आखिर हम क्यों नहीं बदलते -Change your life in Hindi story

Story by- jai chaurasiya

आखिर हम क्यों नहीं बदलते -Change your life in Hindi story


Why you should Change your life in Hindi -

एक व्यापारी था जिसके पास उसके अपने पांच ऊँट थे जिन पर सामान लादकर वो शहर शहर घूमता और कारोबार करता था और अपना व्यापार किया करता था | एक बार लौटते हुए रात हो गयी | तो वो रात को आराम करने के लिए एक सराय में रुका और और पेड़ोसे ऊँट को बाँधने की  तैयारी करने लगा | चार ऊँट तो बांध गये लेकिन पांचवे के लिए रस्सी कम पड़ गयी |
उसने जब कोई उपाय और नहीं सूझा तो सराय में मालिक से सहायता मांगने की सोची वो सराय के अंदर जा ही रहा था कि उसे गेट के बाहर एक फ़कीर मिला जिसने व्यापारी से पुछा कि ‘तुम कुछ परेशान लग रहे हो बताओ क्या परेशानी है हो सकता है मैं तुम्हारी कुछ मदद कर पाऊं ‘ व्यापारी ने उसे अपनी समस्या बतलाई तो वो बड़े जोर जोर से हसा और फ़कीर ने कहा कि पांचवे ऊँट को भी ठीक उसी तरह बांध दो जिस तरीके से तुमने बाकि के ऊँटो को बांधा है | फकीर के ये कहने पर व्यापारी ने थोडा खीजकर और हैरान होकर कहा लेकिन ‘रस्सी है कन्हा ?” इस पर फ़कीर ने कहा उसे तुम कल्पना की रस्सी से बांधो | व्यापारी ने ऐसा ही किया और उसने ऊँट के गले में अभिनय करते हुए काल्पनिक रस्सी का फंदा डालने जैसा व्यवहार किया और उसका दूसरा सिरा पेड़ से बांध दिया | ऐसा करते ही ऊँट बड़े आराम से बैठ गया|
व्यापारी चला गया सराय के अंदर और जाकर बड़े आराम से बेफिक्री की नींद सोया सुबह उठा और चलने की तयारी करी तो उसने बाकि के ऊँटो को खोला तो सारे ऊँट खड़े हो गये और चलने को तैयार हो गया लेकिन पांचवे ऊँट को हांकने के बाद भी वो खड़ा नहीं हुआ इस पर व्यापारी  गुस्से में आकर उसे मारने लगा लेकिन फिर भी ऊँट नहीं उठा इतने में कल वाला फ़कीर आया तो उसने कहा पागल इस बेजुबान को क्यों मार रहे हो अब | कल तुम ये बैठ नहीं रहा था तो परेशान थे और आज जब ये आराम से बैठा है तो भी तुमको परेशानी है इस पर व्यापारी ने कहा पर महाराज मुझे जाना है | फ़कीर ने कहा इसे खोलोगे तभी उठेगा न इस पर व्यापारी ने कहा मैंने कौनसा इसे बाँधा था मेने तो केवल बंधने का नाटक भर किया था तो फ़कीर कहने लगा जैसे कल तुमने इसे बाँधने का नाटक किया था वैसे ही अब खोलने केलिए भी नाटक करो | व्यापारी ने ऐसी ही किया और पलभर में ऊंट खड़ा हो गया |

अब फ़कीर ने पते की बात बोली कि जिस तरह ये ऊंट अदृश्य रस्सियों से बंधा है उसी तरह लोग भी पुरानी रुढियों से बंधे है और आगे बढ़ना नहीं चाहते है जबकि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और इसलिए हमे रुढियों के विषय में ना सोचकर अपनी और अपने अपनों की खुशियों के बारे में सोचकर कभी कभी जिन्दगी के कुछ ऐसे नियम जो हमने नहीं बनाये है और उनके होने का औचित्य नहीं है उनके लिए थोडा soft corner रखना चाहिए !
आज भी हम मे से बहुत से बहुत से लोग पुरानी रुढियों से बँधे हैं, जिसमें हमें सताब्दियो पहले बाधा  गया था! और वो आज तक उसमें जकड़े हुए हैं! लोग अन्ध्विश्वशी  हो गए हैं ,, इसी कारण से आज बहुत से लोग इसका पूरा फायदा उठाकर आम जनता को ठग रही हैं ..... कहीं धर्म के नाम पर.....तो कहीं भगवान के नाम पर.....इसका साक्ष्य आज आपके सामने हैं.....!
जब हमारे पूर्वज ने हमें ये सब सिखाया  तब की बात कुछ और थी, अब वक़्त आ गया हैं बदलने का हमें वो पुरानी सोच छोड़कर नाई सोच के साथ आगे आना होगा! जैसे कि प्रेम विवाह और विधवा विवाह जैसे मुद्दों पर कठोर नहीं होकर कोमलता से पेश आना चाहिए | आज बहुत कुछ बदल गया हैं | और हमें खुद पर भरोशा करना चाहिये....कई लोग को भगवान के नाम पर धर्म के ठेकेदार लाखो लूट लेते हैं ....और वही मन्दिर के सामने बैठे भिखारी को 10₹ देने मे आत्मा काम्प जाति हैं ....जबकि भगवान से ज्यादा भिखारी को उस भूखे बच्चे को पैसो की जरूरत हैं 😂 😂 😂 |

दोस्तो अपनी जिंदगी से कल्पना रूपी रस्सी से छूटीये  और असल जिंदगी का मज़ा लिजिये .....नही तो  कल्पना के सागर मे ही खो जाएंगे |


दोस्तो आपको हमारा स्टोरी artical कैसा लगा कमेंट मे ज़रूर बताये...और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे .....!

यदि आपके पास Hindi में कोई article, inspirational story या जानकारी है जो आप हमारे साथ share करना चाहते हैं तो कृपया  हमे हमारे e-mail address -bunnychaurasiya76740@gmail.com मे भेज सकते हैं हम उसे आपके नाम और फोटो के साथ अपने ब्लॉग मे publish करेंगे |

Comments

Popular posts-

Late night love conversation between gf and bf in Hindi

 Hindi Story of A Mother and Son Very Touching Stories in Hindi

प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके |

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

प्यार की कहानी एक सच्ची प्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।

माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........

A Sweet late night conversation of bf and gf in hindi

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya