Heart touching love latter in hindi. By- jai chaursiya
Story by- jai chaurasiya
Hindi Love letters -
दोस्तो मेरे एक दोस्त ने सवाल किया था प्रपोज कैसा करे तो मैं इसमें अपनी राय देना चाहता हु, अपने प्रेमी (Lover) को प्रपोज करने का सबसे अच्छा तरीका हैं love latter (प्रेम पत्र )...... ये तरीका हैं तो बहुत पुराना लेकिन बहुत कामगर भी.... क्योंकि हम massages ,Email ,what's app के माध्यम से अच्छी तरह से अपनी feeling को बयान नई कर पाते और कई बार इसका उल्टा हो जाता हैं ,और यदि हम love latter देकर प्रपोज करेंगे तो इससे हमें 99% हा मे ही जवाब मिलेगा अगर प्राब्लम ना हुई तो|
आज मैं love latter कैसा लिखे ये बतौन्गा...दोस्तो love latter short होना चाहिये उसमें केवल ऐसी बाते होनी चाहिये की सामने वाले को पड़ने मे बोरियत महसूस ना हो|
नीचे कुछ love latter लिखे हैं जिनका उपयोग आप्प अपने अनुसार कर सकते हैं और पसंद आये तो comment मे ज़रूर बताये....
आज मैं love latter कैसा लिखे ये बतौन्गा...दोस्तो love latter short होना चाहिये उसमें केवल ऐसी बाते होनी चाहिये की सामने वाले को पड़ने मे बोरियत महसूस ना हो|
नीचे कुछ love latter लिखे हैं जिनका उपयोग आप्प अपने अनुसार कर सकते हैं और पसंद आये तो comment मे ज़रूर बताये....
Love latter in hindi for GF.....
कैसी हो,..... एक बात कहूँ यार मैं जब भी तुम्हे देखता हू तो मुझे ना जाने क्या हो जाता हे पता नहीं कुछ समझ नहीं आता मन भी कहीं नहीं लगता। दिन भर तुम्हारे ही बारे सोचता हू अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाता हूँ . मैं जब तुम्हें पहली बार देखा था शायद तभी से तुम्हे लाइक करने लगा हू बस कह नहीं पाया। इतनी समझ नहीं हैं ना। एक रियल बात बताऊँ , कुछ दिनों से तो मे पागल हो गया हू जहा देखूं बस तुम नज़र आती हो आप का ख़याल मेरे दिल से जा ही नहीं पता मैं तुझको भुला नही सकता,मेरा तसव्वुर मेरी दीवानगी तुम ही तो हो काश तुम को ये खबर होती ये ज़िंदगी तुम बिन हर लम्हा मुझे तड़पाती हैं मैं क्या करू ज़िंदगी से भाग कर आप का पता भी तो नही, मुझे पता कि तुम अब बहुत बड़ी प्राब्लम मे हो पर मैं तुम बिन पल पल मर रहा हू अब तुम ही बताओ मे क्या करूँ मैं मर भी तो नही सकता क्यो की मुझे आप के साथ जीना हैं। मैं आपका इंतज़ार तब तक करूंगा जब तक तुम हाँ नहीं बोल देती। चाहे अगले जनम मे मिलो, अब मैं तुम्हारे सिवा किसी ओर से शादी करने की सोच भी नही सकता दुनिया के किसी कोने मे एक इंसान बहुत खुश है क्यो की आप खुश हो, मुझ मे आपका सामना करने की हिम्मत नही हैं नही तो खुद बोल देता आप को आई लव यू अब जब आप के हाथ मे इस ग़रीब का नसीब है, आप की आखो ने, आप की हसी ने जब मेरा सब कुछ लूट लिया मेरा। अब तुम हाँ करो या न करो मेरे दिल में बस तुम्ही रहोगी मरते दम तक………
I. 😍 love. You
________________________________________________
LOVE LATTER IN HINDI FOR GF./BF..
मेरी जान, मेरी ज़िन्दगी, मेरी हर उम्मीद, मेरा हर सपना तुम हो, और आज मुझे तुम से अपने मन की बात कहनी है…
लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है कि हर सपना जो हम देखते हैं, हर ख्वाहिश जो हम करतें है वो पूरी नहीं हो पाती ..
मगर ख्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख्वाब देखना तो नहीं छोड़ सकते ना..??
ख्वाब और ख्वाहिश इंसान के जीने वजह हैं .. जिनके सहारे इंसान जिंदा रहते है..
अगर किसी की ज़िन्दगी में कोई ख्वाब और किसी को पाने की ख्वाहिश ना हो तो फिर ऐसी ज़िन्दगी ही क्या है भला ..
ख्वाब पूरा ना हो वो तो भाग्य की बात है। … कुछ हद तक हमारी कोशिश की कमी की। … लेकिन किसी को पाने की ख्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार की ताकत में कमी होने से ही होता है…
अपने प्यार और अपने मिलन का जो ख्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा . हमें कोई नहीं रोक सकता
मुझे ये तो नहीं पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढेगी। । लेकिन ऐसा होगा जरुर.
क्यूंकि मैंने सुना है कि अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायनात हमें हमारे प्यार से मिलवाने में हमारा साथ देती है।
अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झुकाना पड़ता है… लेकिन मैं ये नहीं चाहता (चाहती) की हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर ज़माने के आगे झुक जाये.
इसलिए इंतज़ार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखो… एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और और प्यार को मंज़िल मिलेगी। ।
आई लव यू
पोस्ट कैसी लगी आपा हमें कमेंट बॉक्स मे ज़रूर बताये और किसी भी प्रकार का सुझाव देने के लिए हमें हमारे whatsapp no.9713468859 पे msg कर सकते हैं |
धन्यवाद ....
लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है कि हर सपना जो हम देखते हैं, हर ख्वाहिश जो हम करतें है वो पूरी नहीं हो पाती ..
मगर ख्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख्वाब देखना तो नहीं छोड़ सकते ना..??
ख्वाब और ख्वाहिश इंसान के जीने वजह हैं .. जिनके सहारे इंसान जिंदा रहते है..
अगर किसी की ज़िन्दगी में कोई ख्वाब और किसी को पाने की ख्वाहिश ना हो तो फिर ऐसी ज़िन्दगी ही क्या है भला ..
ख्वाब पूरा ना हो वो तो भाग्य की बात है। … कुछ हद तक हमारी कोशिश की कमी की। … लेकिन किसी को पाने की ख्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार की ताकत में कमी होने से ही होता है…
अपने प्यार और अपने मिलन का जो ख्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा . हमें कोई नहीं रोक सकता
मुझे ये तो नहीं पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढेगी। । लेकिन ऐसा होगा जरुर.
क्यूंकि मैंने सुना है कि अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायनात हमें हमारे प्यार से मिलवाने में हमारा साथ देती है।
अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झुकाना पड़ता है… लेकिन मैं ये नहीं चाहता (चाहती) की हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर ज़माने के आगे झुक जाये.
इसलिए इंतज़ार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखो… एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और और प्यार को मंज़िल मिलेगी। ।
आई लव यू
Nic
ReplyDelete