Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में |
Story by- jai chaurasiya
Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में |
इश्क से खूबसूरत कुछ भी नही..।
अगर सिर्फ खूबसूरती से इश्क न हो तो..।।
इस दिल को जब रोग ही गर इश्क़ हो तो यारो।
दिल घर मे क्या फिर जन्नत में भी नही लगता है।।
दीमक खा गई दिल की हर एक हसरत को,
ऐसे दिल में भला हम कैसे लाये तुम्हे।
यही मुनासिब है हम दोनों के लिए ...
तुम भूल जाओ हमे ...
हम भूल जाये तुम्हे..।।
आने लगी उसके जिक्र भर से हसी लबों पर,
मतलब तू किसी की मोहब्बत में आ गया है।।
मैन भी चाहा तो था संभालना लेकिन।
मैं राह की ठोकरों को बड़ा भाया हूँ।।
तुम्हे जिस जमाने से है डर...
उसी से खेल हूँ कि मर्तबा।
वो एक राह रोक भी ले तो ,
मैं कई रास्ते बना सकता हूँ।।
जबसे तुमसे बिछड़ा हूँ,
किसी से मुलाकात नही करता।
आज भी तेरे इंतज़ार में,
मैं किसी से बात नही करता।।
तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे,
मेरी तन्हाई में ख्वाबो के सिवा कुछ भी नही।
मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हे,
मेरे कमरे में किताबो के सिवा कुछ भी नही।।
तुमने को वक्त कहा देखा जो गुजरता ही नही।
दर्द की रात किसे कहते है तुम क्या जानो।।
भुले है रफ्ता रफ्ता उन्हें मुद्दतो में हम।
किस्तो में खुद खुशी का मज़ा हमसे पूछिये।।
दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे whatsapp number-: 9713468859 मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|
FACEBOOK PAGES :-
First wali is my fav
ReplyDelete