Posts

Showing posts from March, 2025

फिर मिलने आओगी न..

Image
Story by- jai chaurasiya "कुछ बोलोगे"...?? या यूं हे बैठे रहोगे "क्या बोलूं यार", तुम्हारा मूड ठीक नहीं लग रहा... तुम बस बाते बनाओ... "तुम्हे बता दूं कि" लड़के ने मुझे पसंद कर लिया है... और और क्या...?? घर में भी लड़का सबको पसंद है..! मुझे लगा तुम्हे भी पसंद आ गया.. मेरी तो प्रॉब्लम ही सॉल्व हो जाती😋 तुम ऐसे है करोगे तो किसी बार सच में किसी को हां करके चली जाऊंगी...?? "तुम मेरे लिए सीरियस भी हो या केवल मैं हे अकेले कोशिश करती रहूं"... मैने बहुत मुश्किल से मना किया है... अब तो मेरे पास बहाने भी नहीं बचे है..!! तुम्हे कितना भी समझाओ तुम हर वक्त मजाक के मूड में ही रहते हो..! "क्या करूं मैं"..... तुम मेरे साथ चलोगी नहीं.... और तुम्हारे घरवाले मुझे अपनाएंगे नहीं...! मनाओगे तब तो, बोलने बस से कुछ नहीं होता... गुंडे है यार तुम्हारे घर वाले पहले ही मुश्किल से बच पाया हु...!! तो क्या डरकर छोड़ दोगे मुझे...?? अब सब कुछ तुम्हारे हाथ में है...!! क्या सच में भागने के सिवा कोई रास्ता नहीं है...?? शायद नहीं...!! मुझे तो रोना आ रहा... तुम्हारी फिक्र ह...

क्या सही क्या गलत!

Image
Story by- jai chaurasiya क्या पता क्या सही है क्या गलत है। अब जब उसको तुमसे इश्क ही नहीं है तो उसे क्यों रोक रहे हो..?? जायज़ है क्या ये जो तुम कर रहे हो..??  तुम खुद को तो तकलीफ दे ही रहे हो, और उसे भी तकलीफ पहुंचा रहे हो। मैं जनता हूं कि थोड़ा मुश्किल होता है इन हालातों से बाहर निकलना लेकिन क्या सही होगा एक ही जगह पर अटक के रहना। आज नहीं तो कल  ये सब खत्म हो जाएगा ये सारे लम्हे राख हो जायेगे , सब खाक हो जाएगा धूल खा कर सब मिट्टी में मिल जाएंगे। तुम पछताओगे, उसको भी अपराध बोध कराओगे... तुम कुछ भी करो उसके दिल में जगह नहीं बना पाओगे। न चाहते हुए भी तुम हद से आगे गुजरते जाओगे पर क्या मतलब जब कुछ नहीं पाओगे जबरदस्ती ये रिश्ता निभाओगे और अंत में मर जाओगे। उसे भी , खुद को भी  सब खो दोगे, कुछ नहीं पाओगे मर जाओगे... दोस्तो अगर आपके पास भी कोई कहानी या आर्टिकल हैं जिसे आप हमारे ब्लॉग मे साझा करना चाहते हैं तो आप हमको e-mail- hintsforlifeinhindi@gmail.com या हमारे :  What's app  मे भेज सकते हैं जिसे हम आपके नाम और फोटो के साथ सझा करेंगे|

Hindi love story -2

Image
Story by- jai chaurasiya जब हम अलग हुए मुझे अपना पूरा अतीत मेरे सामने दिखा और शायद उसे भी वो पहली मुलाकात याद आई होगी, वो बाते याद आई होगी जो हमने इतने दिनो में की थी। या फिर उसे वो वादे तो याद आए ही होगे जो उसने मुझसे किया था। या फिर ये भी हो सकता है उसे कुछ याद ही न रहा हो। इतना पुराना रिश्ता था हमारा शायद गहरा नहीं था। काश उसे वो लम्हा याद होता की उसने कहा था हमे केवल मौत ही जुदा करेगी पर उसे कुछ याद नही था। मैने सोचा क्या ऐसा हो सकता है कि 5 साल पुराना रिश्ता एक पल में खत्म हो जाए। मैने उससे इसका कारण नहीं पूछा क्योंकि कारण मुझे पता था और मैं उससे कारण जानकर और शर्मिंदा नहीं करना चाहता था। हम दोनों ने साथ में कॉलेज में थे, दो साल कॉलेज में साथ रहे, उसके साथ मुझे ज़िंदगी आसान लगने लगी, मुझे उसी समय से लगने लगा था कि वो ही मेरी हमसफर है। फिर कॉलेज खत्म होने के बाद मैं शहर लौटा और नौकरी की तैयारी शुरू की उसने उसी शहर में रहकर तैयारी शुरू की। शुरुआत में हमारी रोज घंटों बाते होती, मै उससे मिलने भी जाता... कुछ दिनों बाद बातों का सिलसिला अचानक से कम हुआ, और मिलना तो न के बराबर हो गया मुझे...

क्या करते हो..??

Image
Story by- jai chaurasiya हम कहीं भी जाए लोग हमसे पूछते है क्या करते हो...?? ये इसलिए नहीं को सचमुच जानना चाहते है आपके बारे में.. वो केवल आपको परखना चाहते है। ना ही इसलिए कि वो आपकी परवाह करते है, बल्कि वो आपकी औकात देखना चाहते है। वो जानना चाहते है कि  तुम नौकरी करते हो तो कैसी है सरकारी है तो, ओहदा क्या है, निजी है तो, वेतन कितना है। किसान है तो जमीन कितनी है, और व्यापार है तो कितना फैला है। केवल ये पूछकर वो तुम्हे परखते है कि तुम कितने सम्मान के पात्र हो। अगर ये सब नहीं, तो वो ये भी पूछेंगे कि पढ़ाई कितनी की तैयारी कर रहे हो तो कब से  और पूछेंगे कब तक उम्मीद है... वो इसलिए नहीं कि वो सचमुच तुम्हारी फिक्र करते है, वो इसलिए कि वो तुम्हारी छवि बना पाए और समाज में तुम्हारी व्याख्या अपने शब्दों में कर पाए। यदि तुमने इन सब का उत्तर सटीक दे दिया, यदि उन्हें तुम्हारी औकात ज्यादा लगी  तो वो ज्यादा बात न करते हुए चुपचाप निकल जाएंगे अपने रस्ते.... लेकिन जब उन्हें तुम्हारी औकात कम लगेगी या की तू कुछ नहीं करता तेरे पास आय का साधन नहीं है.. तो वो तुझे झूठी तसल्ली देगे  और मन ही...

Love vs Career

Image
Story by- jai chaurasiya "प्यार vs करियर - जब प्यार व्याकुलता (Distraction) बन जाए" शायद तुमने भी यही सोचा था "सच्चा प्यार कभी धोखा नहीं देगा।" वो मेरे साथ जिंदगीभर रहेगी, और तुमने भी कई ख्याली पुलाव पकाए होगे शायद, लेकिन सच्चाई ये है मेरे दोस्त की कभी - कभी प्यार ही सबसे बड़ा रोड़ा (Distraction) बन जाता है जो हमें लाइफ में आगे बढ़ने से रोकता है। तुमने करियर को छोड़कर प्यार को चुना, अब तेरा प्यार ही तुझे कमजोर बना रहा है। अब तुम्हे मैं आगे की पूरी सच्चाई बताता हु....!!! जब तुम्हे प्यार होगा हर चीज अच्छी लगेगी सुबह शाम मैसेज, कॉल और छोटी छोटी बात भी स्पेशल लगेगी। तुम पढ़ाई करने बैठे की अचानक से नोटिफिकेशन आ गया, अब तेरे किताब के पन्ने कम और व्हाट्सएप चैट ज्यादा स्क्रॉल हो रही है। तुमने गूगल खोला MCQs सर्च करने थे पर तुम best love quotes सर्च कर रहे हो। सब सही चल रहा होता है.... फिर धीरे - धीरे रियलिटी तुम्हारे सामने आएगी। शुरुआत में सब परफेक्ट लगता है। "हमेशा साथ रहेंगे" कभी एक दूसरे को हर्ट नहीं करेंगे। लेकिन जैसे हे करियर की बात आती है "सवाल बदल जाते...

तुम बहुत प्यारी हो..??

