याद है...
Story by- jai chaurasiya
पहली बार जो कि थी वो बात याद है,
तुमसे की गई वो पहली मुलाकात याद है।
याद है तुम्हारे साथ गुजरे गए हर लम्हे,
तुम्हारी याद में बीती वो हर रात याद है।
याद है मुझे तेरी वो झील सी आंखे
फूल से भी नाजुक तेरे होठ याद है।
याद है मुझे वो तुझसे बात करते हुए सो जाना,
याद है दोनों का बात करते हुए एक दूजे में खो जाना।
याद है मुझे आज भी तेरे सभी नखरे,
बात न होने पे तेरा खाना न खाना।
कैसे किया था मैने प्यार का इज़हार याद है,
मैने जो किया वो तेरा इंतेज़ार याद है।
हां तुम मुझे भूल गए हो शायद,
लेकिन मुझे वो हमारा प्यार याद है।।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : whatsapp number मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment