इश्क से खूबसूरत कुछ भी नही।
पर सिर्फ खूबसूरती से इश्क न हो तो।।
-----------------------------------------------------
कर के दिखाइये कुछ ऐसा.....!
की दुनिया करना चाहें आपके जैसा..|
Love conversation between girlfriend and boyfriend.. 🔗 Girlfriend called 2 her Boyfriend at mid-nite . . Girl: - Hello Dear . Boy :- Haan ji bolo(aa gayi aankh pakaane) . Girl:- kya kar rahe ho..? . Boy : kuch nahin (pakode tal raha hoon aadhi raat me) . Girl : - bataao na..? . Boy :- kuch nahin dear ( aadhi raat ko kya karte hain..! ) . Girl: neend nahin aa rahi thi socha chalo call kar loon . Boy-- achha kiya (kamini kal Office me late karwaa ke rahegi ) . Girl : --hello koi gaana sunao naa.. bore ho rahi hoon . Boy: --nahin yaar (mujhe radio staion samajh rakha hai kya aur 12 baje k baad toh radio channel bhi band ho jaate hain ) . Girl:-- plz sunao na...... Boy:-- kal pakka ( uff iski toh aisi ki taisi ) . Girl : -- naa mujhe aaj hi sunna hai.... Tum mughe pyar nai karte. . Boy:- bahut pyar karta hu (pyar nahi karta to itni raat me ghelta) . Girl:- to sunao na .... ,acha sa song . Boy : time kya ho raha hai .? dear (yeh padosiyon ko bhi...
एक बार जरुर पढ़े….! (अच्छी लगे तो शेयर करें) एक बेटा पढ़-लिख कर बहुत बड़ा आदमी बन गया . पिता के स्वर्गवास के बाद माँ ने हर तरह का काम करके उसे इस काबिल बना दिया था. शादी के बाद पत्नी को माँ से शिकायत रहने लगी के वो उन के स्टेटस मे फिट नहीं है. लोगों को बताने मे उन्हें संकोच होता है कि ये अनपढ़ उनकी सास-माँ है…! बात बढ़ने पर बेटे ने… एक दिन माँ से कहा.. ” माँ ”_ मै चाहता हूँ कि मै अब इस काबिल हो गयाहूँ कि कोई भी क़र्ज़ अदा कर सकता हूँ मै और तुम दोनों सुखी रहें इसलिए आज तुम मुझ पर किये गए अब तक के सारे खर्च सूद और व्याज के साथ मिला कर बता दो . मै वो अदा कर दूंगा…! फिर हम अलग-अलग सुखी रहेंगे. माँ ने सोच कर उत्तर दिया… “बेटा”_ हिसाब ज़रा लम्बा है…. सोच कर बताना पडेगा मुझे. थोडा वक्त चाहिए. बेटे ने कहा माँ कोई ज़ल्दी नहीं है. दो-चार दिनों मे बता देना. रात हुई, सब सो गए, माँ ने एक लोटे मे पानी लिया और बेटे के कमरे मे आई. बेटा जहाँ सो रहा था उसके एक ओर पानी डाल दिया. बेटे ने करवट ले ली. माँ ने दूसरी ओर भी पानी डाल दिया. बेटे ने जिस ओर भी करवट ली माँ उसी...
Story by- jai chaurasiya नमस्कार दोस्तो.....!!! This Artical Dedicate To All Lovers ये आप लोगो के लिए बहुत ही आकर्षक😊 (Interesting) पोस्ट होगी....... आज-कल प्यार होना आम बात हैं😊 .... और प्यार मे धोका भी.... तो दोस्तो प्यार मे धोके के बाद कई लोग अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर लेते हैं.......! मैं इस पोस्ट मे बताऊँगा की प्यार मे धोखा खाने के बाद कैसे खुद को सम्भाले और खुशी रहे.....!!!! जब आप किसी से प्यार करते हैं या किसी के साथ relationship में होते हैं तो वो शख्स आपकी जिन्दगी से जुड़ी हर चीज में शामिल हो जाता है। या यूँ कहें कि आपको उसकी आदत सी हो जाती है। वो शख्स आपकी दिनचर्या में इस कदर शामिल हो जाता है कि उसे देखें बिना, उससे बात किये बिना या उसके बिना एक दिन भी रहना मुश्किल सा लगने लगता है। जब हम किसी से सच्चा प्यार करते हैं तो हम हर वो काम करना चाहते हैं जिससे उसे खुशी मिले। उस पर खुद से भी ज्यादा भरोसा होने लगता है। उसकी कमियाँ उसकी गलतियाँ हमें दिखाई नहीं देती हैं। लेकिन जब वही शख्स, जिसे हम अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते है, जिसकी एक छोटी सी ख़ुशी के लिये हम अपन...
