Posts

याद है...

Image
Story by- jai chaurasiya पहली बार जो कि थी वो बात याद है, तुमसे की गई वो पहली मुलाकात याद है। याद है तुम्हारे साथ गुजरे गए हर लम्हे, तुम्हारी याद में बीती वो हर रात याद है। याद है मुझे तेरी वो झील सी आंखे  फूल से भी नाजुक तेरे होठ याद है। याद है मुझे वो तुझसे बात करते हुए सो जाना, याद है दोनों का बात करते हुए एक दूजे में खो जाना। याद है मुझे आज भी तेरे सभी नखरे, बात न होने पे तेरा खाना न खाना। कैसे किया था मैने प्यार का इज़हार याद है, मैने जो किया वो तेरा इंतेज़ार याद है। हां तुम मुझे भूल गए हो शायद, लेकिन मुझे वो हमारा प्यार याद है।। दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  whatsapp number  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|

फिर यूं हुआ...

Image
Story by- jai chaurasiya फिर यूं ही एक रोज वो मिली मुझको फिर यूं हुआ कि एक शख्स से मोहब्बत हो गई मुझको फिर यूं हुआ कि उसकी आदत हो गई मुझको फिर यूं हुआ कि उससे बात की मैने फिर यूं हुआ कि मेरी बात असर करने लगी उस पर फिर यूं हुआ कि उसने दोस्त बना लिया मुझको फिर यूं हुआ कि बातें हजार की हमने फिर यूं हुआ कि उसे जिंदगी मान ली मैने फिर यूं हुआ कि इजहार - ए - मोहब्बत किया मैने फिर यूं हुआ कि ठुकरा दिया उसने फिर यूं हुआ कि वो छोड़ गई मुझको फिर यूं हुआ कि अकेला रहना पड़ा मुझको फिर यूं हुआ कि नींद हराम हो गई मेरी फिर यूं हुआ कि उसको मांगना पड़ा रब से फिर यूं हुआ कि वो आदत बन गई मेरी फिर यूं हुआ कि रब ने ना सुनी मेरी फिर यूं हुआ कि उसके लिए आंसू बहाने पड़े मुझको फिर यूं हुआ कि जिंदा रहकर भी मारना पड़ा मुझको फिर यूं हुआ कि मन का छोड़ दिया मैने।। दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  WhatsApp Link  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|

प्यार, इश्क और मोहब्बत || love, ishq and mohabbat

Image
Story by- jai chaurasiya मोहब्बत सच्ची है..... ये कैसे पता चलेगा, Someone asked me... I Say, "सच्ची मोहब्बत सबकुछ जान लेने के बाद का मुद्दा है|" "सब कुछ मतलब?" मैने कहा, "उसकी बीमारियां, उसकी खामियां, उसका डर, उसकी आदत, उसके मानसिक घाव, उसके खुशी के पल, उसके आंसू की वजह और सबसे अहम - उसका अतीत। ये सारी बातें जानने के बाद भी, अगर तुम उसे अपनाना चाहते हो, तो हां, ये सच्ची मोहब्बत है।" और प्यार के बारे में क्या कहते हो - उसने पूछा I say - प्यार एक ऐसा भाव जो किसी के लिए भी आ जाता है, प्यार हर इंसान किसी न किसी इंसान, जानवर से वस्तु से करता ही है, और सबसे खास बात कि प्यार में   वापस सामने वाले से प्यार मिलने की उम्मीद रहती है। प्यार निस्वार्थ नहीं होता, और ये जितनी आसानी से होता है उतनी आसानी से खत्म भी हो जाता है। प्यार की कीमत || Price of love in hindi Ohhh और इश्क ?? इश्क एक मुकाम है मोहब्बत का वो मुकाम जिसे हासिल करने के लिए पागलपन चाहिए ये वो मुकाम है जिसे इंसान खुद को खोकर हासिल करता है इसमें अपना कुछ नहीं बचता ये वो हालात है जिसमें हमारी जिंदगी भी हमारी...

