Heart touching two line status with images in Hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiY_wUR8Et7AfcmZcJ27czQGVxBuQ55apW_A0VYtFT7yoTUh3-jAcwQIDpdCEsuQRf4C9p2aN6ViFRsGe54Q-IgMoj7ZjKA7wA7khRbIYRh4TYfMIQpsWzkLr6fF9SGLoWrteA9wUZiZepV/s320/PicsArt_09-21-01.02.38.jpg)
by- jai chaurasiya Heart touching two line status with images in Hindi ...... तेरी बेवफाई के अंगारों में लिपटी रही है रूह मेरी, मैं इस तरह आग ना होता जो हो जाती तू मेरी!! ----- सोचता हूँ गुलशन मे कांटो के साथ बबूल भी होगे, क्या हुआ अगर उसने बेवफाई की उसके अपने उसूल भी होगे!! ------ -What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya वादा था मुकर गया, नशा था उतर गया, दिल था भर गया, इंसान था बदल गया!! ------+- किस किस से वफ़ा के वादे कर रखे हैं तूने, हर रोज़ एक नया शख्स मुझसे तेरा नाम पूछता है!! ------ इश्क में टूटना भी लाजमी है शायरी के लिये, कलम लिखती तो दफ्तर का बाबू भी ग़ालिब होता!! ------- तेरा नज़रिया मेरे नज़रिये से अलग था, शायद तुझे वक्त गुज़ारना था और मुझे जिन्दगी!! - Love And Time Short Moral Story In Hindi- ------- क्या नाम दू अपनी मोहब्बत को, कि ये तेरे सिवा किसी और से होती नहीं!! ------- कल रात का आलम इस कदर था यारो, उसकी यादो ने मेरी आँखो को सोने ना दिया!! ------- तुझे लेकर मेरा ख्य...