Posts

Showing posts from September, 2017

Love And Time Short Moral Story In Hindi.

Image
Story by- jai chaurasiya Love And Time Short Moral Story In Hindi- प्यार और समय : नैतिक कथा  दोस्तो हमने सुना होगा की प्यार को खरिदा नही जा सकता किन्तु मेरा मानना हैं की समय देकर प्यार को खरिदा जा सकता हैं! कहानी पड़े ---   एक टापू था, जहाँ सारी भावनायें (Feelings) रहा करती थी. एक दिन सभी भावनाओं को पता चला कि वह टापू डूबने वाला है. सबने अपने बचाव के लिए नांव का निर्माण किया और वह टापू छोड़कर जाने लगे. लेकिन ‘प्रेम’ वहीं रहा. ‘प्रेम’ आखिरी संभव क्षण तक उस टापू में  रुका रहा. लेकिन जब उसे लगने लगा कि अब टापू पूरी तरह से डूबने के कगार पर है और अब वहाँ रुकने का कोई औचित्य नहीं है. तो वह वहाँ से निकलने के लिए सहायता खोजने लगा. उसी समय उसकी दृष्टि ‘समृद्धि’ पर पड़ी, जो एक बड़ी नांव में वहाँ से गुजर रही थी. प्रेम ने उसे पुकारा और पूछा, “समृद्धि! क्या तुम मुझे अपने साथ अपनी नांव में ले चलोगी? ‘समृद्धि’ ने उत्तर दिया, “नहीं प्रेम! मैं तुम्हें अपनी नांव में नहीं ले जा सकती. देखो, मेरी नांव में कितना सोना और चांदी भरा हुआ है. किसी और के लिए तो इसमें जगह ही नहीं बची है.” कहकर वह

Navratri wishes massage hindi with images.

Image
Story by- jai chaurasiya Happy Navratri 2017  Maiya Hai Meri Sheronwali Shan Hai Ma Ki Badi Nirali Sacha Hai Ma Ka Darbar Maiya Ka Jawab Nahi. Unche Parbat Bhawan Nirala Bhawan Mein Dekho Singh Vishala Saacha Hai Maa Ka Darbar Maiya Ka Jawab Nahi. Happy Navratri.  Jagat Paalan Haar Hai Maa, Mukti Ka Dham Hai Maa. Hamari Bakti Ke Adhar Hai Maa, Ham Sab Ki Raksha Ki Avatar Hai Maa. ‘Happy Navaraatri’  Navratri-The season of love… This godness(Durga,Sarswati,mahakali) Keeps you Happy And destroy Your sorrow, This strenth keep away from Adhi,Vyadhi,And upadhi… Happy navratri _~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ Chand ki chandani, Basant ki bahar. Phoolo ki khushbu, Apno ka pyar. Mubarak ho aapko NAVRATRI ka Tyohar. Sada khush rahe aap aur apka Parivar. ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~ devi ke kadam aapke ghar me aayen, aap khushali se nahayen, pareshaniya aapse aankhen churayen, NAVRATRI ki aapko bahut sari shubh kamnayen JAI MATA DI ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

आखिर हम क्यों नहीं बदलते -Change your life in Hindi story

Image
Story by- jai chaurasiya आखिर हम क्यों नहीं बदलते -Change your life in Hindi story Why you should Change your life in Hindi  - एक व्यापारी था जिसके पास उसके अपने पांच ऊँट थे जिन पर सामान लादकर वो शहर शहर घूमता और कारोबार करता था और अपना व्यापार किया करता था | एक बार लौटते हुए रात हो गयी | तो वो रात को आराम करने के लिए एक सराय में रुका और और पेड़ोसे ऊँट को बाँधने की  तैयारी करने लगा | चार ऊँट तो बांध गये लेकिन पांचवे के लिए रस्सी कम पड़ गयी | उसने जब कोई उपाय और नहीं सूझा तो सराय में मालिक से सहायता मांगने की सोची वो सराय के अंदर जा ही रहा था कि उसे गेट के बाहर एक फ़कीर मिला जिसने व्यापारी से पुछा कि ‘तुम कुछ परेशान लग रहे हो बताओ क्या परेशानी है हो सकता है मैं तुम्हारी कुछ मदद कर पाऊं ‘ व्यापारी ने उसे अपनी समस्या बतलाई तो वो बड़े जोर जोर से हसा और फ़कीर ने कहा कि पांचवे ऊँट को भी ठीक उसी तरह बांध दो जिस तरीके से तुमने बाकि के ऊँटो को बांधा है | फकीर के ये कहने पर व्यापारी ने थोडा खीजकर और हैरान होकर कहा लेकिन ‘रस्सी है कन्हा ?” इस पर फ़कीर ने कहा उसे तुम कल्पना की रस्सी से