Best Inspirational Story – जब हवा चलती है......
Story by- jai chaurasiya Best Inspirational Story – जब हवा चलती है....... बहुत समय पहले की बात है , आइस्लैंड के उत्तरी छोर पर एक किसान रहता था. उसे अपने खेत में काम करने वालों की बड़ी ज़रुरत रहती थी लेकिन ऐसी खतरनाक जगह जहाँ आये दिन आंधी –तूफ़ान आते रहते हों , कोई काम करने को तैयार नहीं होता था . --> What is life in hindi (जीवन क्या हैं ) by- jai chaurasiya किसान ने एक दिन शहर के अखबार में इश्तहार दिया कि उसे खेत में काम करने वाले एक मजदूर की ज़रुरत है. किसान से मिलने कई लोग आये लेकिन जो भी उस जगह के बारे में सुनता , वो काम करने से मना कर देता. अंत में एक सामान्य कद का पतला -दुबला अधेड़ आदमी किसान के पास पहुंचा . .किसान ने उससे पूछा , “ क्या तुम इन परिस्थितयों में काम कर सकते हो ?” _-> सफलता पाने का एक शानदार तरीका | Inspirational Story In Hindi “ ह्म्म्म , बस जब हवा चलती है तब मैं सोता हूँ .” व्यक्ति ने उत्तर दिया . किसान को उसका उत्तर थोडा अजीब लगा लेकिन उसे कोई और काम करने वाला नहीं मिल रहा था इसलिए उसने व्यक्ति को काम ...