Image
Story by- jai chaurasiya "तुम बहुत प्यारी हो"🥰 आज अचानक क्यों बोल रहे हो? बस मुझे लगा तुम सुनना चाहती हो तुम हमेशा सही कैसे होते हो क्योंकि मैं तुम्हे समझता हु पर मैं तुम्हे उस नजरिए से नहीं देख पाती मैं ये भी जानता हूं और क्या जानते हो तुम  यही की तुम फिर भी मुझसे सुनना चाहती हो क्या...?? की तुम बहुत प्यारी🥰 हो अब बस भी करो मुझे तुम्हे कुछ बताना है चुप... मुझे वो भी पता है... क्या...?? तुम्हारे घर वाले नहीं माने... तुम्हे कैसे पता..?? तुम्हारे आते ही पता चल गया था... अब क्या करेंगे😐..?? तुम बताओ, मुझे तुम्हारा जानना है... मैं तुम्हे नहीं भूल पाऊंगी😔... मुझे एक और बात पता है.. वो तुम्हारे पापा के दोस्त का लड़का है... मेरे घर वाले कभी नहीं मानते... तुमने कोशिश भी नहीं की...?? 😭😭😭😭 एक बात बताऊं... 😭😭😭😥 तुम रोते हुए और भी प्यारी लगती हो! तुम मुझसे नाराज़ नहीं हो..?? मैं तो तुमसे प्यार करता हूं..!! चलो चलते है यहां से.. कहा...?? तुम्हे आखिरी बार घर छोड़ देता हूं.. हूं... ⛪- ठीक है तुम अपना ख्याल रखना! एक आखिरी बात बोलूं... हूं... तुम मुझे भूल जाना, और  और क्या.... मै ...

क्या मिला लाइफ में??

Image
Story by- jai chaurasiya अगर मैं पूछूं आपसे की क्या चाहिए था आपको लाइफ में या क्या मिला.....??? और जो चाहिए था क्या इसके लिए भरसक प्रयास किया या किस्मत में छोड़कर जाने दिया, आपने अपने प्यार को पाने के लिए उतनी ही कोशिश की जितनी कैरियर के लिए, या करियर के लिए उतनी कोशिश की जितनी प्यार के लिए... क्या आपके पास इसका जवाब है और क्या आप ईमानदारी से बोल सकते है की ये चाहिए था या ये मिला, और जो मिला क्या उससे खुश हो या कुछ मनपसंद चीजों को पाने की कोशिश न करने का मलाल(अफ़सोस) है। जिंदगी में कोई कितना भी सफल हो जाए हर व्यक्ति को कुछ न कुछ मलाल(अफसोस) रह जाता है... हा जिसने जिंदगी मौज में गुजारी उसे कैरियर न बनने का मलाल जो सफल हो गया उसको भी जिंदगी में कई चीजे पीछे छूट जाने का मलाल।।  अगर आज मुझसे कोई पूछे की मुझे क्या चाहिए अपनी जिंदगी में। मेरा एक ही जवाब रहेगा... "मुझे बस अफसोस नहीं करना किसी भी चीज का" मुझे कोई अफसोस नहीं चाहिए कोई काश नही चाहिए ये नही चाहिए की मैने ऐसा क्यों नही किया या काश ऐसे करता तो ऐसा हो सकता था। पढ़ाई करनी थी कर ली मनपसंद स्कूल छूट गया ठीक है, मनपसंद कॉलेज म...

प्रेम का आरंभिक दौर।। Prem kar aarambhika daur

Image
Story by- jai chaurasiya क्या तुम्हे हमारे वो पुराने दिन याद है, हम दोनों अजनबी थे फिर मैने तुम्हें hii का वो पहला मैसेज किया जिसका रिप्लाई करने में तुमने पूरा दिन लगा दिया।  मुझे याद है वो तुम्हारा Hallo का पहला मैसेज जिसे देखकर मेरे खुशी का कोई ठिकाना न था। फिर धीरे धीरे हमारी बात शुरू हुई और ये कब प्यार में बदल गई। तुम्हे याद है....??? प्रेम का वो आरंभिक दौर.. घंटों बात करना बात करते - करते सो जाना  उसके एक call या text की प्रतीक्षा में सारा ध्यान फोन पर ही रखना उसके बारे में हर वक्त सोचना और मुस्कुरा देना  जागते हुए कल्पनाएं बुनना  साथ हंसना खिलखिलाना और कभी कभी उदास हो जाना। फिर धीरे धीरे बातें कम हो गई अब तो तुम्हारा प्रेम और बात करना एक औपचारिकता सा लगता है.. मैं मानता हु समय के साथ लगाव कम होने लगता है, लेकिन प्रेम तो समय के साथ और गहरा होता है न... मानता हु की अब उतना समय नहीं होता होगा तुम्हे, लेकिन इतना समय तो निकाला जा सकता है कि स्वयं मैसेज करके पूछ लो कि खाना खाया क्या, और हां या न में बात खत्म न करके ये भी पूछ लिया जाए कि क्या खाया...! सुनो... अब दोबा...