Posts

Showing posts from July, 2017

भैंस की मौत! Life Changing Story in Hindi

Image
Story by- jai chaurasiya भैंस की मौत! Life Changing Story in Hindi एक दार्शनिक अपने एक शिष्य के साथ कहीं से गुजर रहा था। चलते-चलते वे एक खेत के पास पहुंचे। खेत अच्छी जगह स्थित था लेकिन उसकी हालत देखकर लगता था मानो उसका मालिक उस पर जरा भी ध्यान नहीं देता है। खैर, दोनों को प्यास लगी थी सो वे खेत के बीचो-बीच बने एक टूटे-फूटे घर के सामने पहुंचे और दरवाज़ा खटखटाया। अन्दर से एक आदमी निकला, उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे। सभी फटे-पुराने कपड़े पहने हुए थे। दार्शनिक बोला, “ श्रीमान, क्या हमें पानी मिल सकता है? बड़ी प्यास लगी है!” “ज़रूर!”, आदमी उन्हें पानी का जग थमाते हुए बोला। “मैं देख रहा हूँ कि आपका खेत इनता बड़ा है पर इसमें कोई फसल नही बोई गयी है, और ना ही यहाँ फलों के वृक्ष दिखायी दे रहे हैं…तो आखिर आप लोगों का गुजारा कैसे चलता है?”, दार्शनिक ने प्रश्न किया। “जी, हमारे पास एक भैंस है, वो काफी दूध देती है उसे पास के गाँव में बेच कर कुछ पैसे मिल जाते हैं और बचे हुए दूध का सेवन कर के हमारा गुजारा चल जाता है।”, आदमी ने समझाया। दार्शनिक और शिष्य आगे बढ़ने को हुए तभी आद

ये कहानी आपके जीने का तरीका बदल देगी! must be read...

Image
Story by- jai chaurasiya ▪▪▪▪ *ब्लैक_स्पाट* ▪▪▪ एक दिन एक प्रोफ़ेसर अपनी क्लास में आते ही बोला, “चलिए, *surprise test* के लिए तैयार हो जाइये । सभी स्टूडेंट्स घबरा गए…  कुछ किताबों के पन्ने पलटने लगे तो कुछ सर के दिए नोट्स जल्दी-जल्दी पढने लगे । “ये सब कुछ काम नहीं आएगा….”, प्रोफेसर मुस्कुराते हुए बोले, *“मैं Question paper आप सबके सामने रख रहा हूँ, जब सारे पेपर बट जाएं तभी आप उसे पलट कर देखिएगा”*  पेपर बाँट दिए गए । “ठीक है ! अब आप पेपर देख सकते हैं, प्रोफेसर ने निर्देश दिया । अगले ही क्षण सभी Question paper को निहार रहे थे, *पर ये क्या* ?  इसमें तो कोई प्रश्न ही नहीं था !  *था तो सिर्फ वाइट पेपर पर एक ब्लैक स्पॉट*! *ये क्या सर* ?  इसमें तो कोई question ही नहीं है,  एक छात्र खड़ा होकर बोला । प्रोफ़ेसर बोले, “जो कुछ भी है आपके सामने है ।  आपको बस इसी को एक्सप्लेन करना है… और *इस काम के लिए आपके पास सिर्फ 10 मिनट हैं…चलिए शुरू हो जाइए…”* स्टूडेंट्स के पास कोई चारा नहीं था…वे अपने-अपने answer लिखने लगे । समय ख़त्म हुआ, प्रोफेसर ने answer sheets c

