झूठा दिखावा - A story of middle class man
Story by- jai chaurasiya झूठा दिखावा - A story of middle class man एक जंगल में बंदरो का एक बड़ा झुंड रहता था। जंगल में खाने पीने की कोई कमी नहीं थी, फलों से लदे पेड़ थे और नदी बहती थी। इसलिए सारे बंदर बड़े आराम से वहा रहते थे और खुशहाल जीवन यापन करते थे। एक बार एक वैज्ञानिक अपनी बेटी के साथ उसी जंगल में शोध करने आया उसने अपना तंबू लगाया और पेड़ के पत्ते इकट्ठे करने जंगल में गया। लेकिन लड़की तंबू की सुंदरता देखते हुए वही रुक गई। उसने पहले जमीन पर सुंदर कालीन बिछाया फिर बिस्तर, और तंबू के नीचे लालटेन लटकाया और उसके नीचे कुर्सी पर सफेद सेव से भरा कटोरा रख दिया। वह सभी सेव देखने में ताजे, बड़े और खूबसूरत लग रहे थे। पेड़ में बैठे सभी बंदर उस कृत्रिम सेव को निहार रहे थे। तंबू के सामने जगह साफ करने के लिए लड़की निकली, लड़की के बाहर निकलते ही बंदरो ने सेव पर झपटा मारा और एक बंदर ने एक कृत्रिम सेव उठा लिया लेकिन उसी समय लड़की की नजर उस तरफ पड़ गई लड़की ने तुरंत बंदूक से निशाना लगाया और गोली दाग दी जिससे सभी बंदरो को भागना पड़ा। काफी देर बाद बंदर रुके और देखा की अब कोई उनका पीछा नहीं कर रहा। तभी...