। और फिर दोपहर-शाम का खाना पास के मन्दिर में चलने वाले लंगर में खा लेना, और मैं नाश्ते के पैसे दे कर फिर अपनी राह की ओर चलने लगा स्टेशन की ओर|

जरुर पढ़ए->  ये आपके जीने की सोच बदल देगी…!!! 

जरुर पढ़ए-> मूर्ख से दोस्ती जानलेवा है। बंदर और मछली की कहानी



वहा आसपास के लोग बड़े सम्मान के साथ देख रहे थे होटल वाले के शब्द आदर मे परिवर्तित हो चुके थे। मैं स्टेशन की ओर निकला, थोडा मन भारी लग रहा था मन थोडा उनके बारे में सोच कर दुखी हो रहा था। रास्ते में मंदिर आया मैंने मंदिर की ओर देखा और कहा हे भगवान! आप कहा हो ? इन बच्चों की ये हालत ये भूख, आप कैसे चुप बैठ सकते है।

दूसरे ही क्षण मेरे मन में विचार आया,
अभी तक जो उन्हें नाश्ता दे रहा था वो कौन था?
क्या तुम्हें लगता है तुमने वह सब अपनी सोच से किया। अचानक से मेरी दिमाग मे ये ख्याल कैसे आया......

मैं स्तब्ध हो गया, मेरे सारे प्रश्न समाप्त हो गए!
ऐसा लगा जैसे मैंने ईश्वर से बात की हो। मुझे समझ आ चुका था हम तो माध्यम मात्र है उसके कार्य कलाप के वो महान है। भगवान हमे किसी की मदद करने तब ही भेजता है जब वह हमे उस काम के लायक समझता है, किसी मदद को मना करना वैसा ही है जैसे भगवान के काम को मना करना।

अतः आपको कोई भुखा या लाचार मिले
या आप से कुछ खाने के लिये मागे
तो आप अपनी सार्मथ्य अनुसार मदद जरूर करें।

क्योकि… स्वयं भगवान ने आप को इस काम के लिये चुना है।

चलिये आज की सुहानी सुबह का शुभारम्भ करें
कुछ इसी संकल्प के साथ कि भिक्षावृत्ति को हम बढ़ावा ना दें
लेकिन अशक्त,लाचार और भूखे की मदद हम जरूर करें।
ईश्वर से प्रार्थना हमें सद्बुद्धि प्रदान करें और इस लायक बनाए।


“हम बदलेंगें युग बदलेगा, हम सुधरेंगें युग सुधरेगा”
पहले अपना आप सुधारे आओ यारो मिलजुल कर हम मानवता का रूप निखारे!

Click here- > Story on faith भगवान अपने बन्दो का साथ सदैव देता हैं !

दोस्तो आपको  हमारी कहानी कैसी लगी हमें कमेंट के माध्यम  से  जरुर बताये........और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे, और अपने दोस्तो को भी हमारा ब्लॉग VISIT करने के लिए प्रेरित करे|

हमारी सभी कहानी आपको हमारे फेसबूक पेज Hints for life & love मे मिल जाएगी उसे लाइक एँड फ़ॉलो करे--
Click here ->hints for life & love
                                             

Comments

Popular posts-

Late night love conversation between gf and bf in Hindi

 Hindi Story of A Mother and Son Very Touching Stories in Hindi

प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके |

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

प्यार की कहानी एक सच्ची प्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।

माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........

A Sweet late night conversation of bf and gf in hindi

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya