Hart touching short story in Hindi ;-Bitiya(Daughter)
Hart touching short story Hindi -:बिटिया
जरुर पढेँ :-
जून की तपती दोपहर में एक मजदूर सड़क के बीच में खड़ा चिल्ला रहा था – अरे, कोई मेरी बेटी को बचाओ. दो बदमाश उसे बिल्डिंग के अंदर ले गए हे। उस की पुकार पर एक सेठ ने ड्राइवर से गाडी रोकने को कहा। सेठ और मजदूर उस अधबनी बिल्डिंग में घुस गए । तभी एक लड़की भागती हुई बाहर आई। सामने सेठ को देख उस के कदम ठिठक गए, पापा कहते हुए वो सेठ जी से लिपट गई।
ये देख मजदूर चुप चाप अपनी राह चल पड़ा ।
ये सब देख सेठजी ने पीछे से आवाज़ दे कर पूछा, तुम तो कह रहे थे कि अंदर तुम्हारी बेटी है।
मजदूर बोला – सेठजी, क्या तुम्हारी और क्या मेरी बेटियां.. ये तो सबकी सांझी होती हैं।
ये सुन सेठ जी भी मजदूर के सामने नतमस्तक हो गए ।
मित्रो, काश सबकी सोच ऐसी ही हो जाये तो हमारे देश की तस्वीर ही बदल जाये?
अगर आप इस बात से सहमत है तो शेयर करके अपने दोस्तो को भी ऐसी ही सोच करने को कहेँ ।
SAVE THE GIRLS…
RESPECT THE GIRLS…
RESPECT THE GIRLS…
Please share this story ___;-
Author- Unknown
Comments
Post a Comment
Thanks for your comment