STRUGGLES OF LIFE (जीवन के संघर्ष) – A MOTIVATIONAL STORY IN HINDI

STRUGGLES OF LIFE – A MOTIVATIONAL STORY IN HINDI (ज़िन्दगी के संघर्ष) हम मे से ज़्यादातर लोग अपने मन में चल रहे नकरात्मक विचारों (Negative thought) से परेशान रहते हैं जिसका हमारे ज़िंदगी पर प्रतिकूल (बुरा) प्रभाव पड़ता है. ये विचार एक सफल व्यक्ति को एक असफल व्यक्ति से अलग करते हैं. कभी कभी हम मुश्किलों(problems) से इस कदर घिर जाते हैं कि हमें अपने चारो तरफ कुछ दिखाई नहीं देता है। बस हर तरफ मुश्किल ही मुश्किल दिखाई देती हैं | जो लोग इन मुश्किलो और रुकावटों के सामने थक जाते है और हार मान लेते हैं वो मुश्किलों और रुकावटों के तूफ़ान में ही फँस जाते हैं और आगे नहीं बढ़ पाते हैं | और जो लोग बिना हारे, इन चुनोतीयो का सामना करते है और आगे बढ़ते रहते है वे मुश्किलों और रुकावटों के तूफ़ान से बाहर निकल आते हैं और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ते जाते हैं |. आज मै आपके साथ एक motivational story in Hindi(प्रेरणादायक कहानी) शेयर करने जा रहे है। यह कहानी उन लोगो के लिए बहुत प्रेरणादायक (inspirational) है जो चुनोतिओ(Struggles), मुश्किलों और नकरात्मक विचारो से परेशान है और इस सम...