तुम मुझे पढ़ती होगी।
Story by- jai chaurasiya
दुःख सोचता हूं दिन रात
इसलिए दुःख को आकर्षित करता हु - अपनी ओर
सुख का सभी पर्याय दूर रहता है मुझसे...
जैसे कि प्रेम और प्रेम की कल्पना...!!
मुझे पता है तुम आज भी मेरे बारे में सोचती होगी..
सोचती होगी और ढूंढती होगी मुझे मेरे...
कहानियों में मेरी लिखावट में....!!
मैं जनता हूं कि जब भी "तुम मुझे पढ़ती होगी"
ये जानने की कोशिश करती होगी कि...
हर दिन कैसा महसूस करता हूं कैसे जी रहा हूं मैं??
मुझे पता है तुम्हारा सबसे बड़ा डर ये होगा
की कही मै तुम्हारे दायरे से बाहर तो नहीं आ गया..??
या फिर तुम्हे भूल तो नहीं गया..??
तुम मुझे शायद इसलिए भी पढ़ती होगी कि
ये दर्द जो मैं लिखता हु ये तुम्हारे दिए हुए है
जबतक मैं दर्द लिखता रहूंगा तुम्हारी हमदर्दी रहेगी मुझसे
और घमंड रहेगा खुद पर और बेपरवाह रहोगी तुम
और जिस दिन मैं तुम्हारे दायरे से बाहर आ जाऊंगा..
उस दिन कुछ तो टूटता हुआ महसूस करोगी तुम....
और तुम्हे मेरा लिखना अप्रत्याशित चोट पहुंचाएगा।
तुम्हारे अंदर एक खींझ उठेगी जिसे तुम बयां नहीं कर पाओगी
और तुम एक अनचाही चिंता में डूब जाओगी
की क्या तुमने पूरी तरह से मुझे खो दिया...!!!
तुम शायद मेरे दायरे से बाहर निकल गई होगी,
लेकिन तुम्हे मुझे पढ़ना ये स्पष्ट करता है कि..
तुम्हे अब भी डर है मुझे खो देने का...
जबकि तुम मुझे खो चुकी हो तब भी..!!
तुम मुझे खुद के करीब समझती हो..
उसका कारण मेरी लिखावट जिससे तुम्हे ये स्पष्ट हो जाता है कि
मै सोचता हु तुम्हारे बारे में लिखता हु "तुमको"
कहीं न कहीं तुम्हे "भ्रम" है कि
तुम जब चाहे "लौट सकती हो मेरे जीवन में"।
लेकिन अभी वक्त लगेगा मुझे मैं होने में
अंधेरा से उजाले का सफर तय करने में
वक्त लगेगा भ्रमों के जाने में...
वक्त लगेगा हकीकत अपनाने में
तुम जा चुकी हो खुद को समझाने में
वक्त लगेगा तुम्हे भुलाने में...
शायद बहुत वक्त लगेगा खुद को पाने में।।
किंतु मैं ये स्पष्ट कर दूं...
मेरे प्रति तुम्हारा व्यवहार भले ही बदल गया है
परन्तु तुम निश्चिंत रहो...
ये मेरा अन्तर्मन...
कभी भी तुम्हारे संबंध में अशोभनीय बातें
और कटाक्ष करने की अनुमति नहीं देगा...!!
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : What's app मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे
Kha se lata hai ye lines
ReplyDelete🥹
ReplyDeleteFirst para is my favourite
ReplyDelete👍 good
ReplyDeleteLovely ❤️
ReplyDelete