प्यार की कीमत || Price of love in hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEibTZ5xA_F4Xuw9naVP2V9mFiHOxdWjPEocePXeG-Xn84VkKn7tFr6P9ZjjbBQVw7P9Yhn2om39BvujpmBPURAYaWVS4ihU20rv6w6dLm7MVf16OsvNBz03PCzsVjGw6cj8ZfeOFxwS82JQnQqgMMsjPwRzXu96ieuPXgD2zCJD-gzE9LzrLWYcP2t-Ahgz/s320/blog3.jpg)
Story by- jai chaurasiya प्यार की कीमत! ये आर्टिकल मुझे निकी जी ने भेजा है जिसे उसी प्रकार पोस्ट किया जा रहा है...🙏🙏 ( निकिता सिंह एक लेखिका और शिक्षक है, जो हमारे ब्लॉग में अब से नियमित लेखिका है।) जिंदगी भी कितनी अजीब हो जाती है न, आगे बढ़ने के साथ- साथ मैच्योरिटी तो आ जाती है पर कभी-कभी जीवन में हम बहुत अकेले हो जाते है...! हाय... मैं निकी और इस वेबसाइट पर मैं 1st टाइम मैं 2019 में आई और एक आर्टिकल ने मेरी लाइफ बदल दी, पता नही अब यह वेबसाइट एक्टिव क्यू नही है, इस वेबसाइट में कोई आर्टिकल क्यू पोस्ट नही होते, पर इस बार मैं एक अपना अनुभव साझा करने आई हूं, इस उम्मीद में की ये आर्टिकल पोस्ट हो जाए।। ये आर्टिकल पूरी तरह से मेरे द्वारा लिखित है और मैं कोई लेखिका नही हूं तो किसी प्रकार की त्रुटि को माफ करे । ***प्यार मे धोखा खाने के बाद खुद को सम्भालने के 12 तरीके | जीवन ने बहुत से सबक दिए और उन सबके बाद कुछ बाते है दिल में कहने को। मैंने अपना 8 साल पुराना प्यार खोया, बचपन से 22 साल तक जो एक बेस्ट फ्रेंड रही एक दिन उसकी भी डेड बॉडी सामने थी, कैरियर के जिन सपनो पे लिए दिन-रात मेहनत की वो भ...