फिर यूं हुआ...
Story by- jai chaurasiya
फिर यूं ही एक रोज वो मिली मुझको
फिर यूं हुआ कि एक शख्स से मोहब्बत हो गई मुझको
फिर यूं हुआ कि उसकी आदत हो गई मुझको
फिर यूं हुआ कि उससे बात की मैने
फिर यूं हुआ कि मेरी बात असर करने लगी उस पर
फिर यूं हुआ कि उसने दोस्त बना लिया मुझको
फिर यूं हुआ कि बातें हजार की हमने
फिर यूं हुआ कि उसे जिंदगी मान ली मैने
फिर यूं हुआ कि इजहार - ए - मोहब्बत किया मैने
फिर यूं हुआ कि ठुकरा दिया उसने
फिर यूं हुआ कि वो छोड़ गई मुझको
फिर यूं हुआ कि अकेला रहना पड़ा मुझको
फिर यूं हुआ कि नींद हराम हो गई मेरी
फिर यूं हुआ कि उसको मांगना पड़ा रब से
फिर यूं हुआ कि वो आदत बन गई मेरी
फिर यूं हुआ कि रब ने ना सुनी मेरी
फिर यूं हुआ कि उसके लिए आंसू बहाने पड़े मुझको
फिर यूं हुआ कि जिंदा रहकर भी मारना पड़ा मुझको
फिर यूं हुआ कि मन का छोड़ दिया मैने।।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे : WhatsApp Link मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
Maine bhi apni pasandeeda ko chhoda hai
ReplyDeleteSabako man ka nahi milta
ReplyDelete