Posts

Showing posts from July, 2022

ads.txt

Story by- jai chaurasiya google.com, pub-8091898357948512, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Sucide Note: A life changing artical

Image
Story by- jai chaurasiya दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके दिमाग में आत्महत्या का ख्याल कभी नहीं आएगा..... आत्महत्या से पहले हम एक पत्र लिखते है लेकिन पत्र लिखने से पहले एक गहरी सांस लेना और बाहर जाना... सबसे पहले सीधे एक अस्पताल में जाना और पता करना जननी वार्ड कहा है... ??? दूर खड़े होकर एक माँ को बच्चे को जन्म देते हुए देखना उसकी प्रसव पीड़ा को खुद पर लेकर सहन करके देखना कैसे वो असहनीय दर्द सहकर तुम जैसे कल के नौजवान को जन्म देती है| अगर ध्यान से देखो तो शायद आँखे नम हुई होगी कुछ आँशु पलकों तक तो कुछ जमीन तक भी आये होंगे ***आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं ! जाकर उस नन्हे फूल के माँ से पूछना इतना दर्द सहन किया कितनी पीड़ा हुई जवाब आएगा मुझे दर्द हुआ ही नहीं जब मैंने सबसे पहले उसके रोने की आवाज सुनी उसके स्पर्श को महसूस किया उस पर कुछ ऐसे मोहित हुई जब उसे पहली बार दूध पिलाया, वो पीड़ा सारी भूल गया जब उसको मेरे पास पाया ! अभी रुकना नहीं है ये देख सुनकर अस्पताल से बाहर  आना है और उन गलियों की ओर मुड़ जाना जहा छोटे- छोटे व्यापारी और छोटे -छोटे मजदूर दिनभर काम करते है, फिर जरा उनसे

चाटुकारिता :एक चाटुकार के सफलता का रहस्य

Image
Story by- jai chaurasiya  एक चाटुकार के सफलता का रहस्य: हमारे ऑफिस में हमारे टीम का मोहन ऑफिस के सभी कार्यो से बचता था लेकिन हमारे बॉस को मक्खन लगाने में माहिर था..... यह बॉस के आदेश के अनुसार सभी कार्य करता था बॉस के ऑफिस कार्यो के अलावा, वह उनके सभी निजी काम जैसे बेटे के कॉलेज की फीस जमा करना बेटी का डांस कस्टूम खरीदना, उनके कर की सर्विसिंग का काम, बेटे का प्रोजेक्ट पूरा करना लगभग सब कुछ करता था इसलिए जाहिर था की वो बॉस का पसंदीदा था और उसे सभी प्रोत्साहन और इंक्रीमेंट समय से मिलते थे, दूसरी तरफ हम पछताते थे की बॉस हमसे उतना खुश नहीं है | एक दिन अचानक हमें बॉस के माँ के निधन की खबर मिली हम सब बॉस के घर की तरफ भागे उदास चेहरा के साथ... और हैरानी की बात यह थी की उस समय वह व्यक्ति बॉस के घर के आस पास भी नहीं दिखा, जिसके बारे में हर कोई अंदाजा लगा रहा था......  की वह अनुपश्थित कैसे.... ! हमने माल्यार्पण से सुसज्जित वाहन की व्यवश्था की और बॉस की माँ को श्मशान ले जाया गया...... लेकिन जब हम शवदाह गृह पहुंचे तो वहा पहले से ही सोलह शव बिजली से जलने के लिए क़तर में थे, प्रत्येक शव को जलने में ल