Posts

Showing posts from February, 2018

आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं !

Image
Story by- jai chaurasiya आत्महत्या को क्यू कायर्ता कहा जाता हैं ! आत्महत्या कायर्ता होती हैं, कायर व्यक्ति ही आत्महत्या के बारे मे सोचता हैं, और समझदार व्यक्ति समस्या का सामना कर्त्ता हैं| आत्महत्या एक ऐसी चीज है , जो इंसान अपने होश में नहीं करता है । इंसान कभी – कभी बहुत ही परेसान हो जाता है और उसको समझ में कुछ नहीं आता है और वह आत्महत्या कर लेता है । क्या यह सही है...... 😐 ? मेरे अनुसार तो यह बिलकुल भी सही नहीं है , मानव जीवन में अगर आप को सुख और दुःख दोनों का अनुभव न हो तो आप बोर हो जावोगे और जीवन जीने का मजा ख़तम हो जाता है । हम सब लोग परेशानी से आत्महत्या करने के बारे में सोच लेते है , क्या आप को पता होता है अगर आप ने ऐसा कर लिया तो सिर्फ आप अपने आप को नहीं मारते हो बल्कि अपने साथ आप कई और लोगो को जिन्दा मार देते हो । आत्महत्या किसी भी समस्या का समाधान नही हैं ,हम आत्महत्या करते हैं तो अपनी कायर्ता का परिचय देते हैं !  STRUGGLES OF LIFE (जीवन के संघर्ष) – A MOTIVATIONAL STORY IN HINDI   आज कल के लड़के और लड़किया भी बहुत ज्यादा ऐसा कर रहे है , अगर किस