Online Ishq

Image
उसके typing... पर खुशी से कांपती तुम्हारी उंगलियां इश्क है। उसके Massage पर तुरंत chat open कर लेना इश्क है। दो मिनट की बात के लिए घंटो का इंतजार इश्क है। उसके मैसेज के इंतजार में किसी से कॉल पर बात नही करना इश्क है। उसकी नई profile picture को घंटो तक देखकर मुस्कुराना इश्क है। इश्क है वो बेचैनी जो उसके typing... करने पर होती है। बात करने की अनगिनत ख्वाहिशों के बीच ऑनलाइन होकर भी चीखती खामोशियां इश्क है। जरा सी आहट पर फोन पकड़ कर बैठ जाना नोटिफिकेशन की टनटनाती घंटियां इश्क है। इश्क है उसे बार बार मैसेज करके डिलीट करना और फिर मैसेज करना। कैसे हो..? पूछने पर मैं ठीक हु लिखकर मिटाना और फिर लिखना इश्क है।

जाहिद फखरी शायरी।

Image
मुहब्बत के सफर में कोई भी रास्ता नहीं देता। जमीं वाकिफ नहीं बनती फलक साया नही देता।। खुशी और दुख के मौसम सबके अपने - अपने होते है। किसी को अपने हिस्से का कोई लम्हा नही देता।। न जाने कौन होते है जो बाजू थाम लेते है। मुसीबत में सहारा कोई भी अपना नही देता।। उदासी जिसके दिल में हो उसी की नींद उड़ती है। किसी को अपनी आंखो से कोई सपना नही देता।। उठाना खुद ही पड़ता है थका टूटा बदन "फखरी"। की जब तक सांस चलती है कोई कंधा नही देता।। 🖋️जाहिद फखरी

झूठा दिखावा - A story of middle class man

Image
Story by- jai chaurasiya झूठा दिखावा - A story of middle class man एक जंगल में बंदरो का एक बड़ा झुंड रहता था। जंगल में खाने पीने की कोई कमी नहीं थी, फलों से लदे पेड़ थे और नदी बहती थी। इसलिए सारे बंदर बड़े आराम से वहा रहते थे और खुशहाल जीवन यापन करते थे। एक बार एक वैज्ञानिक अपनी बेटी के साथ उसी जंगल में शोध करने आया उसने अपना तंबू लगाया और पेड़ के पत्ते इकट्ठे करने जंगल में गया। लेकिन लड़की तंबू की सुंदरता देखते हुए वही रुक गई। उसने पहले जमीन पर सुंदर कालीन बिछाया फिर बिस्तर, और तंबू के नीचे लालटेन लटकाया और उसके नीचे कुर्सी पर सफेद सेव से भरा कटोरा रख दिया। वह सभी सेव देखने में ताजे, बड़े और खूबसूरत लग रहे थे। पेड़ में बैठे सभी बंदर उस कृत्रिम सेव को निहार रहे थे। तंबू के सामने जगह साफ करने के लिए लड़की निकली, लड़की के बाहर निकलते ही बंदरो ने सेव पर झपटा मारा और एक बंदर ने एक कृत्रिम सेव उठा लिया लेकिन उसी समय लड़की की नजर उस तरफ पड़ गई लड़की ने तुरंत बंदूक से निशाना लगाया और गोली दाग दी जिससे सभी बंदरो को भागना पड़ा। काफी देर बाद बंदर रुके और देखा की अब कोई उनका पीछा नहीं कर रहा। तभी...

The Selsman - Story of a Selsman

Image
Story by- jai chaurasiya The Selsman - Story of a Selsman मैं अभी लंच करके आराम से सोफे पे लेटा ही था की अचानक से डोर बेल बाजी, बीवी तो नही हो सकती... क्योंकि वो तो अपनी सहेलियों के साथ घूमने गई है और रात में डिनर करके ही घर वापस आयेगी। मैंने CCTV स्क्रीन पर नजर डाली बाहर दो अच्छे पहनावे वाले लड़का और लड़की खड़े थे। मैं तो उन्हे नही पहचानता था लेकिन मुझे लगा शायद बीवी के पहचान के हो, इसलिए मैंने दरवाजा खोला। "जी कहिए"..?? मैंने पूछा। सर वो एक्चुअली इसे वाशरूम जाना है, और आसपास कोई सुलभ शौचालय नहीं है, सोचा इस घर में रिक्वेस्ट करके देखते है। अगर आपको दिक्कत है तो तकलीफ के कोई बात नही पर सर थोड़ा इमरजेंसी है सर। "लड़के ने कहा" मैंने लड़की की ओर देखा वो शर्माती हुई महसूस हुई। कोई बात नही, आओ "मैने इंसानियत के आगे उसकी मदद करने की कोशिश की" घर में आने पर मैं लड़की को इशारे से वाशरूम दिखाया, लड़की उधर बढ़ गई ,और मैंने लड़के को सोफा पे बैठने को कहा, वो सामने बैठ गया। कोई डेढ़ - दो मिनट हुआ होगा, लड़की अपने हाथ में पिस्टल लिए हुए बाहर निकली, शायद ये पिस्टल उसने अ...

