Story by- jai chaurasiya Hindi Love letters - दोस्तो मेरे एक दोस्त ने सवाल किया था प्रपोज कैसा करे तो मैं इसमें अपनी राय देना चाहता हु, अपने प्रेमी (Lover) को प्रपोज करने का सबसे अच्छा तरीका हैं love latter (प्रेम पत्र )...... ये तरीका हैं तो बहुत पुराना लेकिन बहुत कामगर भी.... क्योंकि हम massages ,Email ,what's app के माध्यम से अच्छी तरह से अपनी feeling को बयान नई कर पाते और कई बार इसका उल्टा हो जाता हैं ,और यदि हम love latter देकर प्रपोज करेंगे तो इससे हमें 99% हा मे ही जवाब मिलेगा अगर प्राब्लम ना हुई तो| आज मैं love latter कैसा लिखे ये बतौन्गा...दोस्तो love latter short होना चाहिये उसमें केवल ऐसी बाते होनी चाहिये की सामने वाले को पड़ने मे बोरियत महसूस ना हो| नीचे कुछ love latter लिखे हैं जिनका उपयोग आप्प अपने अनुसार कर सकते हैं और पसंद आये तो comment मे ज़रूर बताये.... Love latter in hindi for GF..... कैसी हो,..... एक बात कहूँ यार मैं जब भी तुम्हे देखता हू तो मुझे ना जाने क्या हो जाता हे पता नहीं कुछ समझ नहीं आता मन भी कहीं नहीं लगता। दिन भर तुम्हारे ह...