Posts

Showing posts from August, 2022

Friendship story in hindi || मित्रता पर कहानी हिंदी में|

Image
Story by- jai chaurasiya दोस्ती इंसान के जीवन में एक बहुत ही खास रिश्ता होता है।  इंसान के पैदा होते ही उसके साथ कई रिश्ते जुड़ जाते हैं।  लेकिन दोस्ती का रिश्ता कोई भी इंसान अपने दम पर बनाता है।  यहां हमने आपके लिए कुछ अच्छी नैतिक कहानियां दोस्ती पर लिखी हैं।  हम आशा करते हैं कि इन दोस्ती की कहानियों को पढ़ने के बाद, आप अच्छा महसूस करेंगे और वास्तव में अपने पुराने दोस्तों को याद करेंगे। 1) Friendship And Wealth (दोस्ती और  धन ) एक गाँव में राम और श्याम नाम के दो दोस्त हुआ करते थे।  राम एक धनी परिवार से था और श्याम एक गरीब परिवार से था।  हैसियत में अंतर के बावजूद दोनों पक्के दोस्त थे।  साथ में स्कूल जाना, खेलना, खाना-पीना, बातें करना।  उनका ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बीता। समय बीतता गया और दोनों बड़े हो गए।  राम ने अपना पारिवारिक व्यवसाय संभाला और श्याम को एक छोटी सी नौकरी मिल गई।  सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ आने के बाद दोनों के लिए पहले की तरह एक-दूसरे के साथ समय बिताना संभव नहीं था।  जब भी मौका मिलता वे जरूर मिलते थे। एक दिन राम को पता चला कि श्याम बीमार है।  वह उससे मिलने उसके घर

Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में |

Image
Story by- jai chaurasiya Love shayari in hindi | लव शायरी हिंदी में | इश्क से खूबसूरत कुछ भी नही..। अगर सिर्फ खूबसूरती से इश्क न हो तो..।। इस दिल को जब रोग ही गर इश्क़ हो तो यारो। दिल घर मे क्या फिर जन्नत में भी नही लगता है।। दीमक खा गई दिल की हर एक हसरत को, ऐसे दिल में भला हम कैसे लाये तुम्हे। यही मुनासिब है हम दोनों के लिए ... तुम भूल जाओ हमे ... हम भूल जाये तुम्हे..।। वक्त कभी एक सा नही रहता यारों.... खुद ही रो पड़ते है औरो को रुलाने वाले..।। आने लगी उसके जिक्र भर से हसी लबों पर,  मतलब तू किसी की मोहब्बत में आ गया है।। 10 QUOTES ON LOVE BY FAMOUS PERSONALITIES IN HINDI मैन भी चाहा तो था संभालना लेकिन। मैं राह की ठोकरों को बड़ा भाया हूँ।। तुम्हे जिस जमाने से है डर... उसी से खेल हूँ कि मर्तबा। वो एक राह रोक भी ले तो , मैं कई रास्ते बना सकता हूँ।। जबसे तुमसे बिछड़ा हूँ,  किसी से मुलाकात नही करता। आज भी तेरे इंतज़ार में, मैं किसी से बात नही करता।। तुम जब आओगी तो खोया हुआ पाओगी मुझे, मेरी तन्हाई में ख्वाबो के सिवा कुछ भी नही। मेरे कमरे को सजाने की तमन्ना है तुम्हे, मेरे कमरे में किताबो के सिव