एक बार लिख दो..!!
Story by- jai chaurasiya
एक बार करके ऐतबार लिख दो...
कितना है मुझसे प्यार लिख दो...
कटती नहीं ये जिंदगी, अब तेरे बिन...
कितना करूं और इंतेज़ार लिख दो...।।
तरस रहे है बड़ी मुद्दत से...
इस बार अपनी मोहब्बत का इजहार लिख दो...
दीवाने हो जाएं जिसे पढ़ के हम...
कुछ ऐसा तुम मेरा नाम लिख दो...।
एक बार करके ऐतबार लिख दो..
ख्वाहिशें अपनी दो - चार लिख दो
कर सका पूरी तो मुकम्मल है जिंदगी
नहीं तो चाहे गुनहगार लिख दो...!!
ज्यादा नहीं लिख सकते तो मत लिखो..
मोहब्बत भरे लफ्ज़ दो - चार लिख दो..
एक बार लिखो मोहब्बत है तुमसे..
फिर यही बात बार - बार लिख दो..।
दोस्तो, आपको हमारा ये आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट के माध्यम से जरूर बताए। अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app हमे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे।

Nice, 👌👌👌
ReplyDelete