Posts

Showing posts from 2019

एक-तरफा प्यार || one sided love true story in hindi।। love at first site story

Image
Story by- jai chaurasiya एक तरफ़ा प्यार (वन साइडेड लव) कहानी - उसका जाना वैसे जाना नही था जैसे ब्रेकअप में होता है...... वन साइडेड लव इतना भी बुरा नहीं है जितना समझाया जाता है. हां, जिसे प्यार किया जाए वो आपको प्यार न करे ये सोचकर ही बुरा लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इससे कोई आजीवन परेशान रहता है. आज-कल लोग एक तरफ प्यार को बहुत ही बुरी नजरो से देखते है हमारी बॉलीवुड की कई फिल्मों में तो इसे कैंसर से भी खतरनाक बताया गया है । लोगो ने इसे एक नशा कहा है जिस प्रकार नशा किसी व्यक्ति को बर्बाद करता है उसी प्रकार एक-तरफा प्यार भी नशे की तरह आदि बनाकर व्यक्ति को बरबाद कर देता है। लेकिन क्या ये सही है आगे देखते है अपनी कहानी में...... एक-तरफा इश्क़  इतना भी आसान नही जितना तुम समझते हो अपने है हाथो  अपने ही जख्मो पर नमक लगाना पड़ता है जनाब।। ✍✍ Difference between Love and Attraction||love vs attraction|| और हा जो सच्ची मोहब्बत होती है ना वो एक-तरफा प्यार में ही होती है बाकी आजकल सच्ची मोहब्बत होती कहा है, लोग अपनी जरूरतों और चाहतो को पूरा करने के लिए इसे प्या

यह भी कट जाएगा Very Motivational Story in Hindi

Image
Story by- jai chaurasiya यह भी कट जाएगा Very Motivational Story in Hindi एक बार एक राजा की सेवा से प्रसन्न होकर एक साधू नें उसे एक ताबीज दिया और कहा की राजन इसे अपने गले मे पहन लो और जिंदगी में कभी ऐसी परिस्थिति आये की जब तुम्हे लगे की बस अब तो सब ख़तम होने वाला है, परेशानी के भंवर मे अपने को फंसा पाओ, कोई प्रकाश की किरण नजर ना आ रही हो, हर तरफ निराशा और हताशा हो तब तुम इस ताबीज को खोल कर इसमें रखे कागज़ को पढ़ना, उससे पहले नहीं। राजा ने वह ताबीज अपने गले मे पहन लिया ! एक बार राजा अपने सैनिकों के साथ शिकार करने घने जंगल मे गया! एक शेर का पीछा करते करते राजा अपने सैनिकों से अलग हो गया और दुश्मन राजा की सीमा मे प्रवेश कर गया, घना जंगल और सांझ का समय, तभी कुछ दुश्मन सैनिकों के घोड़ों की टापों की आवाज राजा को आई और उसने भी अपने घोड़े को एड लगाई, राजा आगे आगे दुश्मन सैनिक पीछे पीछे! बहुत दूर तक भागने पर भी राजा उन सैनिकों से पीछा नहीं छुडा पाया !  👍 Difference between Love and Attraction in hindi.  👍 आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं !   👍 जीवन क्या हैं (what i

Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya

Image
Story by- jai chaurasiya Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya दोस्तों ज़िन्दगी के इस सफर में हम कई लोगो से टकराते है और हैम ये पहचान नही पाते कि हमे उनसे प्यार है या फिर आकर्षण मात्र है। दोस्तों, प्यार और आकर्षण (Love & Attraction) को समझने को लिए मैं दोनों को परिभाषित करता हु जिससे आप को इसे पहचानने में कोई समस्या नही होगी।                   दोस्तों जहा जरूरत होती है वह प्यार नही होता प्यार का मतलब ही है त्याग (Sacrifice) यदि हम किसी को चाहते है क्योंकि उसकी हमे जरूरत है हम इसे प्यार नही कह सकते। एक लड़का एक खूबसूरत लड़की को देखता है और उसे लगता है कि उसे उस लड़की से प्यार हो गया है और कुछ है छड़ो बाद किसी दूसरी लड़की को देखता है वह भी उसी तरह का एहसास होता है। इसका मतलब ये नही है कि उस लड़के को लड़की से प्यार हो गया है ये केवल आकर्षण है जो कि लड़के को लड़की का look देखके हुई है, आकर्षण एक पल में किसी भी व्यक्ति या वस्तु के लिए हो सकता है और अगर वो व्यक्ति या वस्तु दोबारा न दिखे तो हैम उसे भूल जाते है ये आकर्षण है ना की