Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya
Story by- jai chaurasiya Difference between Love and Attraction||love vs attraction||story by- jai chaurasiya दोस्तों ज़िन्दगी के इस सफर में हम कई लोगो से टकराते है और हैम ये पहचान नही पाते कि हमे उनसे प्यार है या फिर आकर्षण मात्र है। दोस्तों, प्यार और आकर्षण (Love & Attraction) को समझने को लिए मैं दोनों को परिभाषित करता हु जिससे आप को इसे पहचानने में कोई समस्या नही होगी। दोस्तों जहा जरूरत होती है वह प्यार नही होता प्यार का मतलब ही है त्याग (Sacrifice) यदि हम किसी को चाहते है क्योंकि उसकी हमे जरूरत है हम इसे प्यार नही कह सकते। एक लड़का एक खूबसूरत लड़की को देखता है और उसे लगता है कि उसे उस लड़की से प्यार हो गया है और कुछ है छड़ो बाद किसी दूसरी लड़की को देखता है वह भी उसी तरह का एहसास होता है। इसका मतलब ये नही है कि उस लड़के को लड़की से प्यार हो गया है ये केवल आकर्षण है जो कि लड़के को लड़की का look देखके हुई है, आकर्षण एक पल में किसी भी व्यक्ति या वस्तु के लिए हो सकता है और अगर वो व्यक्ति या वस्तु दोबारा न दिख...