A Small love story in hindi // एक छोटी सी लव स्टोरी

Image
Story by- jai chaurasiya एक छोटी सी लव स्टोरी  ---------------------------- - नाम क्या है तेरा...??? - राजा , - पैर में चप्पल क्यू नही है..? - नाम से चप्पल का क्या मतलब सर। - कोई मतलब नहीं। ये बता घर वालो ने घर से क्यू निकल दिया तुझे..? - घर वाले है ही ऐसे.. - मतलब! - मतलब बोलते है की खुराकी दे नही तो तेरा पलने का हमसे नही हो पाएगा। - नौकरी करता है...? - हां सर! ब्रिटेनिया के गोदाम में बैठता हु। - तो फिर घरवालों को पैसे क्यू नही देता..? - क्या बताऊं सर आपको..! - बता..? - सारा पैसा एक पगली पे खर्च हो जाता था। - कौन पगली..? - सर एक लड़की थी जिसे मैं बहुत प्यार करता था मैं उसका ख्याल रखने और उसकी ख्वाहिश पूरी करने में सारा पैसा खर्च कर दिया था! मां बोलती है की उसने मेरे ऊपर टोना किया है, वो इलायची में मिलके खिलाई है। - टोना....?? - हां मैं जान देता थे उसपे। मां बता रही थी की उसने किसी मौलवी को मुर्गा और दारु भी दिया है। - जान देता था का क्या मतलब..? क्या अब नही देता..?? - जाने दो ना सर! 👉 एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi। - बोल..?? - क्या बोलेगा सिर बस छिटक गई हाथ ...

प्यार की कीमत || Price of love in hindi

Image
Story by- jai chaurasiya प्यार की कीमत! ये आर्टिकल मुझे निकी जी ने भेजा है जिसे उसी प्रकार पोस्ट किया जा रहा है...🙏🙏 ( निकिता सिंह एक लेखिका और शिक्षक है, जो हमारे ब्लॉग में अब से नियमित लेखिका है।) जिंदगी भी कितनी अजीब हो जाती है न, आगे बढ़ने के साथ- साथ मैच्योरिटी तो आ जाती है पर कभी-कभी जीवन में हम बहुत अकेले हो जाते है...! हाय... मैं निकी और इस वेबसाइट पर मैं 1st टाइम मैं 2019 में आई और एक आर्टिकल ने मेरी लाइफ बदल दी, पता नही अब यह वेबसाइट एक्टिव क्यू नही है, इस वेबसाइट में कोई आर्टिकल क्यू पोस्ट नही होते, पर इस बार मैं एक अपना अनुभव साझा करने आई हूं, इस उम्मीद में की ये आर्टिकल पोस्ट हो जाए।। ये आर्टिकल पूरी तरह से मेरे द्वारा लिखित है और मैं कोई लेखिका नही हूं तो किसी प्रकार की त्रुटि को माफ करे । ***प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके | जीवन ने बहुत से सबक दिए और उन सबके बाद कुछ बाते है दिल में कहने को। मैंने अपना 8 साल पुराना प्यार खोया, बचपन से 22 साल तक जो एक बेस्ट फ्रेंड रही एक दिन उसकी भी डेड बॉडी सामने थी, कैरियर के जिन सपनो पे लिए दिन-रात मेहनत की वो भ...