Story by- jai chaurasiya एक तरफ़ा प्यार (वन साइडेड लव) कहानी - उसका जाना वैसे जाना नही था जैसे ब्रेकअप में होता है...... वन साइडेड लव इतना भी बुरा नहीं है जितना समझाया जाता है. हां, जिसे प्यार किया जाए वो आपको प्यार न करे ये सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे कोई आजीवन परेशान रहता है. आज-कल लोग एक तरफ प्यार को बहुत ही बुरी नजरो से देखते है हमारी बॉलीवुड की कई फिल्मों में तो इसे कैंसर से भी खतरनाक बताया गया है । लोगो ने इसे एक नशा कहा है जिस प्रकार नशा किसी व्यक्ति को बर्बाद करता है उसी प्रकार एक-तरफा प्यार भी नशे की तरह आदि बनाकर व्यक्ति को बरबाद कर देता है। लेकिन क्या ये सही है आगे देखते है अपनी कहानी में...... एक-तरफा इश्क़ इतना भी आसान नही जितना तुम समझते हो अपने है हाथो अपने ही जख्मो पर नमक लगाना पड़ता है जनाब।। ✍✍ Difference between Love and Attraction||love vs attraction|| और हा जो सच्ची मोहब्बत होती है ना वो एक-तरफा प्यार में ही होती है बाकी आजकल सच्ची मोहब्बत होती कहा है, लोग अपनी जरूरतों और चाहतो को पूरा करने के लिए...
माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........  Mom Love ek esa pyar hai jo anmol hai is world me mom love jesa koi love nahi hai No Love like mother love in world....... दोस्तो मैं आज आपको कुछ बाते अपने मन की शेयर करूँगा अपने अनुभव से .....अगर आपको पसंद न आये तो माफ करना ........। दोस्तो हर व्यक्ति को अपने माता पिता द्वारा कुछ मूल्य प्रदान किये जाते है, जिसे हम संस्कार या शिक्षा भी कहते है, अगर आप अपने माता पिता के दिये वाये मूल्यों पर चले गे तो आप कोई गलत काम नही कर सकते ये अलग बात है कि हम गलत रास्ता अनजाने में चुन लें। यदि आपको आपके माता पिता द्वारा दिया गया मूल्य मौजूद है तो वो आपको कुछ भी गलत करने की अनुमति नही देगा। मूल्य आपके आत्मा को प्रज्वलित करेंगे और आपके तुरन्त मन बदलने में सहायक होंगे। माँ, धन्यवाद- मुझे अच्छे जीवन का नेतृत्व करने के लिए सही मूल्यों को सिखाने के लिए, लोगों को क्षमा करने और लोगों की गलतियों को नज़रअंदाज़ करने के लिए और चारों ओर की सुंदरता का नेतृत्व करने के लिए कार्य पर ध्यान केंद्रि...
प्यार की कहानी एक सच्चीप्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।(Hart touching love story in Hindi by- JPC) ये एक सच्ची कहानी है , दोस्तो.....एक लड़का था.... जो कि 19 साल का था ,और उसे कैंसर था जिसके कारण वो घर मे है रहता था। और उसकी माँ उसकी देख-भाल करती थी । एक दिन उसका मन घर से बाहर जाने का बाहर घूमने का हुआ उसने अपनी माँ से पूछा माँ ने इजाजत दे दी, और वो घर से निकल गया, वो घर के बाहर गया उसे बहुत सी दुकान दिखी किराने की किताबो की जगह जगह पर दुकान थी । उसे एक सी डी की दुकान दिखी जिसमे उसे एक बहूत ही खुबसूरत लड़की दिखी जिसको देखते ही उसे प्यार हो गया और वो उसे देखता ही राह गया और दुकान की तरफ बढ़ने लगा और तब तक लड़की के ऊपर से नज़र नई हटाई जब तक वो उसके पास नई पाहुच गया । वो दुकान के अंदर गया और सी डी देखने लगा ,लड़की ने पूछा क्या मैं आपकी मदद करु लड़के ने बोला मुघे एक सी डी चाहिए लड़की ने उसके लिए सी डी निकली और बोली मई इसे कागज के लिफाफे में दे देती हूं ,लड़के ने है में सिर हिलाया और लड़की ने उसे कागज़ में कवर करके सी डी दे दी । और लड़की दुकान से ...