जीवन में महत्वपूर्ण क्या है ? | Best Heart Touching Story In Hindi

Image
Story by- jai chaurasiya जीवन में महत्वपूर्ण क्या है ? | Best Heart Touching Story In Hindi एक आदमी काम से देरी से, थका हुआ घर पर आया था. वह थोडा गुस्से में था जहा घर के दरवाजे पर उनका बेटा उनकी राह देख रहा था. बेटा- “पिताजी क्या मै आपसे एक सवाल कर सकता हु?” पिताजी- “हा बिलकुल, पूछो क्या पूछना है?” उस आदमी ने जवाब दिया. बेटा- “पिताजी एक घंटे में आप कितने कमाते हो?” पिताजी- “बेटा, ये तुम्हारा व्यापार नहीं है. तो तुम ऐसे बाते क्यू पूछ रहे हो?” उस आदमी ने गुस्से में कहा. बेटा- “मै ये सब जानना चाहता हु, कृपया मुझे बताइए, की आप एक घंटे में कितना कमाते है?” पिताजी- “अगर तुम्हे जानना ही है तो सुनो, मै एक घंटे में 100 रुपये कमाता हु.” बेटा- “अच्छा!” उस छोटे बच्चे से अपना सर निचे करते हुए जवाब दिया. बेटा- “पिताजी, क्या मै 50 रुपये उधार ले सकता हु?” उस समय वह पिता बहोत क्रोधित हो चूका था, “अगर ये सब पूछने के पीछे तुम्हारा यही कारण होगा के तुम्हे कुछ बेमतलब के खिलोने और दूसरी बेतुकी चीज़े खरीदनी है, तो चुपचाप सीधे-सीधे अपने रूम में चले जाओ. वह छोटा लड़का बिना कुछ बोले

दिल को छूँ लेनेवाली कहानी…

Image
Story by- jai chaurasiya दिल को छूँ लेनेवाली कहानी… उस दिन सबेरे 7:00 बजे मैं अपने शहर से दूसरे शहर जाने के लिए निकला, मैं रेलवे स्टेशन पहुंचा, पर देरी से पहुचने कारण मेरी ट्रेन निकल चुकी थी, मेरे पास 9.30 की ट्रेन के आलावा कोई चारा नही था। मैंने सोचा कही नाश्ता कर लिया जाए, बहुत जोर की भूख लगी थी मैं होटल की ओर जा रहा था। अचानक रास्ते में मेरी नजर फुटपाथ पर बैठे दो बच्चों पर पड़ी, दोनों लगभग 8-10 साल के रहे होंगे बच्चों की हालत बहुत खराब हो चुकी थी। कमजोरी के कारण हद्दिया(अश्थीपंजर ) दिख रही थी वे भूखे लग रहे थे। छोटा बच्चा बड़े को खाने के बारे में कह रहा था, बड़ा उसे चुप कराने की कोशिश कर रहा था, मैं अचानक रुक गया मेरे पैर ठहर से गए। जीवन को देख मेरा मन भर आया सोचा इन्हें कुछ पैसे दे दिए जाए, मैंने उन्हें 5 रु देकर आगे बढ़ गया। तुरंत मेरे मन में एक विचार आया कितना कंजूस हुँ मैं, 5 रु क्या मिलेगा, चाय तक ढंग से न मिलेगी, स्वयं पर शर्म आयी फिर वापस लौटा। मैंने बच्चों से कहा: कुछ खाओगे ? बच्चे थोड़े असमंजस में पड़े मैंने कहा बेटा मैं नाश्ता करने जा रहा हुँ, तुम भी कर लो,

सच्ची घटना- जरूरत मंद की मदत करे हिंदी कहानी|

Image
अगर मुसीबत मे मदद चाहते हैं तो दुसरो की मुसीबत मे मदद करना पड़ेगा| दोस्तो ये एक मेरे साथ हुई सच्ची घटना हैं, जो मैं आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हु | दोस्तो मैं एक दीन दोस्त के यहा गया हुआ था , और शाम को वापस लौट रहा था, मैने अपना मोबाइल फोन और पर्स वही भूल गया और अपने रूम वापस जा रहा था मैं bike  मे था! और मैं लगभग दस किलोमीटर दूर आ गया तब मुझे याद आया तो मैं वापस नही गया सोचा कल कॉलेज मे ले लूँगा| मैं बाइक चलाता रहा मैं अपने घर से 5 km.की दूरी पे था लगभग अचानक से मेरी bike बंद हू  गयी, और मैने चेक किया तू पता चला की bike मे पेट्रोल खत्म हो गया था और 6 pm  का समय था, जैसे की मैने कहा की मेरा पर्स और मोबाइल मेरे पास नही था , और पेट्रोल पम्प कुछ ही दूर पर था, लगभग 50 मीटर लेकिन मेरे पास पैसे नही थे, और मोबाइल भी नही था की भइया को बुला सकु तो मैने सोचा किसी से मोबाइल लेकर मैं call कर लूँगा और जैसे ही एक लड़का वाह से गुजरा मैने उससे कहा भाई मुझे एक कॉल करना हैं हेल्प कर दिजिये.... उसने बोला मैं नही कर सकता ....मैने सोचा जल्दी मे होगा..... और मेरी एक बात ये भी हैं की मैं जल्दी क