Friendship story in hindi || मित्रता पर कहानी हिंदी में|

Image
Story by- jai chaurasiya दोस्ती इंसान के जीवन में एक बहुत ही खास रिश्ता होता है।  इंसान के पैदा होते ही उसके साथ कई रिश्ते जुड़ जाते हैं।  लेकिन दोस्ती का रिश्ता कोई भी इंसान अपने दम पर बनाता है।  यहां हमने आपके लिए कुछ अच्छी नैतिक कहानियां दोस्ती पर लिखी हैं।  हम आशा करते हैं कि इन दोस्ती की कहानियों को पढ़ने के बाद, आप अच्छा महसूस करेंगे और वास्तव में अपने पुराने दोस्तों को याद करेंगे। 1) Friendship And Wealth (दोस्ती और  धन ) एक गाँव में राम और श्याम नाम के दो दोस्त हुआ करते थे।  राम एक धनी परिवार से था और श्याम एक गरीब परिवार से था।  हैसियत में अंतर के बावजूद दोनों पक्के दोस्त थे।  साथ में स्कूल जाना, खेलना, खाना-पीना, बातें करना।  उनका ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बीता। समय बीतता गया और दोनों बड़े हो गए।  राम ने अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला और श्याम को एक छोटी सी नौकरी मिल गई।  सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ आने के बाद दोनों के लिए पहले की तरह एक-दूसरे के साथ समय बिताना संभव नहीं था।  जब भी मौका मिलता वे जरूर मिलते थे। एक दि...

Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में |

Image
Story by- jai chaurasiya Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में | इश्क से खूबसूरत कुछ भी नही..। अगर सिर्फ खूबसूरती से इश्क न हो तो..।। इस दिल को जब रोग ही गर इश्क़ हो तो यारो। दिल घर मे क्या फिर जन्नत में भी नही लगता है।। दीमक खा गई दिल की हर एक हसरत को, ऐसे दिल में भला हम कैसे लाये तुम्हे। यही मुनासिब है हम दोनों के लिए ... तुम भूल जाओ हमे ... हम भूल जाये तुम्हे..।। वक्त कभी एक सा नही रहता यारों.... खुद ही रो पड़ते है औरो को रुलाने वाले..।। आने लगी उसके जिक्र भर से हसी लबों पर,  मतलब तू किसी की मोहब्बत में आ गया है।। 10 QUOTES ON LOVE BY FAMOUS PERSONALITIES IN HINDI मैन भी चाहा तो था संभालना लेकिन। मैं राह की ठोकरों को बड़ा भाया हूँ।। तुम्हे जिस जमाने से है डर... उसी से खेल हूँ कि मर्तबा। वो एक राह रोक भी ले तो , मैं कई रास्ते बना सकता हूँ।। जबसे तुमसे बिछड़ा हूँ,  किसी से मुलाकात नही करता। आज भी तेरे इंतज़ार में, मैं किसी से बात नही करता।। तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे, मेरी तन्हाई में ख्वाबो के सिवा कुछ भी नही। मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हे, मेरे कमरे में किता...

ads.txt

Story by- jai chaurasiya google.com, pub-8091898357948512, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Sucide Note: A life changing artical

Image
Story by- jai chaurasiya दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में आत्महत्या का ख्याल कभी नहीं आएगा..... आत्महत्या से पहले हम एक पत्र लिखते है लेकिन पत्र लिखने से पहले एक गहरी सांस लेना और बाहर जाना... सबसे पहले सीधे एक अस्पताल में जाना और पता करना जननी वार्ड कहा है... ??? दूर खड़े होकर एक माँ को बच्चे को जन्म देते हुए देखना उसकी प्रसव पीड़ा को खुद पर लेकर सहन करके देखना कैसे वो असहनीय दर्द सहकर तुम जैसे कल के नौजवान को जन्म देती है| अगर ध्यान से देखो तो शायद आँखे नम हुई होगी कुछ आँशु पलकों तक तो कुछ जमीन तक भी आये होंगे ***आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं ! जाकर उस नन्हे फूल के माँ से पूछना इतना दर्द सहन किया कितनी पीड़ा हुई जवाब आएगा मुझे दर्द हुआ ही नहीं जब मैंने सबसे पहले उसके रोने की आवाज सुनी उसके स्पर्श को महसूस किया उस पर कुछ ऐसे मोहित हुई जब उसे पहली बार दूध पिलाया, वो पीड़ा सारी भूल गया जब उसको मेरे पास पाया ! अभी रुकना नहीं है ये देख सुनकर अस्पताल से बाहर  आना है और उन गलियों की ओर मुड़ जाना जहा छोटे- छोटे व्यापारी और छोटे -छोटे मजदूर दिनभर काम करते है, फिर जरा उ...