Story by- jai chaurasiya Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya दोस्तों ज़िन्दगी के इस सफर में हम कई लोगो से टकराते है और हैम ये पहचान नही पाते कि हमे उनसे प्यार है या फिर आकर्षण मात्र है। दोस्तों, प्यार और आकर्षण (Love & Attraction) को समझने को लिए मैं दोनों को परिभाषित करता हु जिससे आप को इसे पहचानने में कोई समस्या नही होगी। दोस्तों जहा जरूरत होती है वह प्यार नही होता प्यार का मतलब ही है त्याग (Sacrifice) यदि हम किसी को चाहते है क्योंकि उसकी हमे जरूरत है हम इसे प्यार नही कह सकते। एक लड़का एक खूबसूरत लड़की को देखता है और उसे लगता है कि उसे उस लड़की से प्यार हो गया है और कुछ है छड़ो बाद किसी दूसरी लड़की को देखता है वह भी उसी तरह का एहसास होता है। इसका मतलब ये नही है कि उस लड़के को लड़की से प्यार हो गया है ये केवल आकर्षण है जो कि लड़के को लड़की का look देखके हुई है, आकर्षण एक पल में किसी भी व्यक्ति या वस्तु के लिए हो सकता है और अगर वो व्यक्ति या वस्तु दोबारा न दिख...
Story by- jai chaurasiya जीवन क्या हैं (what is life by- jai chaursiya) विलियम शेक्सपियर (William Shakespeare) ने कहा था कि जिंदगी एक रंगमंच है,और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार हैं| सभी लोग जीवन (Life) को अपने- अपने नजरिये से देखते है| कोई कहता है जीवन एक खेल है (Life is a game), कोई कहता है जीवन ईश्वर का दिया हुआ उपहार है (Life is a gift), कोई कहता है जीवन एक यात्रा है (Life is a journey), कोई कहता है जीवन एक दौड़ है (Life is a race) और भी बहुत कुछ| मैं आज यहाँ पर “जीवन” (Life) के बारें में अपने विचार share कर रहा हूँ,और बताने की कोशिश करूंगा की जीवन क्या है? (What is Life)| मेरे अनुसार जीवन की परिभाषा-- जीवन क्या है? – What is Life मनुष्य का जीवन एक प्रकार का खेल है – Life is a Game और मनुष्य इस खेल का मुख्य खिलाडी हैं| जीवन रूपी खेल मनुष्य को हर पल खेलना पड़ता है| इस खेल का नाम है "(विचारों का खेल)”| इस खेल में मनुष्य को दुश्मनों से बचकर रहना पड़ता है|मनुष्य अपने दुश्मनों से तब तक नहीं बच सकता जब तक मनुष्य के मित्र उसके साथ नहीं है| मनुष्य का सबसे बड़ा...
Story by- jai chaurasiya Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya Motivational & Inspirational Article For All दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं बन सकते .. दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं कर सकते .. दुनिया में ऐसा कुछ नहीं है जो आप नहीं पा सकते .. Motivational & Inspirational Article भगवान् की बनाई हुई सबसे सुन्दर, सबसे यूनिक, सबसे अद्भुत क्रिएशन हैं आप, पर आप नहीं जानते की आप कौन हैं.. आप सोचते हैं की आपके बस में कुछ नहीं, आप सोचते है की आपकी किस्मत तय करती है की आप क्या बनेंगे, आप सोचते हैं की आप केवल एक कमजोर और दुखी इंसान हैं, जो सपने तो देखता है, लेकिन बेरहम वक्त और हालात उसके सपनो को तोड़ देते हैं .. और आप कुछ नहीं कर पाते, What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya लेकिन मैं आपको याद दिलाना चाहूँगा की आप जी हाँ आप वो हैं जो अपनी किस्मत खुद लिखता है, अपने नियम खुद बनाता है, अपनी लिमिट्स खुद सेट करता है, अपनी उड़ान की ऊंचाई खुद तय करता है, ये कहानी आपके जीने ...
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment