Best Inspirational Story – जब हवा चलती है......

Story by- jai chaurasiya

Best Inspirational Story – जब हवा चलती है.......




बहुत समय पहले की बात है , आइस्लैंड के उत्तरी छोर पर एक किसान रहता था. उसे  अपने खेत में काम करने वालों की बड़ी ज़रुरत रहती थी लेकिन ऐसी खतरनाक जगह  जहाँ  आये दिन आंधी –तूफ़ान आते रहते हों , कोई काम करने को तैयार नहीं होता था .

-->What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

किसान ने एक दिन शहर के अखबार में इश्तहार दिया कि उसे खेत में काम करने वाले एक मजदूर की ज़रुरत है. किसान से मिलने कई लोग आये लेकिन जो भी उस जगह के बारे में  सुनता , वो काम करने से मना कर देता. अंत में एक सामान्य कद का पतला -दुबला अधेड़  आदमी किसान के पास पहुंचा .

.किसान ने उससे पूछा , “ क्या तुम इन परिस्थितयों में काम कर सकते हो ?”

_->सफलता पाने का एक शानदार तरीका | Inspirational Story In Hindi

“ ह्म्म्म , बस जब हवा चलती है तब मैं सोता हूँ .” व्यक्ति ने उत्तर दिया .

किसान को उसका उत्तर थोडा अजीब लगा लेकिन उसे कोई और काम करने वाला नहीं  मिल रहा था इसलिए उसने व्यक्ति को काम पर रख लिया.

_->Love And Time Short Moral Story In Hindi.

 मजदूर मेहनती निकला ,  वह सुबह से शाम तक खेतों में मेहनत करता, किसान भी  उससे काफी संतुष्ट था. कुछ ही दिन बीते थे कि एक  रात अचानक ही जोर-जोर से हवा बहने लगी, किसान अपने अनुभव से समझ गया कि अब तूफ़ान आने वाला है. वह तेजी से  उठा, हाथ में लालटेन ली और मजदूर के झोपड़े की तरफ दौड़ा .

_->ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी…!!! 

“ जल्दी उठो , देखते नहीं तूफ़ान आने वाला है , इससे पहले की सबकुछ तबाह हो जाए कटी फसलों को बाँध कर ढक दो और बाड़े के गेट को भी रस्सियों से कस दो .” किसान चीखा .

मजदूर बड़े आराम से पलटा और बोला , “ नहीं जनाब , मैंने आपसे पहले ही कहा था कि जब  हवा चलती है तो मैं सोता हूँ !!!.”

_-> बदलाव (Changes)-Short Motivational Story in Hindi

यह सुन किसान का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुँच गया,  जी में आया कि उस मजदूर को गोली मार दे , पर अभी वो आने वाले तूफ़ान से चीजों को बचाने के लिए भागा.

किसान खेत में पहुंचा और उसकी आँखें आश्चर्य से खुली रह गयी , फसल की गांठें  अच्छे से बंधी हुई थीं और तिरपाल से ढकी भी थी , उसके गाय -बैल सुरक्षित बंधे हुए थे  और मुर्गियां भी अपने दडबों में थीं. बाड़े का दरवाज़ा भी मजबूती से बंधा हुआ था. सारी चीजें बिलकुल व्यवस्थित थी. नुक्सान होने की कोई संभावना नहीं बची थी. किसान अब   मजदूर की ये बात कि “ जब हवा चलती है तब मैं सोता हूँ ” समझ चुका था .

_-> आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं !

मित्रों ,  हमारी  ज़िन्दगी  में भी कुछ ऐसे तूफ़ान आने तय हैं , ज़रुरत इस बात की है कि हम  उस  मजदूर की तरह पहले से तैयारी कर के रखें ताकि मुसीबत आने पर हम भी चैन  से सो सकें.
इस प्रकार यदि कोई स्टूडेंट अगर शुरू से पढ़ाई करे और अपनी परीक्षा की तैयारी पहले से करके रखे तो परीक्षा के समय वह आराम से रह सकता है, और इसी प्रकार हर महीने बचत करने वाला व्यक्ति पैसे की ज़रुरत पड़ने पर निश्चिंत रह सकता है,  तो चलिए हम भी कुछ ऐसा करें कि कह सकें – ” जब हवा चलती है तो मैं सोता हूँ.”

4 Popular Love posts-


-> Heart touching love latter in hindi. By- jai chaursiya

_-> Heart Touching Love Story in Hindi - jai

_-> Love conversation between girlfriend and boyfriend..

 अगर आपको यह article उपयोगी लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कीजिये। आप अपनी राय, सुझाव या विचार हमे comments के माध्यम से जरूर भेजे। और अपने दोस्तों को भी हमारा ब्लॉग Hints for life & love पढ़ने के लिए प्रेरित करे। और इसी प्रकार के life changing quate को पड़ने के लिए हमें follow (subscribe) जरुर करे !




                    धन्यवाद ..........!

Comments

Popular posts-

Late night love conversation between gf and bf in Hindi

 Hindi Story of A Mother and Son Very Touching Stories in Hindi

प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके |

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

प्यार की कहानी एक सच्ची प्रेम कथा प्यार का इजहार करने में देर न करे।

माँ, पापा, हिंदी आर्टिकल (Mother's day spacial)Love u mom & dad..........

A Sweet late night conversation of bf and gf in hindi

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya

Real Truth of Life | Motivational & Inspirational Article in hindi by Jai Chaursiya