भैंस की मौत! Life Changing Story in Hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEinjVeIZJXgKzXtu-INLpqW2Lg3Nnq3_PCW_PdVMgfeecz7v38x0FEojkAIzrwsU7RCkG2DWk-kDqoOqbpbtPVBB23oswHQ1qV7uMvHa_yL4kqYDiSarBNzi-72WKBg2fRF1UnZ78Mvr0j5/s1600/download+%252814%2529.jpg)
Story by- jai chaurasiya भैंस की मौत! Life Changing Story in Hindi एक दार्शनिक अपने एक शिष्य के साथ कहीं से गुजर रहा था। चलते-चलते वे एक खेत के पास पहुंचे। खेत अच्छी जगह स्थित था लेकिन उसकी हालत देखकर लगता था मानो उसका मालिक उस पर जरा भी ध्यान नहीं देता है। खैर, दोनों को प्यास लगी थी सो वे खेत के बीचो-बीच बने एक टूटे-फूटे घर के सामने पहुंचे और दरवाज़ा खटखटाया। अन्दर से एक आदमी निकला, उसके साथ उसकी पत्नी और तीन बच्चे भी थे। सभी फटे-पुराने कपड़े पहने हुए थे। दार्शनिक बोला, “ श्रीमान, क्या हमें पानी मिल सकता है? बड़ी प्यास लगी है!” “ज़रूर!”, आदमी उन्हें पानी का जग थमाते हुए बोला। “मैं देख रहा हूँ कि आपका खेत इनता बड़ा है पर इसमें कोई फसल नही बोई गयी है, और ना ही यहाँ फलों के वृक्ष दिखायी दे रहे हैं…तो आखिर आप लोगों का गुजारा कैसे चलता है?”, दार्शनिक ने प्रश्न किया। “जी, हमारे पास एक भैंस है, वो काफी दूध देती है उसे पास के गाँव में बेच कर कुछ पैसे मिल जाते हैं और बचे हुए दूध का सेवन कर के हमारा गुजारा चल जाता है।”, आदमी ने समझाया। दार्शनिक और शिष्य आगे बढ़ने को हुए तभी आद...