Friendship story in hindi || मित्रता पर कहानी हिंदी में|
Story by- jai chaurasiya दोस्ती इंसान के जीवन में एक बहुत ही खास रिश्ता होता है। इंसान के पैदा होते ही उसके साथ कई रिश्ते जुड़ जाते हैं। लेकिन दोस्ती का रिश्ता कोई भी इंसान अपने दम पर बनाता है। यहां हमने आपके लिए कुछ अच्छी नैतिक कहानियां दोस्ती पर लिखी हैं। हम आशा करते हैं कि इन दोस्ती की कहानियों को पढ़ने के बाद, आप अच्छा महसूस करेंगे और वास्तव में अपने पुराने दोस्तों को याद करेंगे। 1) Friendship And Wealth (दोस्ती और धन ) एक गाँव में राम और श्याम नाम के दो दोस्त हुआ करते थे। राम एक धनी परिवार से था और श्याम एक गरीब परिवार से था। हैसियत में अंतर के बावजूद दोनों पक्के दोस्त थे। साथ में स्कूल जाना, खेलना, खाना-पीना, बातें करना। उनका ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बीता। समय बीतता गया और दोनों बड़े हो गए। राम ने अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला और श्याम को एक छोटी सी नौकरी मिल गई। सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ आने के बाद दोनों के लिए पहले की तरह एक-दूसरे के साथ समय बिताना संभव नहीं था। जब भी मौका मिलता वे जरूर मिलते थे। एक दि...